औरैया //भीड़भाड़ वाली जगह से चोर ने गाड़ी से किया बैग पर सीसीटीवी में हुआ कैद

 औरैया ब्रेकिंग--- 

रिपोर्ट-- अनुराग सेंगर चाणक्य न्यूज़ इंडिया ब्यूरो हेड औरैया 


औरैया अमूल दूध डेरी संचालकों की गाड़ी उड़ाए 2लाख पच्चीस हजार पांच रुपयों के बैग डेरी संचालक डेरी के लिए खरीदने लगे थे।इन्वर्टर की बैट्री गाड़ी से बैग उड़ाते चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद पुलिस ने किया मामला दर्ज चोर की तलाश में जुटी पुलिस औरैया बिधूना कोतवाली के दिवियापुर तिराहे की घटना

जी हां पूरा मामला है ।औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के दिवियापुर तिराहे का जहां से एक गाड़ी बैगन आर से एक चोर द्वारा रुपयों से भरा बैग पार कर दिया गया।

सुभाष ,श्याम कुमार एव जय प्रकाश यही तीनो लोग अमूल दूध देरी का संचालन करते हैं।सुभाष श्याम कुमार एव जय प्रकाश ने डेरी का आया पैसा सेंट्रल बैंक से निकाल कर बिधूना दिवियापुर तिराहे पर सुभाष द्वारा अपने एनबर्टर की बैटरी खरीदने के लिए गाड़ी खड़ी करके बैटरी लेने दुकान पर गए और बैटरी ले आकर अपमी डिग्गी में रख दी और पैसे देने के लिए दुकान के अन्दर चले गए लेकिन गाड़ी लॉक करना भूल गए तभी एक अज्ञात युवक के द्वारा गाड़ी खोल कर पैसों से भरे वेग को निकाल कर फरार हो गया पैसे निकालते समय सीसीटीवी में कैद हो गया।सुभाष का पैसा बच गया सुभाष बैटरी का पेमेंट करने के लिए अपना बैग निकाल लिया था।लेकिन श्याम कुमार एव जय प्रकाश का दो लाख पच्चीस हजार रुपया बैगों में था । जो चोर द्वारा पार कर दिया गया।


जय प्रकाश द्वारा कोतवाली में घटना की जानकारी दी गई ।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर सीसीटीवी एव अन्य कुछ साक्ष्य मिले उसके आधार पुलिस जल्द ही खुलाशे कि बात कर रही है।

 










राजस्थान परिवहन निगम केंद्रीय कार्यशाला की कार्यकारिणी घोषित

 राजस्थान परिवहन निगम केंद्रीय कार्यशाला की कार्यकारिणी घोषित


 अजमेर की केंद्रीय कार्यशाला की आज घोषणा की गई जिसमें 

अध्यक्ष पद के महेश राव 

सचिव विशन कुमार ,लक्ष्मीकांत चौहान उपाध्यक्ष, नवीन शर्मा उपाध्यक्ष ,रश्मि उपाध्यक्ष ,मुकेश कुमार वर्मा वित्त मंत्री. योगेश गॉड सह सचिव. सुरेश चंद प्रचार मंत्री 

बहादुर सिंह शांति देवी सुनीता रावत विमल चौहान संगठन मंत्री चुने गए



जोधपुर // मानसून की पहली ही बारिश से हालात हुए विकट ..


जोधपुर

रिपोर्टर दीपक सिंह निर्वाण 


हर वर्ष राजस्थान सरकार व नगर निगम जोधपुर सीवरेज, नालों और ड्रैनेज की समुचित व्यवस्था के लिये लाखों रूपये खर्च करने के बाद  भी पहली मानसून की बारिश  होने से हालात बद से बदत्तर हो चुके शहर विधान सभा क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाले गोलनाड़ी ( उम्मैद चौक  ) क्षैत्र के हालात दैनिक भारतीय जनयुग को यहां के निवासी  पत्रकार भंवर दिलीप सिंह चौहान ने बताये।




मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन को करें मजबूत: सुरेश रावत

 मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन को करें मजबूत: सुरेश रावत


भाजपा के पुष्कर विधायक रावत ने कहा कि, मंडल पदाधिकारी पार्टी की रीढ़ होते हैं। वे धरातल पर काम कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम करें। सुरेश रावत ने शुक्रवार को सराधना व खोड़ा गणेश मंडल की बैठकों को संबोधित किया। बैठक में पहुंचने पर पदाधिकारियों ने विधायक रावत का अभिनंदन किया।


दीप प्रज्वलन और राष्ट्र गीत से बैठक प्रारंभ की व राष्ट्र गान से समाप्त। साथ ही इस कोरोना कालखण्ड में हुए दिवंगतों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


कच्छावा गार्डन तबीजी व पालरा शिव मंदिर में विधायक रावत ने मंडलों के पदाधिकारियों व सदस्यो को आह्वान किया कि, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जरूर सुने और दूसरे लोगों को भी मन की बात सुनने के लिए प्रेरित करें। बूथ प्रमुख व शक्ति केंद्र प्रमुख के साथ मंडल पदाधिकारी निरंतर बैठक करें। अपने अपने बूथ का विश्लेषण कर बूथों को मजबूत करें। बूथ में रहने वाले आम लोगों के साथ भी पदाधिकारियों का विशेष रूप से जुड़ा होना चाहिए।


भाजपा संगठनात्मक रूप से बेहद मजबूत होना चाहती है। रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं जिनमें दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला गैस योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, श्रमिक कार्ड योजना आदि अनेकों सभी योजनाओं के साथ ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रयासों से कराए गए ऐतिहासिक कामों को घर-घर तक पहुंचा कर क्षेत्रवासियों को जागृत करने की अपील की। साथ ही मंडलों में हुए संगठनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।


निचले स्तर तक सहायता पहुंचे : रावत


पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत गोडियावास, नारेली, सोमलपुर व हटूंडी के गांवों के 430 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित किए।


ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए कार्यक्रम


गोडियावास पंचायत में वृक्ष लगाकर सघन वृक्षारोपण की अपील की और कहा कि जिस प्रकार चुंबक लौहे को आकर्षित करती है वैसे ही अधिक मात्रा में लगे पेड बारिश को आकर्षित करते हैं। इसलिए प्राणवायु के साथ ही पेयजलापूर्ति के लिए भी वृक्षारोपण अत्यावश्यक है।


*ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि, जनसेवा व विकास में कभी भेदभाव नहीं किया सभी गांव क्षेत्र व वर्ग को सदैव समान मानकर सेवा की है तकलीफ की हर घड़ी में क्षेत्र वासियों के साथ खड़ा मिलूंगा मेरा प्रयास यही कि क्षेत्र के निचले स्तर के लोगों तक सहायता पहुंचा सकूं।


सभी कार्यक्रमों में विधायक रावत के साथ प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह व त्रिलोक नामा, जिला वरिष्ठ पदाधिकारी भैरू गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य श्योजीराम आदि साथ थे एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में सरपंच, वार्ड पंच, गांव के समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  






मेरे गुरू देव श्री गणेश जी का आशीर्वाद आप पर मुझ पर बना रहे सभी को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ ।जय श्री गणेश

 मेरे गुरू देव श्री गणेश जी  का आशीर्वाद आप पर मुझ पर बना रहे सभी को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ ।जय श्री गणेश



कुशलगढ़ नगर वासियों की समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क कारगर सिद्ध होगी *बबलू भाई मईडा

हमारे बोर्ड ने पहली  जनता के हितों के लिए हेल्प डेस्क नितेश बैरागी

ललित गोलेछाब्यूरो चीफ बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट

आजादी के बाद पहली बार नगर पालिका में जन समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया

हेल्प डेस्क एक समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया जहां  उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार ने कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए नगर पालिका बोर्ड द्वारा एक सार्थक प्रयास इसके लिए मैं धन्यवाद दूंगा जनता की समस्याओं का समाधान समय पर हो यह प्रयास हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जा रहा है

नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा कहां की आम जनता की सुविधाओं को पालिका संबंधित कार्य के लिए लोगों की शिकायत निवारण व्यवस्था के तहत हेल्प डेक्स की शुरुआत की जा रही हैं जो जनता समस्याओं का निवारण समय पर किया जाएगा और   आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई है ताकि आमजन को समस्याओं का समाधान के लिए समय व्यर्थ न करना पड़े एवं नहीं उन्हें कोई परेशानी हो

नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार नगर पालिका में हेल्प डेक्स प्रारंभ की गई जिसका मोबाइल नंबर 02965 2752 22 के नंबर रहेंगे पालिका से संबंधित कोई समस्या बिजली पानी   सर्वेशलाइन अमृत मवेशियों अन्य अधिसूचना व्यक्तिगत उपस्थित होकर दर्ज कराई जा सकती है या आवश्यक नहीं होने पर हेल्प डेक्स के नंबर पर सूचित किया जा सकता है इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी

संबंधित व्यक्ति का फोन आने पर सूचनाओं को रजिस्टर में दर्ज करेगा वह संबंधित विभाग को सूचित कर समस्या का समाधान कराएं के साथ समस्याएं बताने वाले को निस्तारण की सूचना  देने का प्रयास किया जाएगा बैरागी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पालिका के परिसर में एक लिस्ट अंकित की जाएगी पालिका संबंधित कौन सा कार्य कितने दिन में किया जाएगा जिससे व्यक्ति को अपनी समस्याओं को लेकर पालिका के चक्कर में ना लगाना पड़े वह आने वाले व्यक्तियों यह समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेक्स में नियुक्त कर्मचारी जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करेगी 

इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबरिया ने कहा कि पालिका द्वारा जनता के हितों के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान समय पर होगा जिससे आमजन को राहत मिलेगी




पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त किया है तहसीलदार नितिन मैंरावत अभियंता रेशल सिंह कनिष्ठ अभियंता संजय  भावसार पार्षद दिनेश परिहार राखी बरजोड़ राहुल भोई सारिका टेलर दिलीप टेलर महेंद्र शाह राहुल सोनी संजय चौहान जितेंद्र आहारी महावीर कोठारी जोशना बेन पंड्या कुतुबुद्दीन बोहरा साफिया कौशर नरेश    गादिया महेंद्र परमार आशीष चोपड़ा दीपेश पंचाल शंकरलाल भाई पहलाद सिंह राठौड़ हरेंद्र सिंह भाटी देवेंद्र त्रिवेदी*आदि उपस्थित थे

हेल्पडेक्स रूम का उद्घाटन फीता काटकर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई ने किया




ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा राजस्थान

चाणक्य न्यूज़ इंडिया live T.V//ब्रेकिंग -देश दुनिया की इस वक़्त की बड़ी खबर

ग्राम रोजगार सेवक निकला दंबग बालू खनन माफिया

 दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत शिव पुर बैरागी ब्लाक विशेश्वरगंज तहशील पयागपुर जनपद बहराइच का है जहां पर चन्दप्रकाश पुत्र भगवान दास शिव पुर बैरागी का निवासी है जो ग्राम रोजगार सेवक है और बहुत ही दबंग प्रवृत्ति का आदमी है जो कि अपनी दबंगई के बल बूते पर सरकारी जमीन गाटा संख्या1916पर जहां पर अबैध बालू खनन कर रहा है जिससे सरकारी पैसे से बना सचिवालय कभी भी गिर सकता है लेकिन जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से कभी तक नहीं जागे अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद क्या कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाती है 



वीरपुर - श्योपुर //हथियार धारी बदमाशों ने जंगल में मचाया उत्पाद

 जिला संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

वीरपुर - श्योपुर


मामला वन परीक्षेत्र वीरपुर की बीट इमलिया के कक्ष क्रमांक 681 का है जहां जेसीबी मशीन से काम कर रहे युवक की हथियार लेस 7 लोगों ने मार-पीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दे डाली बदमाशों ने जेसीबी चालक को अपने कब्जे में कर उसका मोबाइल छीन लिया हथियार लैस बदमाशों ने जेसीबी चालक के मोबाइल से फोन लगाया जेसीबी के मालिक को, तब जाकर पता चला घटना रविवार शाम  4:00 बजे की है, फॉरेस्ट विभाग की टीम और पुलिस दल बल के साथ बदमाशों की तलाश में जंगल में घूम रहें है, अभी अज्ञात बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है, सूत्रों की माने तो कुछ और थानों की पुलिस भी आ सकती है  









बालोतरा नगरपरिषद मे भारी अनियमितताओं के मामलों में नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष की चुप्पी पर लग रहे आरोप प्रत्यारोप।

 बालोतरा नगरपरिषद मे भारी अनियमितताओं के मामलों में नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष की चुप्पी पर लग रहे आरोप प्रत्यारोप।


बालोतरा नगरपरिषद में भारी अनियमितताओं के आरोप प्रत्यारोप के चलते नगरपरिषद बोर्ड में विपक्ष की भूमिका पर लग रहे सवालिया निशान नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी सहित नगरपरिषद बोर्ड के जनप्रतिनिधियों की इस मामले में साधी गई  चुप्पी के कारण विपक्ष पर लग रहे सवालिया निशान नगरपरिषद में हो रही भारी अनियमितताओं का विरोध करने की बजाय विपक्ष की आंखें मूंदकर सहयोग करने की भूमिका ज्यादा नजर आ रही है। बालोतरा नगरपरिषद में जारी अनियमितताओं की शिकायतों को रोकने के मामलों में विरोध की बजाय विपक्ष की चुप्पी बनी संदिग्ध विपक्ष की भूमिका पर लग रहे कई सवालिया निशान बालोतरा नगरपरिषद की भूमि और विकास शाखा, पट्टा शाखाओं सहित कई शाखाओं में अनियमितताओं का दिनों-दिन बढते बोलबाला के आरोपों के बावजूद विपक्ष नें चुप्पी साध रखी है। बालोतरा नगरपरिषद में अनियमितताओं को रोकने के लिए विपक्ष भी नहीं कर रहा अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन जबकि विपक्ष का यह दायित्व बनता है 

बालोतरा नगरपरिषद में अनियमितताओं को रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का ईमानदारी से करे निर्वहन तो अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के मामलों में कुछ हद तक लग सकती है लगाम नगरपरिषद में विपक्ष नें भी अपनी भूमिका का निर्वहन करने की बजाय अनियमितताओं के मामलों में चुप्पी साधकर विपक्ष भी संदिग्ध भूमिका में सवालों के घेरे में नजर आ रहा है।

बालोतरा नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष की कार्यप्रणाली पर आम आदमी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। नगरपरिषद में आमजन अपने निजी कार्यो के लिए हमेशा इधर उधर भटकता नजर आ रहा है । नगरपरिषद की इस तरह की कार्यप्रणाली से आम आदमी हो रहा परेशान नगरपरिषद अधिकारी,जनप्रतिनिधि या कार्मिक कोई भी आम आदमी की नहीं कर रहा सुनवाई जिसके कारण आम आदमी की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान।


बालोतरा नगरपरिषद की करोड़ों रुपए की सम्पत्ति पर भी भू-माफियाओं की बुरी नजर भूमाफियाओं नें नगरपरिषद की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द कर पक्की दीवारों का किया निर्माण नगरपरिषद सम्पत्ति को  हड़पने के षड्यंत्रो को रोकने के लिए नगरपरिषद नें आज तक नहीं की कोई ठोस कार्यवाही।बालोतरा नगरपरिषद की बेशकीमती करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति जिस पर नगरपरिषद संपत्ति के बोर्ड भी खुद नगरपरिषद द्वारा लगाए गए थे उन बोर्डों को सफेदपोश भूमाफियाओं नें खुर्दबुर्द कर अवैध रुप से  चारदीवारी का  करवाया निर्माण।

बालोतरा के बीपीएल क्वार्टरों के पास मुख्य मार्ग पर है नगरपरिषद की बेशकीमती भूमि जिसके खसरें का राजस्व रिकॉर्ड में भी नगरपरिषद के नाम इंद्राज होने के बावजूद नगरपरिषद की सम्पत्ति को किया जा रहा खुर्दबुर्द नगरपरिषद की संपत्ति कहां गई? इस प्रश्न का कोई संतोषजनक जवाब किसी के पास नहीं है भूमाफियाओं नें नगरपरिषद की बेशकीमती इस भूमि को हड़प लिया या आसमान निगल गया यह जांच का विषय है।

नगरपरिषद संपत्ति पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों को कौन दे रहा संरक्षण? किसके संरक्षण में बेशकीमती नगरपरिषद की संपत्ति को हड़पने का रचाया था रहा षड्यंत्र? यह है जांच का विषय इस मामले का पटाक्षेप करने का किया जाएगा प्रयास इसी कड़ी में पूर्व नगरपरिषद पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मांगीलाल सांखला नें नगरपरिषद द्वारा नियमों को ताक में रखकर आवासीय क्षेत्र के लिए आरक्षित भूमि पर व्यवसायिक पट्टे जारी करने सहित कई मामलों में नगरपरिषद अधिकारियों कार्मिकों व सभापति पर लगाए गंभीर आरोप 

नगरपरिषद संपत्ति को हड़पने वाले सफेदपोशों के चेहरों पर लगे नकाब हटाने का होगा प्रयास?

ज्ञातव्य रहे नगरपरिषद द्वारा गत दिनों एक गरीब महिला के रहवासीय मकान को अतिक्रमण हटाने के नाम पर किया था ध्वस्त गरीब की झोपड़ी पर पीला पंजा चलता है तो दूसरी और नगरपरिषद की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने वाले माफियाओं को कौन दे रहा संरक्षण।

बालोतरा नगरपरिषद के कार्यकलापों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करे जांच तो कई संदिग्ध मामलों का होगा पर्दाफाश खसरा नंबर 285 नगरपरिषद की बेशकीमती करोड़ों रुपयों की भूमि पर भूमाफियों नें चारदीवारी बनवा कर किया कब्जा नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी, सहित नगरपरिषद अधिकारी इस मामले में आंखों पर पट्टी बांध रखी है।

नगरपरिषद की संपत्ति पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रुपए की भूमि को हड़पने के मामले में अवगत अधिकारीयों जनप्रतिनिधियों को जागरूक लोगों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराने पर  अधिकारी इस संबंध में लिखित शिकायत का कर रहे इंतजार बालोतरा नगरपरिषद में अमीर गरीब और भूमाफियाओं के लिए अलग-अलग मापदंड अपनाया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत गत सप्ताह एक गरीब महिला के आवासीय मकान को बगैर कोई कारण बताए जेसीबी मशीन से नगरपरिषद ने धव्स्त कर उस गरीब को बेघर कर दिया तो दूसरी और नगरपरिषद की संपत्ति को भूमाफियाओं की भेट चढ़ाया जा रहा है।

नगरपरिषद की बेशकीमती खसरा नंबर 285 की भूमि पर भूमाफियाओं को नगरपरिषद नें खसरा नंबर 286 के नाम इंद्राज कर पट्टे जारी करनें के सम्बन्ध में आम आदमी की जुबान पर समाचार सुर्खियों में है।

ज्ञातव्य रहे खसरा नं. 285 पर भूमाफियाओं द्वारा बनाई जा रही चारदीवारी की भूमि पर खुद नगरपरिषद द्वारा यह नगरपरिषद की संपत्ति है के बड़े-बड़े बोर्ड लगवाए गए थे नगरपरिषद संपत्ति के बोर्ड़  खुर्दबुर्द कर पक्की दीवारों का निर्माण किया जा रहा है।

इस मामले में भूमाफियाओं को कई सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण मिला हुआ बताया जा रहा है।

नगरपरिषद बेशकीमती भूमि संपत्ति पर खसरा नंबर 286 के अगर नगरपरिषद नें पट्टे जारी कर दिए तो प्रश्न यह उठता है कि यह भूमि खसरा नंबर 286 की है तो नगरपरिषद संपत्ति की भूमि खसरा नंबर 285 कहां गायब हो गई ? सवाल यह भी बनता है कि नगरपरिषद की बेशकीमती करोड़ों रुपयों की भूमि को जमीन निगल गई या आसमान खा गया?




अशरफ मारोठी

बाडमेर जिला ब्यूरो हेड

अजमेर // बासक बाबा धाम पर मनाया पाँचवा स्थापना दिवस, विश्व कल्याण के लिए किया यज्ञ


अजमेर (हीरालाल नील) 

नसीराबाद के निकटवर्ती कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम पर आज स्थापना दिवस मनाया गया। पं डित दिनेश दाधीच के सानिध्य में बाबा के परिसर में विश्व कल्याण व कोरोना महामारी से बचाव के लिए यज्ञ किया गया। धाम के उपासक रंजीत पापडिया ने बताया कि हमारे भारत देश में पिछले वर्ष से अभी तक कोरोना महामारी के कारण बहुत दिक्कत व परेशानी आई है जिसके समाधान के लिए आज बाबा धाम पर स्थापना दिवस पर कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए विश्वकल्याण के लिए यज्ञ किया गया। उसके पश्चात प्रसादी की गई जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया  














अजमेर .//सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना महिला स्वावलंबन के लिए अभिनव प्रयोग

 

अजमेर  ( हीरालाल नील) 

लायंस क्लब अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित लायंस भवन में महिला स्वावलंबन के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा, लायन अरविंद चतुर ने किया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि महिलाओं, बालिकाओं , विधवाओं आदि के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई । जिसमे अनुभवी महिला प्रशिक्षक द्वारा सिलाई सिखाई जाएगी । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल ने बताया कि महिलाओं को आत्म स्वावलंबन बनाने के लिए उन्हें रोजगार दिलाने के लिए , अतिरिक्त आमदनी प्राप्ति के लिए ये प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है । जहां इच्छुक अभियार्थी लायंस भवन में उपलब्ध फार्म भरकर चाही गई जानकारी देकर  प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है । उद्धघाटन के अवसर पर  आबूरोड से पधारी लायन मनीषा शर्मा, सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी, क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन, क्लब कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन अंजू गोयल, लायन नरपतराज भंडारी सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे । प्रशिक्षण केंद्र के बारे मे अधिक जानकारी के लिए संयोजक लायन एम के रॉय से सपर्क कर सकते है ।    







बूढ़ी मां को संजीवनी देकर बचाई जान चौकी प्रभारी रोडवेज मोहम्मद सुफियान खान ने दिखाई नेक दिली


कैंसर पीड़ित मां के गायब हुए बैग व दवाओं सहित  कीमती सामानों को त्वरित रूप से बरामद कर लौटआया


कैंसर के रोग से पीड़ित मां को लेकर इलाज के लिए आजमगढ़ से आए बेटे विशाल ने जब वाराणसी के लहरतारा स्थित कैंसर हॉस्पिटल से कैंट के लिए रवाना हुआ तो जल्दबाजी में ही ऑटो में ही उसके बैग छूट गए जिसमें कीमती दवाओं सहित कीमती अन्य समाना मौजूद थे आनन-फानन में अपनी बूढ़ी मां के साथ बेटे विशाल ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप रोडवेज चौकी पर जाकर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान खान ने अपने सहयोगी एसआई अनंत कुमार मिश्र के साथ कैमरे के  फुटेज  के सहयोग से  ऑटो में  बैग को बरामद कर ली जिसको बूढ़ी मां व उसके बेटे को लौट आया जिसके बाद बेटे विशाल यादव ने वाराणसी पुलिस की काफी प्रशंसा की

इस दरियादिली वह अपने कर्तव्य निष्ठा को लेकर मोहम्मद सुफियान खान क्षेत्र में चर्चा के विषय बने      






वृंदावन सुनरख बांगर श्री श्यामाचरण कॉलोनी मैं संत श्री जय किशन दास के आश्रम जमुना धाम में जगराम भारतीय द्वारा वृक्षारोपण किया गया


श्री श्यामाचरण कॉलोनी के अंदर संत श्री जय किशन दास महाराज के आश्रम में जगराम भारतीय द्वारा वृक्षारोपण का कार्य श्यामाचरण कॉलोनी के डायरेक्टर विद्यासागर राय ,व उनके सहयोगी ठाकुर राजपाल सिंह ,विक्रम पटेल, राजेश ,गंगाराम व,संस्था के कार्यकर्ताओं ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्य संत जय किशन दास महाराज जी के आश्रम में किया गया








मथुरा वृंदावन से रामगोपाल ब्यूरो हेड की रिपोर्ट

इटावा //युवक-युवती का शव नीम के पेड़ पर झूलता मिला

 युवक-युवती का शव नीम के पेड़ पर झूलता मिला



इटावा उदी थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़िया गुलाब सिंह मैं आज सुबह नीम के पेड़ पर प्रेमी जोड़ों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय संबंधित थाना पुलिस को दी सूचना लगते ही  मौके पर पहुंची थाना बढ़पुरा पुलिस एसपी सिटी प्रशांत कुमार,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह, इकदिल थाना प्रभारी जीवाराम यादव,कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे।जांच के बाद दोनों शवों को पेड़ से उतरवाया गया।मौके पर बढ़पुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया गया।फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।









इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

बाँदा में अज्ञात कारणो के चलते 16 वर्षीय लड़की ने 315 बोर के तमंचे से पेट मे मारी गोली

 बांदा ब्रेकिंग न्यूज़ -  बाँदा में अज्ञात कारणो के चलते 16 वर्षीय  लड़की ने 315 बोर के तमंचे से पेट मे मारी गोली


लड़की को जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने कानपुर किया रेफर लड़की की हालत हुई  गंभीर


मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के झझरी पुरवा का!










नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

नजीबाबाद //ईदुल जुहा पर खुले में ना करें जानवरों की कुर्बानी : शहर इमाम थाने में शांति समिति की बैठक

 चाणक्य न्यूज़ इंडिया व प्रतीक चिन्ह से मुरादाबाद बिजनौर मंडल हैड मोहम्मद काशिफ शेख की रिपोर्ट



नजीबाबाद  । आगामी त्यौहार ईदुल अज्हा के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी से त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई । शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मौ . ईशा ने कहा कि जानवरों की कुर्बानी खुले में ना करकेपर्दे में कुर्बानी करें । जानवरों के अवशेष को खुले में ना डालें , उन्हें गड्ढा खोदकर दबा दे । हर वर्ष की तरह इस बार भी आपस में मिलजुल कर प्रेम के साथ त्यौहार मनाएं । थाना प्रभारी दिनेश गौड़ ने कहा कि ईदुल जुहा पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें । कोरोना गाइड लाइन का पालन करें । अगर किसी ने भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । जलालाबाद चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा ने कहा कि ईद उल अजहा के त्यौहार प्रेम व भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक तरीके से मनाए । थाना प्रभारी दिनेश गौड़ की अध्यक्षता एवं कसीम एडवोकेट के संचालन में बैठक में साहनपुर के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी , सपा नेता महमूद कुरैशी उर्फ भोलू , ग्राम प्रधान राहुल , ग्राम प्रधान गफ्फार , डॉ . नरेश , शमशाद , धूम सिंह , शौकीन , फय्याज , नईम टाटा , पूर्व चेयरमैन मौ . याकूब राईन , अख्तर एडवोकेट , महबूब मलिक , हाजी यूसुफ आदि मौजूद रहे ।



राहतगढ़ में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली गई

  राहतगढ़ में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली गई एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला जलाया गया इस मौके पर युवाओं में जबरदस्त जोश एवं भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एडीएम कार्यालय घेराव के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं युवा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री वसीम खान जिला महामंत्री युवा कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार ने हम सभी युवाओं को गुमराह किया और धोखा दिया है पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है ऊपर से महंगाई की मार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों से जीवन यापन करना नामुमकिन सा हो गया है अब केंद्र और प्रदेश से भाजपा सरकार का अंत निश्चित है इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे जिला महामंत्री वसीम खान विजय सिंह लोधी प्रहलाद पटेल भाई लाल मिया फहीम कुरैशी जहीर कुरैशी राहुल गर्ग नंद किशोर भारती असलम मंसूरी रईस कुरैशी नीलेश यादव केशव अहिरवार अबू हुरैरा कुरैशी शोएब कुरैशी कलीम कुरैशी भैरव आठिया लल्ला राय अनिमेष यादव रियाज कुरैशी कासिम कुरैशी शादाब मंसूरी जुबेर मंसूरी विवेक वर्मा गणेश साहू इमरान कुरैशी अकील कुरैशी केके कुरैशी शकील कुरैशी रंजीत अहिरवार शोएब मंसूरी इमरत पटेल भूज्जू अहिरवार एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.....।।।।।




















 चाणक न्यूज़ इंडिया जिला ब्यूरो हेड सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

विजयपुर- श्योपुर // नसे में धुत्त ड्राइवर ने कार को दुकान में घुसाया, दुकानदार घायल,पुलिस ने किया मामला दर्ज

 जिला संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

विजयपुर- श्योपुर


विजयपुर  कस्बे के बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने नसे की हालत में ड्राइवर ने  अनियंत्रित कार को दुकान में घुसा दिया, दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया  , साथ ही  दुकान पर बैठा मालिक घायल हो गया घायल दुकान मालिक युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र विजयपुर में भर्ती करवाया गया है गनीमत यह रही के दुकान पर ग्राहक ना होने से कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई  पुलिस ने घायल दुकान मालिक की रिपोर्ट पर से कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर  लिया है  घटना रविवार शाम 04 बजे विजयपुर बस स्टैंड शराब ठेके के सामने की है जहा पर किराना की दुकान में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे दुकान में  लाखों रुपये  का नुकसान  हो गया है साथ ही दुकान मालिक को गंभीर चोट आई है मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि आबेश खान पुत्र श्री इशाक मोहम्मद निवासी बार्ड नंबर 11 कोठारी मोहल्ला विजयपुर रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठा था तभी दोपहर 4 बजे बस स्टैंड नगर परिषद की तरफ से एक कार क्रमांक एम पी 07 सी इच 8597 के चालक गोलू बाथम निवासी भोई मोहल्ला विजयपुर द्वारा नशे की हालत में तेज रफ्तार में लेकर आया और बस स्टैंड पर स्थित किराने की दुकान में घुसा दी जिससे आवेश खान गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक कार को लेकर फरार हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर मे भर्ती करावाया है पुलिस ने घायल दुकान मालिक की रिपोर्ट पर से कार चालक के खिलाफ आई पी सी धारा 279 , 337 का मामला दर्ज कर लिया है।     









पन्ना देवेंद्र नगर//आंगनवाड़ी वार्ड नं 13 देवेन्द्रनगर केन्द्र का परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

  

आननफानन के घर के सामने खोला था कार्यकर्ता ने आगनवाडी केन्द्र 


अधिकारियों ने एक सप्ताह के अन्दर हरिजन बस्ती में केन्द्र स्थापित करने  के दिये निर्देश


देवेन्द्रनगर -  महिला एवं वाल विकास ग्रामीण पन्ना  के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र 13 की कार्यकर्ता उमा पाठक की अनिमितताओं को लेकर समाचार पत्रों

की सुर्खियों में रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी सुराल में रहकर केन्द्र का संचालन करने के मामले में समाचार पत्रों के माध्यम से खूब सुर्खियां बटोरी मामला जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान मैं लाया गया  जिससे जिले के अधिकारियों ने उक्त खवर को संज्ञान में लेते हुये संबधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये थे जिसमें आंगवाड़ी केंद्र 13 देवेन्द्रनगर का परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा एवं पर्यवेक्षक करुणा अवस्थी जी ने निरीक्षण किया  निरीक्षण में समाचार पत्रों की खबर सच सावित हुई 

कई वर्षों से मुख्यालय छोड़ कर  मनमाने तरीके से नौकरी करना विभाग के अधिकारियों को असत्य एवं गुमराह करने वाली जानकारी  मुख्यालय के वाहर से देना मायके वाले परिजनों के घर में एवं जिम्मेदारी  में केन्द्र का संचालन करती पाई गई । जिसको लेकर अधिकारियों ने कार्यकर्ता उमा पाठक एवं सहायिका जानकी विश्वकर्मा की उपस्थित में निरीक्षण किया कार्यकर्ता एवं वार्ड नं 13 के रहवासियों के समक्ष गवहन पंचनामा  हस्त लिखित कथन लिये गये।

कार्यकर्ता उमा पाठक के द्वाराअपने दायित्वों के निर्वाहन ना करने पर जवाब देने को निर्देशित किया एवं वार्ड के हरिजन वस्ती में एक सप्ताह के अन्दर आंगनवाड़ी स्थपित करने के मौखिक निर्देश दिए है निर्देशो का निर्धारित समय सीमा में पालन ना करने पर कार्यकर्ता के विरुद्ध विभगीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।











चाणक्य न्यूज़ इंडिया पन्ना से सह संपादक जितेंद्र पांडे की रिपोर्ट

प्रभारी मंत्री का कसरावद जयस्तंभ पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत

 प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल 17 और 18 जुलाई को खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खरगोन जाते वक्त कसरावद जय स्तंभ चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला एवं आतिशबाजी कर मंत्री जी के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया हालांकि मंत्री जी अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी स्वागत करने वालों में राजेश जी बडोले श्री जितेंद्र आर्य महेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष पवन पाटीदार सुरेंद्र पचोटिया मितेश पाटीदार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

प्रभारी मंत्री श्री पटेल को प्रातः 10ः30 बजे भूतपूर्व सांसद श्री रामेश्वर पाटीदार के निवास खरगोन पहुंचना था लेकिन शाम 6:00 बजे। मंत्री जी कसरावद ही पहुंच पाए थे

शायद इसलिए मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को बहुत कम समय दिया पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी कि शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए  मंत्री जी काफी जल्दी में थे इसलिए उन्होंने दिन भर से इंतजार कर रहे पत्रकारों को सवाल करने का मौका भी नहीं दिया  मंत्री जी ने खरगोन जिले में सुशासन लाने की बात कर प्रशासनिक फेरबदल की ओर संकेत जरूर दिया है

देखना है प्रभारी मंत्री के दौरे के बाद खरगोन के प्रशासनिक ढांचे में किस तरह से बदलाव कर सुशासन लाया जाएगा










इंदौर //माननीय राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन दिग्विजय सिंह जी कांग्रेस नेता विजेंद्र कल्लू यादव वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा

 हीरा सिंह ठाकुर इंदौर मध्य प्रदेश*.                      


 माननीय राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन दिग्विजय सिंह जी कांग्रेस नेता विजेंद्र कल्लू यादव वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा निजी निवास पर माताजी की शोक संवेदनाएं प्रकट की l.                                           इंदौर विधानसभा एक वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा कांग्रेसी नेता विजेंद्र कल्लू यादव के निजी निवास पर माताजी की श्रद्धांजलि और संवेदनाएं प्रकट की इस मौके पर विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अश्विन जोशी, दीपू यादव,  के साथ में माननीय दिग्विजय सिंह के साथ में विजेंद्र कल्लू यादव की माता जी को श्रद्धांजलि दी l.                                दिग्विजय सिंह इंदौर कार्यक्रम के दौरान कहा गया इंदौर विधानसभा एक और वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेसी नेता का  बहुत मजबूत ( गढ़ ) देखा गया चुकी इंदौर विधानसभा एक विधायक संजय शुक्ला को सबसे अधिक मत जो कि वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा से ही प्राप्त हुए थे है और आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव में जो भी भागीरथपुरा वार्ड क्रमांक 11 से प्रत्याशी होगा उसे बहुत भारी मतों से विजय होगा l      और इस मौके पर वार्ड कांग्रेस परिवार की ओर से धर्मा ठाकुर, विजय वानखेडे, गोलू ताराचंद यादव, मंडल अध्यक्ष सतीश बोरासी,     भोला वर्मा, दिनेश वर्मा और पूनम सांवरिया आदि लोगों ने विजेंद्र कल्लू यादव जी की माता जी को श्रद्धांजलि दी l








जिला अनूपपुर तहसील कोतमा नगर पालिका बिजुरी वार्ड नंबर 6 ऊर्जा नंगर ए ब्लॉक बना दुर्घटना का कारण सड़क से हो रहे हैं

 जिला अनूपपुर तहसील कोतमा नगर पालिका बिजुरी वार्ड नंबर 6 ऊर्जा नंगर ए ब्लॉक बना दुर्घटना का कारण सड़क से हो रहे हैं लोग परेशान ना शासन ध्यान दे रहा ना प्रशासन ध्यान दे रहा बच्चों के लिए बना सड़क दुर्घटना का कारण 




जिला अनूपपुर ब्यूरो हेड रवि राठौर की रिपोर्ट

बाडमेर //पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर नें नव चयनित आर ए एस अधिकारी का किया सम्मान।


बाडमेर जिले की औद्योगिक नगरी के नाम से देशभर में मशहूर बालोतरा शहर की नेहरू कॉलोनी में आज आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने  नव चयनित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल सिंह को साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित 

इस अवसर पर नवचयनित प्रशासनिक अधिकारी का ललित परिहार ने माला पहनाकर किया स्वागत आयोजित कार्यक्रम में परिहार ने कहा कि नवचयनित प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह नें इस मुकाम तक पहुंचकर बालोतरा शहर का नाम रोशन कर युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा की मिसाल कायम की।


परिहार ने शिक्षित युवाओं को अपने संबोधन में गोपाल सिंह से प्रेरणा लेकर अपनी मंजिल को प्राप्त करने का आव्हान किया। नव चयनित आर ए एस अधिकारी गोपाल सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं कठोर परिश्रम करने से हमें मंजिल अवश्य मिलती है।

शिक्षक फोरम जिला अध्यक्ष परिहार नें कहा कि जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे एकाग्रता से अध्ययन करें एवं निराश नहीं हो।

इस अवसर पर शिक्षक फोरम कोषाध्यक्ष जेआर मकवाना, गोविन्द सिंह, सुरेश कुमार सेन, केसाराम, हनुमान विश्नोई, बीआर गुगरवाल, डॉ रामेश्वरी चौधरी, शिक्षक फोरम के संरक्षक जेठ नाथ गोस्वामी, जीवराज वर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सहित गणमान्य लोगों ने गोपाल सिंह के चयन होने पर खुशी का किया इजहार ।




अशरफ मारोठी

बाडमेर जिला ब्यूरो हेड

विजयपुर - श्योपुरचार दिन से लापता व्यक्ति का नही लगा सुराग परिवार के लोगो ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट

 


विजयपुर - श्योपुर


विजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम मेवरा का रहने बाला ब्यक्ति 14 जुलाई से सुबह 9 बजे से गुमशुदा हो गया है परिवार जन से मिली जानकारी के अनुसार  हरिचरण उर्फ कल्ला शाक्य पिता  छोटे शाक्य उम्र 37 साल निवासी मेवरा जो के विना बताएं अंबेडकर कॉलोनी विजयपुर में स्थित प्लॉट से कहीं चला गया है परिवार के लोगो ने विजयपुर थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज ली गई है  जो किसी व्यक्ति को इसके बारे में कुछ जानकारी मिले तो निम्न नंबर पर संपर्क करें सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा संपर्क सूत्र:-* 9770217469, 8305867359, 9352050664





श्योपुर जिला संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

अजमेर // विश्व सर्प दिवस पर सर्परक्षक ने दुर्लभ कैट स्नेक सहित 3 सांपों को रेस्क्यू किया*

 अजमेर हीरालाल नील

 विश्व सर्प दिवस मनाते हुए मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोफेसर के के शर्मा, सर्परक्षक विजय यादव  तमिलनाडु के वरिष्ठ सर्प विशेषज्ञ सत्यनारायण मूर्ति एवं सीकर के सर्प विशेषज्ञ कैलाश सैनी ने सांपों की सही जानकारियां मानव जीवन तक पहुँचाने के लिए प्रातः 11 बजे एक वेबिनार किया जिसमें सांपों को बचाने और इनसे संबंधित फैले अंधविश्वासों को दूर करने का प्रयास करते हुए आमजन को जागरूक भी किया। 

इसी के साथ सर्परक्षक विजय यादव ने 3 सांपों को भी रेस्क्यू किया जिनमें एक दुर्लभ सांप कॉमन कैट स्नेक शामिल है जो ईदगाह कॉलोनी निवासी ऋषभ अग्रवाल के घर से रेस्क्यू किया इसी प्रकार गुलाब बाड़ी निवासी अरविंद सिसोदिया के घर से एक स्पेक्टिकल कोबरा और फूस की कोठी निवासी निर्मल सिंह के घर में घुसे एक रैट स्नेक को भी सर्परक्षक ने रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास में छोड़ दिया। 



कुशलगढ़ //नगर में जलदाय विभाग द्वारा वितरण जल कम मात्रा में होने से नगरवासी परेशान



कुशलगढ़ नगर मैं पेजल   जलप्रदाय विभाग जल वितरण करता है जहां वर्तमान में नगर में3200 ऊभोक्ता है  प्रति शहरी व्यक्ति को 70 लीटर पानी की आवश्यकता होती है जबकि नगर में आसपास के कुए से वह कलजरिया बांध से पानी विभाग की टंकियों में पहुंचाया जाता है नगर में दो जॉन बांट रहे हैं प्रातः को साय दो बार अलग-अलग भागों में पानी नलों के लिए टंकी के माध्यम सेसप्लाई किया जाता है 8 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली इन टंकियों से पानी सप्लाई नलों में किया जाता है जबकि आबादी के अनुपात में नगर को 15 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है जबकि 8लाख लीटर सप्लाई होता हैऔर जबकि सात लाख लीटर पानी की आवश्यकता है तो ही नगर वासियों को पर्याप्त पानी मिल पाएगा इस संदर्भ में 

नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने पालिका में विभाग के सहायक अभियंता निखिल त्रिवेदी ने बताया कि कलीजारा बांध मैं कुशलगढ़  के लिए25 एमसीएफटी पानी रिजर्व रखा गया है ऐसे में कलिंजरा बांध से मार्च से जून तक पानी कुशलगढ़ बाशिंदों को पीने के लिए सप्लाई किया जाता है कालीजरा बांध में जो पानी की मोटर अस्थाई लगाई गई है ऐसे में पानी परिवहन के दौरान वाटर लेवल कम होने से मोटर को शिफ्टिंग करना पड़ता है अगर स्थाई रूप से मोटर के लिएको बांध के मध्य निर्माण कर मोटर स्थापित की जाए  तो समस्या का समाधान किया जा सकता है यह पाइपलाइन बांध से 20 वर्ष पूर्व पाइप लाइन लगाई गई थी अधिकांश पाइपलाइन आवासी घरों से होती हुई विभाग के टंकी तक पहुंचती है उनका की अतिरिक्त 7लाखलीटर के लिए अतिरिक्त टंकी निर्माण की भी योजना की प्रस्ताव विभाग को भेज दिए गए है

अजमेर  //राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने की मांग

 अजमेर  ( हीरालाल नील  ) 



कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर राजस्थान में समय पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही अधिकाधिक नागरिकों का टीकाकरण हो सके।

    शैलेन्द्र अग्रवाल ने पत्र में आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, राजस्थान को भाजपा शासित राज्यों की अपेक्षा कम मात्रा में वैक्सीन दी जा रही है जिसकी पुष्टि गत ढाई महीने में केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दी गयी वैक्सीन डोज के सरकारी आंकड़ों से ही हो जाती है। जबकि केन्द्र सरकार का कर्तव्य है कि कोरोना की दूसरी लहर में जो राज्य ज्यादा प्रभावित हुए हैं उसी हिसाब से वैक्सीन डोज आवंटित करनी चाहिए।

     शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वेक्सीन की कमी की वजह से राजस्थान में कई बार वेक्सिनेशन का काम रुक चुका है। वहीं वैक्सीन डोज कम मात्रा में उपलब्ध होने के कारण बहुत कम लोगों को ही वेक्सीन लग पाती है व कई घण्टों तक लाइन में खड़े होने के बावजूद टीकाकरण के लिए आये लोगों को निराश लौटना पड़ता है।

    शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए उसके खतरे को कम करने का प्रयास करने के लिए अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु समय पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

कुशलगढ़// भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए निजी कॉलेज के प्रशासक योगेश वत्स को गिरफ्तार किया

 कुशलगढ़ //भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए निजी कॉलेज के प्रशासक योगेश वत्स को गिरफ्तार किया

उदयपुर के महारानी गर्ल्स b.ed कॉलेज कर रही छात्रा से हाजरी और प्रैक्टिकल मैं प्रमोट के लिए लिए मांगी थी रिश्वत


कुशलगढ़ क्षेत्र के भवरकोट रहने वाला अध्यापक सुखराम पुत्र कीड़िया वसुनिया ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग एसीबी को परिवाद दिय था  कीअपनी बहन सुरना b.ed के प्रथम वर्ष प्रैक्टिकल हाजिरी में जीरो उपस्थिति होने की जानकारीदी कॉलेज के प्रशासक ने धमकी देकर कहा था कि तुम्हारा वर्ष बिगड़   जाएगा अगर हाजिरी वह प्रैक्टिकल में अंक चाहिए वह प्रमोट करना है तो ₹20000 रिश्वत देनी होगी अपनी बहन की यह पीड़ा सुनकर भाई सुखराम वसुनिया ने इसकी शिकायत एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक विभाग उदयपुर को दी इसकी पुष्टि होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम एसीबी के एसपी उमेश ओझा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए वसुंधरा कॉलोनी शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी हाल मुकाम महाराजा कंपलेक्स कदर रोड देबारी निवासी योगेश वत्स पुत्र शिव नंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया वह माल की स्थित महारानी गर्ल्स बीएड कॉलेज के प्रशासक हैं सुखराम ने अपनी छोटीबहन सुराना इसी कॉलेज में b.ed की प्रथम वर्ष की छात्रा है वह प्रैक्टिकल और हाजिरी भरने के नाम पर आरोपी योगेश वत्स ने ₹10000 स्थित रुपए लिए जबकि ₹5000 और मांगे पहली बार राशि देते समय एसीबी की पुष्टि कर ली दूसरी किस्त के तौर पर ₹5000 लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश की भूमिका की भी जांच की जा रही है



ललित गोलेछा   राजस्थान

हाथरस //थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 हाथरस


*थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए  ₹205000/- कैश, घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाईकिल (अपाचे व बुलेट मोटरसाइकिल) व अवैध-असलाह कारतूस बरामदः-


पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम हाथरस की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 04 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटे गये ₹205000/- नगद व घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाइकिल (सफेद रंग की अपाचे व काली रंग की बुलेट मोटरसाईकिल) व 04 अवैध तमंचे 315 बोर व 303 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 303 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 303 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।







उपेन्द्र पाल सिंह के साथ (रिपोर्टर)नागेन्द्र ठाकुर की रिपोर्ट

थाना सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 615 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व तस्करी मे प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद-

 ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस"ऑपरेशन प्रहार"

 

*थाना सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 615 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व तस्करी मे प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद-


पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर लौहर्रा रोड बम्बा पुलिया पर चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 615 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व तस्करी मे प्रयुक्त एक मैक्स पिकअप गाड़ी नं0. UP 86 T 8285 बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि हम लोग अवैध गांजा को केरल से मंगाते हैं , कमरे किराए पर लेकर माल को उसमें छिपा कर रखते हैं तथा जनपद हाथरस व आस पास के जनपदों में फुटकर में लोगो को बेच कर लाभ कमाते थे । अभियुक्त गणों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।






उपेन्द्र पाल सिंह के साथ /रिपोर्टर/नागेन्द्र ठाकुर की रिपोर्ट

कबरई कस्बे में कूड़ा निस्तारण के लिए मटेरियल रिकवरी फेसेलटी का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया लोकार्पण।

 महोबा


कबरई

कस्बे में कूड़ा निस्तारण के लिए मटेरियल रिकवरी फेसेलटी का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया लोकार्पण।कूड़े से उपयोगी समान की छटाई के लिए रु 2786000 से कूड़ा निस्तारण ट्रामल मशीन स्थापित की गई है।अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पन्द्रहवें वित्त की धनराशि से जिलाधिकारी महोदय की स्वीकृति से कस्बे के विशालनगर में सिद्धबाबा धाम के पास कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित किया गया है ।नगर का समस्त कूड़े से रीसाइकिल होने वाले वेस्टेज पन्नी,कांच,प्लासिटिक,मिट्टी आदि मशीन की सहायता से अलग कर ली जाएगी।

 तथा इसके बाद बचे अनुपयोगी कूड़े से कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी।अभी तक नगर के बाहर विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर नगर पंचायत द्वारा लगवा दिए जाते थे ,जो भूमि को दूषित करने के साथ ही पन्नी ,प्लासिटिक जैसे अपशिष्ट पानी व वातावरण को भी प्रदूषित करते थे।कूड़ा निस्तारण केंद्र की स्थापना से न सिर्फ प्रदूषण रुकेगा बल्कि रीसाइकिल हो सकने वाले पदार्थों की बिक्री से राजस्व की भी प्राप्ति होगी।



कबरई कस्बे में ऐतिहासिक कलशहा बाबा धाम का नगर पंचायत ने सुंदरीकरण कराया है।सुबह शाम टहलने जाने वालों के लिये हाई मास्ट लाइट के साथ ही बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां व शेड का भी निर्माण किया गया है।

लोकार्पण व उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचन्द्र कुशवाहा,मयंक तिवारी,रज्जन शिवहरे, प्रभात पाठक,हुकुम सिंह,गौरव पांडेय , अखिलेश साहू रवि मेम्बर सहित अनेक सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।








देवीदीन वर्मा जिला ब्यूरो के साथ संवादाता प्रदीप कुमार की रिपोर्ट


चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव

वाराणसी // पूर्वांचल में चोरी के मोबाइल से साइबर अपराधी काटते हैं चांदी


 सिगरा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार 1000000 के चोरी के मोबाइल हुए बरामद


वाराणसी के सिगरा पुलिस ने एक सनसनी भरा खुलासा किया वाराणसी के सिगरा के रोडवेज चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान खान ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए गए 64 एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद किया गया बरामद मोबाइल  की कीमत लगभग ₹1000000 आंकी जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सनसनी भरा खुलासा किया अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए हुए मोबाइलों से साइबर क्राइम की घटनाएं की जाती है जिसके बाद शीघ्र पुलिस ने साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए और तेजी लाई गिरफ्तार अभियुक्तों शमीम नादान निवासी पश्चिम बंगाल स्वप्न दास निवासी पश्चिम बंगाल मोहम्मद साजन निवासी जिला मालदा पश्चिम बंगाल के बताए जाते हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रोडवेज मोहम्मद सुफियान खान के साथ ही हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह राजेश सिंह इत्यादि लोग शामिल थे 







बांदा सरदार सेना के पदाधिकारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बांदा जनपद के बबेरू तहसील में सरदार सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश व्यापी तहसील स्तर पर उपजिला अधिकारीके माध्यम से महामहिम राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति को 3 सूत्रीय मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा ,



जहां 3 सूत्रीय मांगे 

(१)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश में ओबीसी कोटा तत्काल बहाल किया जाए,

(२)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश के सूचना में ओबीसी के साथ हुए धोखा का न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाए ,

(३)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश में अगर ओबीसी को न्याय की संभावना ना हो तत्काल उपयोग विज्ञप्ति को रद्द किया जाए ,


इन मुद्दों को तहसील परिसर बबेरू में सरदार सैनिकों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया, वही तहसील परिसर बबेरू में सरदार सैनिकों में अवधेश कुमार पटेल ( प्रदेश महासचिव), राकेश कुमार पटेल (तहसील अध्यक्ष), सुरेन्द्र पटेल ( जिला महासचिव), सनद पटेल, संदीप कुमार पटेल के साथ एक दर्जन से अधिक सरदार सैनिकों ने तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा









नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

श्योपुर // युवा कांग्रेस विजयपुर के द्वारा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का किया पुतला दहन

जिला संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट


 विजयपुर श्योपुर

यूथ कांग्रेस विजयपुर के द्वारा पेट्रोल डीजल एवं खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेसी द्वारा चलाया जा रहे जन आंदोलन को लेकर आज विजयपुर बस स्टैंड पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत के नेतृत्व में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया गया जिसमे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के द्वारा बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए विरोध प्रदर्शन किया इसी के साथ आज प्रदर्शन के दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें की सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए साथ ही गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस हर जगह लोगों के साथ बर्बरता पूर्वक लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है इसमें सबसे बड़ा उदाहरण है हाल ही में गोविंदपुरा भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ पुलिस के रवैया से मध्य प्रदेश का हर एक कांग्रेसी नाराज है एवं भोपाल मे आर एस एस को कार्यालय बनाने  के लिए जमीन सौप दी गई जिसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पुलिस का रवैया बर्बरता पूर्वक रहा है जिसके विरोध में आज हमने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया है प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत, अंशुमान रावत ,शुभम मुद्गल, आसाराम सोनी ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीधर गुर्जर एवं अन्य यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे  







सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...