अवधेश भदोरिया चंबल //
पुलिस अधीक्षक मनोज सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरे भिण्ड के द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब के धरपकड अभियान के तहत एसडीओपी अटेर सुरेन्द्र सिह तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी पावई उनि सुधाकर सिह तोमर को दिनांक 31.05.21 को दौराने इलाका भ्रमण मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिंतामन भदौरिया निवासी ग्राम ईंगुरी के कुए से थोङी दूरी पर खांद में शराब की पेटिंया को खपाने की फिराक मे बैठा है उक्त सूचना पर से घेराबंदी कर उम्मेद सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र घनश्याम सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिलावली थाना नगरा जिला मुरैना हाल ग्राम ईंगुरी थाना पावई जिला भिण्ड को घेरकर पकडा जिसके कब्जे से 10 पेटी जिसकी कीमत लगभग 47400 रू है । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ जारी है । ओऱ भी अबैध शराब तस्करो का खुलासा होना संभव है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पावई सुधाकर सिह तोमर सउनि मुकेश कुमार आर0 1096 अनिल तोमर आर0 85 वासुदेव आर0 585 हरजेन्द्र रावत आर0 11 अजय सिकरवार आर0 1001 पुष्पेन्द्र शर्मा आर0 864 विवेकानन्द शर्मा आर0 680 रवि कुमार आर0 1090 लोकेश कुमार प्र0आर0 चालक सुरेन्द्र सिह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें