आगर मालवा// जनपद पंचायत आगर में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक

 

बहादुर सिंह पवार//


 जनपद पंचायत आगर में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने एसडीएम आगर से अनुरोध किया कि अन्य बीमारी से परेशान व्यक्तियों को ऑक्सीजन नही मिलने के चलते अन्य निजी हॉस्पिटल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है डिलेवरी के बाद जन्म लेने वाले अस्वास्थ्य बच्चो को ऑक्सीजन की आवश्यकता लगती,दमाह, हड्डी के आपरेशन,हार्ट,बीपी जैसे अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता लगती है ऐसे में प्रशासन द्वारा जब्त ऑक्सीजन सिलिंडर को वापस हॉस्पिटल प्रबंधक को लौटाया जाए जिससे अच्छे से इलाज मिल सके व सभी तरह की दुकान कोविड 19 गाइड लाइन से खोलने की मांग की जैसे कपड़ा,पेंटर,नाइ,जनरल स्टोर सहित अन्य ।। 

मुख्य रूप से एसडीएम साहब आगर, सी इ ओ जनपद पंचायत आगर, एसडीओपी आगर सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।।   





बिहार मोतिहारी पकड़ीदयाल । अनुमंडल कार्यालय में कोविड भैक्सीनेशन के के सफलता के लिए बैठक

 अखिलेश्वर झा चाणक्य न्यूज़ इण्डिया स्टेंट हेड //

बिहार मोतिहारी पकड़ीदयाल । अनुमंडल कार्यालय में कोविड भैक्सीनेशन के के सफलता के लिए बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने किया किया।उक्त बैठक में टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में तय किया गया कि अब जिस पंचायत में भैक्सीनेशन किया जाएगा वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उदघाटन कराया जाएगा। बैठक में कोविड के बचाव एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक श्री   सिंह  ने भैक्सीन के लिए जागरुकता चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वहीं आम लोगों से सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाने का अपील किया। साथ हीं सभी लोगों से भैक्सीन लेने का अपील किया। इन्होंने कहा कि सुरक्षा हीं बचाव है। केन्द्र एवं राज्य की सरकार हर आदमी का ख्याल रख रही है तथा अनेकों लोक कल्याण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मौके पर अनुमंडलाधिकारी कुमार रविन्द्र,डी एस पी सुनील कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।   


महाराष्ट्र // दोस्ताना 2 और फ्रेडी के बाद एक और फिल्मसे बाहर हुये कार्तिक आर्यन

 अभिलाषा देशपांडे की रिपोर्ट, महाराष्ट्र हेड-//


Bollywood Actor Karthik Aryan का समय  कुछ ठिक नहीं चल रहा हैं! एक के बाद एक एक्टर के हाथ से फिल्में निकलती जा रही हैं! करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन हाऊसको छोड दिया और फिल्म फ्रेडी का Signing Amount भी वापस कर दिया अब खबर हैं कि, कार्तिक के हाथ से एक और फिल्म चली गई हैं! 

यह एक Gangster film हैं लेकिन अब कार्तिक इस फिल्मका हिस्सा नहीं होंगे!फिलहाल कार्तिक के पास

अनीस बज्मी की भुल भुलैया -2 हैं! इसके अलावा उन्होंने रोहित धवनकी फिल्म भी Sign Up की हैं, जो अभी Pre-Production में हैं! रोनी स्क्रुवाला द्वारा निर्मित धमाका जल्दही OTT Platform पर रिलीज होगी!  

महाराष्ट्र प्रमुख- मुंबई की सोसायटियों में टीकाकरण शुरू

अभिलाषा देशपांडे की रिपोर्ट//

, महाराष्ट्र प्रमुख- मुंबई की सोसायटियों में टीकाकरण शुरू मुंबई में सोसायटियों में टीकाकरण शुरू चेंबूर, गोवंडी और देवनार में 6 सोसायटियों में अभियान शुरू किया गया है। गृहिणियों, सुरक्षा गार्डों और मोटर चालकों सहित हजारों निवासियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक मिली है। नगर निगम ने सोसायटियों में टीकाकरण की अनुमति दे दी है। संबंधित सोसायटी द्वारा निजी अस्पतालों के परामर्श से इस प्रकार के टीकाकरण की अनुमति प्रदान की गई है। 


महाराष्ट्र //पुणे में आंदोलन होगा राज्य सरकार मराठा आरक्षण को बनाए रखने में विफल रही

 अभिलाषा देशपांडे, महाराष्ट्र प्रमुख की रिपोर्ट- //

पुणे में आंदोलन होगा राज्य सरकार मराठा आरक्षण को बनाए रखने में विफल रही।सरकार के इनकार के कारण, वह अपना मामला अदालत में पेश करने में विफल रही। नतीजतन, मराठा समुदाय को बहुत नुकसान हुआ। कोर्ट का फैसला आए एक महीना हो गया है। हालांकि, राज्य सरकार कोई भूमिका नहीं निभाती है। इसी पृष्ठभूमि में शिव संग्राम पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विनायक मेटे बीड में मोर्चा निकालने जा रहे हैं। शिव संग्राम के प्रवक्ता तुषार काकड़े ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुणे में केंद्रीय स्थान पर या जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने इसी तर्ज पर सांकेतिक आंदोलन किया जाएगा. काकड़े मराठा रिवोल्यूशनरी फ्रंट की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भरत लगाड, कल्याण अडागले, नितिन नानावरे, किशोर मुलुक, विनोद शिंदे, चेतन भालेकर उपस्थित थे। 


भिंड//10 पेटी अबैध रोयल क्लासिक व्हिस्की (फ्रूटी राजस्थान निर्मित ) कीमती 47400 रु जब्त की

 अवधेश भदोरिया चंबल //


 पुलिस अधीक्षक मनोज सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरे भिण्ड के द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब के धरपकड अभियान के तहत एसडीओपी अटेर सुरेन्द्र सिह तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी पावई उनि सुधाकर सिह तोमर को  दिनांक 31.05.21 को दौराने इलाका भ्रमण मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिंतामन भदौरिया निवासी ग्राम ईंगुरी के कुए से थोङी दूरी पर खांद में शराब की पेटिंया को खपाने की फिराक मे बैठा है उक्त सूचना पर से घेराबंदी कर उम्मेद सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र घनश्याम सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिलावली थाना नगरा जिला मुरैना हाल ग्राम ईंगुरी थाना पावई जिला भिण्ड को घेरकर पकडा जिसके कब्जे से 10 पेटी जिसकी कीमत लगभग 47400 रू है । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ जारी है । ओऱ भी अबैध शराब तस्करो का खुलासा होना संभव है । 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पावई सुधाकर सिह तोमर सउनि मुकेश कुमार आर0 1096 अनिल तोमर आर0 85 वासुदेव आर0 585 हरजेन्द्र रावत आर0 11 अजय सिकरवार आर0 1001 पुष्पेन्द्र शर्मा आर0 864 विवेकानन्द शर्मा आर0 680 रवि कुमार आर0 1090 लोकेश कुमार प्र0आर0 चालक सुरेन्द्र सिह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अजमेर // जवाहर फाउंडेशन ने किया संकरी गलियों में सैनिटाइजेशन

हीरालाल नील // 

अजमेर ! वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अजमेर शहर की सकरी गलियों में  जवाहर फाउंडेशन द्वारा  कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया। 

जवाहर l फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज वार्ड नंबर 29 की सकरी गलियों  में जागृति नगर नेहरु नगर सद्गुरू कॉलोनी अजय नगर आदि क्षेत्रों में सकरी गलियों में एवं वार्ड नंबर आठ में  शिव मंदिर गुरनानी मोहल्ला शोभराज होटल के पीछे कमला बावड़ी के आसपास के क्षेत्रों में सकरी गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव होमरनटाइन मरीजों एवं  जरूरत मंदो को जवाहर फाउंडेशन द्वारा इंदिरा दासी के माध्यम से नगर निगम अजमेर  के सहयोग से प्रतिदिन 600 व्यक्तियों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर मुकेश सबलानिया  पियूष सुराणा रविंद्र भाटी विनोद नकवाल विष्णु गौड हनुमान शर्मा प्रियांशु अरोड़ा धनराज बारोटिया रमेश नायक  स्नेह लता नागौरी चेतन आदि सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस करते हुए सकरी गलियों को सैनिटाइज किया। 

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव  ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तुलसानी पूर्व पार्षद तारा देवी यादव पार्षद प्रत्याशी हेमंत जसोरिया राजेश गौडीवाल  आनंद भडाना गोपाल पंवार आरिफ हुसैन आदि ने सहयोग किया।   



अजमेर // देश के सबसे यूवा सांसद रहे पूर्व सासंद हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के देवलोक गमन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की ।


 हीरालाल नील//

अजमेर -(विज्ञप्ति )भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद श्री हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के  देवलोक गमन हो जाने राजपूत समाज में शोक की लहर छा गई है । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व राजपूत स्टूडेंट युथ आर्गेनाइजेशन आरएसओ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह सकराय, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह मालास , एडवोकेट नरेन्द्र सिंह जालमपुरा, राजेंद्र सिंह जैजासनी ,गजेन्द्र सिंह देवड़ा, गोविन्द प्रताप सिंह सिंगला,जिला संयोजक कुलदीप सिंह पाटन, जसवंत सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह मेहरू, निहाल सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह शेखावत,अखिल भारतीय श्रत्रिय महासभा जिला संरक्षक देवेन्द्र सिंह शेखावत, अंगद सिंह चौहान,रतन सिंह भारीजा, परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास व शिक्षण संस्थान के दशरथ सिंह तंवर, अजय सिंह खानपुर,अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विकरम सिंह निम्बडी ने बनेड़ा राजविराज हेमेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर शौक प्रकट किया, परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों स्थान देने की प्रार्थना की। 

आरएसओ प्रदेशाध्यक्ष व परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास शिक्षण संस्थान के पूर्व महासचिव दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि श्री हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा ने  पांचवीं लोकसभा में भीलवाड़ा से मात्र 25 वर्ष की आयु मे  चुनाव जीत कर देश में कीर्तीमान स्थापित कर युवाओं के राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं के मार्गदर्शन बने। राजपूत समाज के उत्थान में भी उल्लेखनीय योगदान रहा जिसे हमेशा याद रह रखा जायेगा।

 श्री हेमेन्द्र सिंह ने नौवीं लोकसभा में भीलवाड़ा का नेतृत्व किया।   सासंद का चुनाव जीत देश मे सबसे यूवा सासंद बनेने का उनका यह रिकॉर्ड  आज भी क़ायम है। उनके अनुज भाई पराक्रम सिंह भी बनेड़ा से विधायक रहे है।  


बाड़मेर // वसुंधरा रसोई से मोदी और नड्डा के पोस्टर भी गायब

अशरफ मारोठी //बाडमेर जिला ब्यूरो हेड// 

अन्नपूर्णा रसोई में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ तो वसुंधरा रसोई में संगठन के केवल 4-5 पूर्व नेता; फिर भी दावे एकजुटता के


l राजस्थान में सियासत को लेकर बीजेपी में गुटबाजी अब तक राजधानी तथा कुछ जिलों में देखने को मिल रही थी, लेकिन अब यह गुटबाजी जिला स्तर तक पहुंच गई है। ज़िले के बीजेपी संगठन द्वारा पिछले करीब 12 दिनों से अन्नपूर्णा रसोई चलाई जा रही है। इस रसोई से अस्पताल में मरीज़ों, उनके परिजनों को खाने के किट बांटे जा रहे हैं।

वहीं तीन दिन पहले 8-10 पूर्व संगठन के नेताओं ने वसुंधरा का पोस्टर लगाकर वसुधंरा जन रसोई शुरू की गई है। इस रसोई में बीजेपी गायब है। वसुंधरा जन रसोई बैनर से मोदी, शाह, पूनियां गायब हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष गुटबाजी की बात को नकार रहे हैं।

बीजेपी में गुटबाजी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, संगठन के नेताओ, विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों के बीच लंबे समय से चल रही है। अब गुटबाजी का असर बाड़मेर में देखने को मिल रहा है। बाड़मेर में अभी दो रसोई चल रही है। एक अन्नपूर्णा रसोई तो दूसरी वसुंधरा रसोई। अन्नपूर्णा रसोई बीजेपी के नगर मडल संगठन द्वारा चलाई जा रही है। इसके शुंभारम्भ पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व यूआईटी अध्यक्षा डॉ प्रियंका चौधरी ने की थी। अन्नपूर्णा रसोई से अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों को भोजन किट दिए जा रहे थे।

वही, वसुंधरा रसोई 28 मई को भामाशाह पीयूष डोसी, एडवोकेट रमेश गौड़ द्वारा शुरू की गई थी। यह रसोई जिला अस्पताल के बाहर लगाई गई है जरूरतमंदों को वहीं खाना खिलाया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष लादूराम मेघवाल का कहना है कि अन्नपूर्णा रसोई और वसुंधरा रसोई दोनों भाजपा की हैं।

वसुंधरा रसोई पर लगे बैनर में कमल का फूल भी नहीं है, पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के फोटो भी गायब हैं। बैनर पर वसुधंरा के तीन फ़ोटो लगे हुए हैं। बैनर पर लिखा है, सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया लिखा है। वसुंधरा रसोई में भी अस्पताल के सामने जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है।


बीजेपी जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल का कहना है कि हमारे मण्डल अध्यक्ष और पदाधिकारी अलग-अलग सेवा का काम कर रह हैं। वसुंधरा रसोई भी भाजपा द्वारा ही चलाई जा रही है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता अलग-अलग सेवा का काम कर रहे हैं।   






जोधपुर//ब्रांड एंबेसडर के लिए नियुक्ति पत्र प्रिय श्रीमती सिद्धि, हमें सौभाग्य की बात है

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर  //

 रॉयल्स राष्ट्रीय, सामाजिक और मानव विकास के लिए समर्पित एक संगठन 9/372, सीएचबी, जोधपुर (राज।) मोब। ९४१४२४३८२८, ९४६१४४०४०५ दिनांक: २९/०५/२०२१ उप: ब्रांड एंबेसडर के लिए नियुक्ति पत्र प्रिय श्रीमती सिद्धि, हमें सौभाग्य की बात है कि आपने रॉयल सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नेतृत्व करने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रॉयल सोसाइटी ने ऊपर दिए गए पद पर आपकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। जैसा कि रॉयल सोसाइटी वैश्विक स्तर पर एक गैर सरकारी संगठन के रूप में काम करती है, हमें विश्वास है कि आप हमारे समाज के उद्देश्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। आपके पास एक बहुत प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया प्रभावकार और समन्वयक के रूप में बहुत अनुभव है। हम विभिन्न प्लेटफार्मों पर आपके कौशल और नेतृत्व की भूमिकाओं के बारे में जानते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि आप रॉयल सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर का कार्य कर रहे हैं और आपके नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हम आपकी तरफ से भी पूरे दिल से भक्ति की उम्मीद करते हैं। हम आप सभी को शुभकामनाएं देते हैं। भविष्य में सफल और उपयोगी सहयोग के वर्षों के लिए तत्पर हैं। भवदीय, कूलपैडाइन  



जोधपुर //रक्तदान महादान हमारे यशस्वी लोकप्रिय

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर//






 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार के उपलब्धियों भरे ऐतिहासिक 7 वर्ष (दितीय कार्यकाल के 2 वर्ष) पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम अंतर्गत 31मई सोमवार भाजपा चौपासनी मंडल युवा मोर्चा चौपासनी मंडल द्वारा सत्यनारायण पार्क के सेक्टर 4 स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया! गया! मंडल अध्यक्ष श्री वैभव जी पुरोहित व शिविर संयोजक श्री चंद्रप्रकाश गमनानी ने बताया की कार्यकम मे अम्बिका ब्लड बैंक के सहयोग से युवाओ ने 21यूनिट ब्लड डोनेट किया गया कार्यक्रम में महापौर साहिबा सुश्री वनीता सेठ, उपमहापौर श्री किशन लड्डा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र तवर, चौपासनी मंडल अध्यक्ष श्री ललित जी पारवानी, युवा मोर्चा महामंत्री सोमेंद्र माथुर, गुलाब सुखानी, उपाध्यक्ष नरेंद्र पुरोहित, नवीन रामावत, मंडल मंत्री अंकित पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रतीक व्यास ,अभिनव सोनी, मुकेश रंगा, आदित्य शर्मा, विजय राजू मंगनानी,जयकुमार पारमानी चेतन बिस्सा,आदि कार्यकर्ताओ की भागीदारी निभाई

जोधपुर //कोरोना टीकाकरण शिविर संपन्न चिकित्सा विभाग

 रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर   //                             







, जोधपुर, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा व मोहल्ला विकास समिति सेक्टर 19E लाल सिंह कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष  डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु छठा शिविर 19ई  लाल सिंह कॉलोनी के सामुदायिक हाल में लगाया गया तथा  इस शिविर में जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक रही उन 125  सम्मानीय नागरिकोन  को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। सह-सचिव अजय माथुर ने बताया की इस शिविर में प्रथम डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की 45 लोगों को तथा 80 लोगों को द्वितीय डोज कोवैक्सीन की लगाई गई। इस शिविर में दक्षिण क्षेत्र के  वार्ड-16 के पार्षद तथा महापौर वनिता सेठ और उप महापौर किशन लद्ढा ने शिरकत कर आमजन की हौसला-अफजाई की तथा देवनगर पी यू सी टीम के चिकित्सा कर्मियों की टीम में जीतेश सैनी PHM, कोमल ANM, निरमा  ANM, नीलु  ANM,

दीप्ति ANM तथा पन्ना लाल पालीवाल को विशिष्ट सेवा हेतु, परिषद द्वारा प्रद्द्त प्रशस्ति-पत्र, माला और शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया। परिषद के उपाध्यक्ष किशन बिरला, सह-सचिव अजय माथुर, डॉ हस्ती मल आर्य, कमलेश सान्गर, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, गोविन्द डागा, दिनेश शर्मा और ऐम्बयुलेंस चालक जसराज जोशी तथा मोहल्ला विकास समिति के रमेश नाथ, लक्ष्मण सोनी, नारायण सिंह, नरेश धूत, रमेश चंद्र मुथा, सुमित भूतड़ा, धनराज खीची, राजेन्द्र शर्मा, सुधीर, झूमर लाल पालीवाल, कपिल बोहरा, ज्ञानेन्द्र व्यास तथा महेश परिहार (पार्षद वार्ड-19) द्वारा सेवायें दी गई   

पन्ना //नगर पंचायत गुनौर मैं कोराना संक्रमण को लेकर जन जागृति हेतु किए जा रहे सराहनीय प्रयास

चाणक्य न्यूज़ इंडिया पन्ना से सह संपादक// जितेंद्र पांडे//  की रिपोर्ट 

नवगठित नगर पंचायत गुनौर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए तरह-तरह के जन जागृति प्रयास और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आम जनमानस संक्रमण की चेन तोड़ने और ग्राम को संक्रमण से मुक्त करने में अपना सहयोग दे सकें इस बारे में नगर पंचायत द्वारा विभिन्न माध्यमों को इस्तेमाल कर लोगों को सजग बनाए रखने के उद्देश्य से सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर वीडियो, स्लोगन तथा दीवाल लेखन, एलाउंसमेंट ,मुनादी, के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही नगर को बार-बार सैनिटाइज कर लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में नगर परिषद अपना प्रभावी कदम उठा रही और लोगों से बार-बार अपील भी की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण में अपनी सहभागिता दिखाएं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग भी अवश्य करें।   





बुंदेलखंड // प्रचार करने वाले खुद नहीं लगा रहे मास्क

मनोज शास्त्री //

पूरा मामला सरीला नगर पंचायतका है जहाँ के कर्मचारी नगर में भृमण करते हुए नगर वासियों को सूचित करते है कि बिना मास्क के  कोई भी नगर में बिना मास्क के नहीं भृमण करेगा और खुद नगर पंचायत के कर्मचारी खुद बिना मास्क के प्रचार कर रहे है l  



CHANAKYA NEWS LIVE TV - /देश हित (जनता की बात )लाइव// अनलॉक की ख़ुशी या...

महोबा //कोविड 19 में शहीद कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

देवीदीन वर्मा//

महोबा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई में covid-19 से शहीद हुए कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना सद्भावना व्यक्त की गई।

उक्त कार्यक्रम में संयुक्त कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष श्री अजय निगम ,डॉ जितेंद्र शुक्ला, राजकुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, अशरफ जमाल, अंजना कुशवाहा, वंदना खरे, महेंद्र, सुशील कुमार इत्यादि मौजूद रहे।








हाथरस // संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सादाबाद रोटी बैंक का किया गया शुभारंभ

हाथरस में एक पहल और की गई जिसके अंर्तगत संस्कार वेलफेयर सोसाइटी ने सादाबाद रोटी बैंक की शुरुआत जिससे अब सादाबाद क्षेत्र में भी किसी भी जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय को भोजन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।


सादाबाद रोटी बैंक की टीम आज सादाबाद में गठित की गई इस कार्यक्रम के समय प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने बताया कि उनकी टीम पिछले साढ़े चार वर्ष से संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में हाथरस रोटी बैंक चला रही है उंसके बाद लगभग 6 माह पूर्व ही मुरसान रोटी बैंक का भी गठन किया है वहाँ भी प्रतिदिन भोजन सेवा जारी रहती है। अब इसी कड़ी में सादाबाद में भी रोटी बैंक का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि धीरे-धीरे वह और उनकी टीम ऐसे सभी जिलों और कस्बो में रोटी बैंक का गठन करती रहेगी जिससे हमारे भारतवर्ष में कोई भी भूँखा ना सो सके।


सादाबाद रोटी बैंक की टीम में नगर अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल फर्नीचर वाले, नगर कोषाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल अग्रवाल ज्वैलर्स, नगर संरक्षक सौरभ भट्ट, नगर सचिव यश गुप्ता एवं वैभव जैसवाल, नगर सहसचिव आकाश वघेल, हर्ष अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल और विपिन को नियुक्त किया गया।


इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह संस्कार वेलफेयर सोसाइटी की पहल "कोई भूँखा ना सोए अपना" के साथ है और इस प्रयास में वह सादाबाद में हर पल उनके साथ खड़े हुए है। वह सादाबाद रोटी बैंक के रूप में अपने आस-पास सभी गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगो को भोजन से साथ-साथ उनकी अन्य आवश्यकता को भी पूरा करने की कोशिश करेंगे जो उनके जीविकोपार्जन में आवश्यक है।


इस कार्यक्रम के मौके पर संस्कार वेलफेयर सोसाइटी से प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक, प्रदेश सचिव दीपक भारद्वाज, हाथरस रोटी बैंक से जिला महासचिव राहुल देव शर्मा, सदस्य कमल कांत दोबराबाल, भारत भूषण शर्मा, अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा और सादाबाद रोटी बैंक के सदस्य डॉ योगेश गुप्ता, डब्बू चौहान, पुष्पेंद्र सिकरवार, अजय अग्रवाल, अमित गुप्ता, गोविंदा बघेल, सचिन अग्रवाल, छोटू सिंह, राजा गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, सनी चौधरी, मनीष मेडिकल वाले, गौरीशंकर, धर्मेंद्र भट्टा वाले एवं मनीष अग्रवाल वार्ड मेंबर भी उपस्तिथ रहे।  





मुजफ्फरनगर // टोल प्लाजाओ पर किसानों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात


पवन अग्रवाल//

जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के रुहाना टोल प्लाजा वह छपार थाना के छपार टोल प्लाजा पर लगातार 1 हफ्ते से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आव्हान पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यह धरना प्रदर्शन तीनों कृषि बिलो को वापसी करने वह पेट्रोल डीजल के रेट घटाने और बिजली के बिल माफ करने के लिए किया जा रहा है वही धरना प्रदर्शन कर रहे टोल प्लाजा पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली ओर राकेश टिकैत जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए यह धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सभी टोल प्लाजाओ पर चल रहा है टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है वई धरना कर रहे किसानों को कहना है कि जब तक तीनों बिल वापस नहीं होते तब तक यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा

वही भाई जब रुहाना टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को लेकर रुहाना टोल प्लाजा मैनेजर सरदार देवेन्द्र सिंह से बात की गई तो टोल मैनेजर सरदार देवेंद्र सिंह ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया उन्होंने कहा मैं भी किसान का बेटा हूं धरना शांतिपूर्वक चल रहा है 







मुजफ्फरनगर// मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया कई नगरपालिका वार्डो का निरीक्षण अधिकारीयो को दिए दिशा निर्देश

पवन अग्रवाल//

 जनपद मुजफ्फरनगर में आज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल दिन निकलते ही कई वार्डो में पहुंचे और वार्डो का औचक निरीक्षण किया और साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया वहीं मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने नगरपालिका द्वारा क्षेत्रों में की जा रही साफ सफाई व्यवस्था सैनिटाइज आदि कई चीजों का निरीक्षण किया नालियों में जमी गंदगी देखकर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल भड़क उठे और नगरपालिका अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि तुरंत जो भी अवैध दूध की डेरिया है और नालियों में गोबर बहा रही है उन पर कार्रवाई करें जिससे बरसात में सड़कों व नालियों में गंदा पानी ना जमा हो पाए वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मोहल्ले वासियों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना वही कई दुकानदारों से पूछा कि पुलिस परेशान तो नहीं कर रही है मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सफाई कर्मियों से भी उनका हालचाल जाना और कहा कि कोई भी किसी तरह की भी दिक्कत हो तुरंत आवास पर आकर मिलें और अपनी समस्या बताएं तुरंत उसका निवारण होगा निरीक्षण करने में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह  बीजेपी सभासद सहित नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह मौजूद रहे






मुज़फ्फरनगर // महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की 296 वी जयंती मनाई गई बड़ी धूमधाम से

पवन अग्रवाल //

 जनपद मुजफ्फरनगर में आज महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर के 296 यंत्र बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर आज राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अनन्य शिवभक्त, त्याग, धर्म और समर्पण की प्रतिमूर्ति, विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मुजफ्फरनगर के अहिल्याबाई चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में वीरांगनाओं इतिहासकारों शहीदों ओर महापुरुषों का सम्मान किया जा रहा है भाजपा सरकार में इन लोगों पर टीवी सीरियल व धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है इससे पहले की सरकारों में जहां टीवी सीरियल मैं फिल्मों में अश्लीलता परोसी जाती थी वहां भाजपा सरकार में धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है जिससे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिल सके और वह अपनी संस्कृति को ना भूल सके वही राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद वासियों को अहिल्याबाई होकलर की जयंती पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर के मार्गदर्शन पर चलें और उनकी कहानी को आत्मसात करें जिला अस्पताल चौराहा स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर अहिल्याबाई जयंती मनाई वई कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी जिला अध्यक्ष सभासद अरविंद धनगर सहित दर्जनों पाल समाज के लोग मौजूद रहे






मुजफ्फरनगर// एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट उतरे सड़कों पर शराब की दुकानों पर छापेमारी से मचा हड़कम्प

पवन अग्रवाल//

 जनपद मुजफ्फरनगर में शासन के दिशा निर्देशों अनुसार अलीगढ़ में हुई नकली शराब पीने से मौतों का संज्ञान लेने पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर नगर व देहात के शराब के ठेकों पर छापेमारी की वही सहारनपुर बस स्टैंड शामली बस स्टैंड हनुमान चौक चरथावल मोड़ स्थित सभी देसी इंग्लिश व बियर की दुकानों पर छापेमारी की अधिकारियों ने सेल्समैनो से स्टॉक रजिस्टर वह खरीद-फरोख्त का हिसाब किताब अधिकारियों ने लिया एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने बारीकी से शराब की वैरायटी व बारकोड और रेटो का निरीक्षण किया शराब के ठेकों पर शराब खरीदने आये ग्राहकों से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पूरी जानकारी ली कौन सा ब्रांड लेने आए हो कितने का लेने आए हो क्या ओवररेट तो नहीं दे रहे आदि कई चीजों पर बारीकी से निरीक्षण किया देसी शराब क्यो लेकर जा रहे हो कहां लेकर जा रहे हो किसके लिए लेजा रहे हो ग्राहक कितनी शराब एक बार मे ले जा सकता है सन्तुष्ट होने पर ही ग्राहक को जाने दिया शराब की दुकानों का नवीनीकरण ना होने पर आबकारी अधिकारी से पूछताछ की आबकारी अधिकारी ने कहा कि अप्रैल में शराब की दुकानों का नवीनीकरण होना था लेकिन लोकडाउन लग गया था इसीलिए नवीनीकरण नही हो पाया इन्हें पोर्टल पर बता दिया गया है और कैसे नवीनीकरण होगा जल्द ही सारी खानापूर्ति कर दी जाएगी वहीं एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने शराब की दुकानों पर कुछ खामियां मिलने पर शराब सेल्समैनो ओर मालिको को जमकर हड़काया सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह छापेमारी का अभियान लगातार चलता रहेगा और इसमें बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जाएगी अगर कोई नकली शराब बेचता हुआ वह पीता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी शराब की दुकानों पर छापामारी में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा







नरसिंहपुर // सेवा ही संगठन है अभियान के तहत भाजयुमो द्वारा किया गया रक्तदान

संजय मेहरा //

नरसिंहपुर भारतीय जनता पार्टी के नेतृृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र सरकार के 7 वर्षीय कार्यकाल एवं दूसरी बार बनी सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आव्हान पर नरसिंहपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा व समस्त जनप्रतिनिधियो के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में सेवा ही संगठन है अभियान के तहत विविध प्रकार के सेवा कार्य गतिशील है जिनमें नमो कोविड़ सेंटर, आक्सीजन बैंक, मास्क व सेनेटाईजर वितरण, राशन व भोजन वितरण, सहित कोरोना काल में वैक्सीनेशन के पूर्व रक्तदान का जनजागरण एवं इनमें सहयोग भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा वृृहद स्तर पर किया जा रहा है उक्ताषय की जानकारी देते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत नेमा ने कहा कि केन्द्र सरकार का 7 वर्षीय एतिहासिक कार्यकाल गर्व, पराक्रम, आत्मनिर्भरता सेना के सम्मान व गरीबो के उत्थान सहित विषम परिस्थियो से जूझने व कोरोना काल की चुनोतियो से निपटने एवं सेवा कार्यो के लिए हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर नरसिंहपुर नगर मंडल के मण्डल अध्यक्ष विषम श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि सेवा दिवस के रूप में जिला भाजपा कार्यालय में कोविड़ 19 के नियम निर्दषो व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये, ब्लड़ कलेक्षन एण्ड ट्रान्सपोर्टेशन वैन में जिला ब्लड़ बैंक के स्टाफ आर के झारिया, क्रीर्ति मरावी, विष्णु बाल्मीकि, शाहरूख के सहयोग से 10 यूनिट रक्तदान किया गया जिन्हे रक्तवीर की उपाधि देकर सम्मानित किया गया,,




महाराष्ट्र // मुख्यमंत्री के हातोसे मेट्रोका हुआ शुभारंभ

 अभिलाषा देशपांडे  //

 मुंबई में मेट्रोका ट्रायल हुआ! मुख्यमंत्री ठाकरेजी के हस्ते मेट्रो-7 और 2 Aमार्गपर यह ट्रायल रन  हुई हैं! उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे! टी-1 और टी-2 मार्ग का भूमिपूजन हुआ! ऐसेही बहुतसारे विकास कामोका आरंभ भी आज मुख्यमंत्री ने किया हैं! आकूर्ली स्टेशनसे ट्रायल रन शुरु हैं! एयरपोर्ट के पासका बायपास का भूमिपुजन भी हुआ! 


 सरकार विमा कवच दे

आज अस्मि संघटनाने आंदोलन किया! डाँ.राहुल के मृत्यू से यह आंदोलन हो रहा हैं! इंटर्नशिप डाँक्टर्स आज काली पट्टी बांधकर काम कर रहै हैं!

जोधपुर //बेटी एक मुस्कान की तरफ से आज बासनी पुलिस थाना, मधुबन चौकी, अम्रता देवी चौराहा,

धीरेन्द्र भाटी //

बेटी एक मुस्कान की तरफ से आज बासनी पुलिस थाना, मधुबन चौकी, अम्रता देवी चौराहा, दाऊ जी की होटल चौराहा, झालामण्ड चौराहा व शताब्दी चौराहा पर तैनात पुलिस कर्मीयो को एन 95 मास्क, सैनेटाइजर व ज्युस की बोतले वितरित की। अध्यक्ष स्नेहा भंडारी और उनकी टीम ने पूरे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कोरोना महामारी की इस मुसीबत में आमजन को घर पर रहने की सलाह दी व साथ ही हर समय मुस्तैद रहे हैं।बेटी एक मुस्कान की तरफ से कोमल मेवाडा, सुखदीप कौर, राकेश सारण, रंजन दईया व खुशी पँवार उपस्थित रहे।  


जोधपुर //सिंधी कॉलोनी से गुरुद्वारे में 200 से ढाई सौ लोगों की भीड़ एकत्रित करके प्रचार करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण वह निंदनीय है

धीरेन्द्र भाटी  //

 सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी में इस वक्त कोरोना कॉल में सिर्फ नरेंद्र मोदी के प्रचार प्रसार करने की नियत से गुरुद्वारे में 200 से ढाई सौ लोगों की भीड़ एकत्रित करके प्रचार करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण वह निंदनीय है जिसका विरोध मेरे द्वारा गुरुद्वारा परिसर के आंगन में महापौर विनीता सेठ के लिए किया गया क्योंकि गुरुद्वारा परिसर में गुरुद्वारे के pathiyo की फैमिली भी निवास करती है तथा राज्य सरकार  की गाइड लाइन के अनुसार  इस वक्त सभी  धार्मिक स्थल को  श्रद्धालुओं के लिए बंद किया हुआ है  वह राजस्थान में इस वक्त धारा 144 भी लागू है पर उसके बावजूद बीजेपी की लापरवाही की वजह से गुरुद्वारे  में  pathiyo की फैमिली खतरे में आ सकती है तथा इस पर मेरे द्वारा विरोध किया गया । वह मेरे साथ में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जब मेरे द्वारा  वार्ड की समस्याओं के लिए महापौर विनीता सेट को ज्ञापन देने पहुंचा तब देखा  कि गुरुद्वारे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का  मेला लगा हुआ है  जहां पर किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है इस पर मेरे द्वारा विरोध किया गया तथा मुझे हमारे गुरुद्वारे से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया जो कि काफी निंदनीय है  



दमोह // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार सफलता पूर्वक

 प्रताप पटेल  //

वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं निर्णय व प्रधानमंत्री के आवाहन पर बीजेपी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा के रूप में सेवा दिवस मना रही जिसके चलते मंडल तेजगढ़ के ग्राम केंद्र झलोन पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के घर घर पहुंचते हुए सेनेटाइजर मास्क वितरण करते हुए टीकाकरण के लिए जन जन में जागरूकता लाने का कार्य किया इस अवसर पर आयुष केंद्र में पहुंचकर त्रिकुट काढ़ा वितरण किया गया वही प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री निशुल्क राशन वितरण के तहत ग्राम पंचायत झलोन के अंतर्गत आने वाले गांवो में निशुल्क राशन वितरण की समीक्षा करते हुए अपात्र व्यक्तियों के राशन वितरण में जुड़वाने के लिए तहसीलदार तेंदूखेड़ा से बोलकर  ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया जिसके चलते झलोन सेवा सहकारी के जूनियर समिति प्रवन्धक चंदन पटेल के द्वारा जिनके पास खाद्यान पर्ची नही थी ऐसे सात व्यक्तियों अस्थाई पर्ची प्रदान करने की कार्यवाही की गई

 सेवा दिवस  के अवसर पर भारत सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष तेजगढ़ सुरेश जैन सरपंच अशोक जैन 

प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान जिला अध्यक्ष प्रताप पटेल

मुकेश जैन महेंद्र पाराशर देवी पटैल आदेश जैन  प्रताप सिंह लोधी रूप लाल बिश्वकर्मा मुनीम पटैल सचिव तुलसी अठया रोजगार सहायक मोनु खान आयुष बिभाग रोशनी ठाकुर रमा यादव हेमलता रैकवार अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथि रही 





1 जून से उज्जैन शहर एवं जिले में होगा अनलॉक

 गोपाल आंजना //

1 जून से उज्जैन जिले में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा देखिए पूरी जानकारी सिर्फ चाणक्य न्यूज़ इंडिया पर

 सभी प्रकार की दुकाने एक साइड की एक दिन दूसरे साइड की दूसरे दिन सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेगी


 दवाई की दुकान है निरंतर व  दूध की दुकान रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी

 जिला आपदा प्रबंधन समिति ने लिये निर्णय


उज्जैन 30 मई  ।जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक मैं निर्णय लिया गया कि 01 जून से उज्जैन जिले में जनता कर्फ्यू समाप्त किया जाए । अनलॉक  की प्रक्रिया  के तहत  उज्जैन जिले के सभी नगरीय व कस्बानुमा बड़े ग्रामो में 01 जून से सभी प्रकार की दुकानें प्रातः 6 :00 से  शाम 6:00 तक एक लाइन में  एक  दिन ,दूसरे लाइन में दूसरे दिन इस तरह बारी-बारी खुली रखी जाएगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा । जिले में आगामी 15 जून तक सभी धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्णय लिया गया  । पूजा इबादत आदि के लिए  अधिकतम 06  व्यक्ति  निर्धारित पूजन कर सकेंगे  ।

     कोविड-19 के उज्जैन जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज   जिला आपदा प्रबंधन समिति की   बैठक  बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,विधायक श्री पारस जैन , कलेक्टर से आशीष  सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल , नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल , जिला पंचायत के सी ई ओ श्री अंकित अस्थाना , श्री विवेक जोशी ,श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला  एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से    विधायक   श्री बहादुरसिंह चौहान , श्री मुरली मोरवाल , पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत  एवम अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम शामिल हुए।


    बैठक में निम्नानुसार प्रमुख निर्णय लिए  गए :- 


* राजनीतिक समारोह ,धार्मिक समारोह आयोजित नहीं होंगे । विवाह   आयोजन में  केवल  20 व्यक्ति  शामिल होंगे जिसकी सूची  निकट के  थाने में देना होगी । जिले में  राज्य शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। 


*उज्जैन शहर में सिख समाज के लिए गुरुद्वारे में विवाह के लिए निर्धारित संख्या में विवाह करने की अनुमति प्रदान की जाएगी .

* निर्माण कार्यों को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। राजस्व के प्रकरणों जिनमे  सीमांकन के मामले हैं उनको तुरंत    निराकृत करने  के निर्देश दिए गए।

* खाद बीज व कीटनाशक की दुकानों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया । ये दुकानें किसी भी लाइन में हो हर दिन खोली  जा सकेंगे ।


*  खाद्यान्न के लिए अस्थाई परिचय जारी की गई है ।  इनकी संख्या 3169  हैं ।बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा गलत पर्ची जारी की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया । बैठक में  बताया गया है कि उज्जैन शहर ज़ोन 3 में  अधिक  अस्थाई  खाद्यान्न पर्ची जारी करने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है।


      बैठक के अंत में उज्जैन जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर  मोहन यादव ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं   जनप्रतिनिधियों द्वारा कड़ी मेहनत की गई है इसके फलस्वरूप कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आई है । आगे भी इस स्थिति को बनाए रखने के लिए सभी को अनुशासनबद्ध  होकर कार्य करना होगा तथा राज्य शासन एवं जिला स्तर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार ही यदि  अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी तो निश्चित रूप से जिले में कोरोना संक्रमण को शून्य पर लाया   जा सकेगा ।  


पन्ना मध्य प्रदेश//पन्ना नगर केंद्र में सेवा अभियान का हुआ कार्यक्रम

 जितेंद्र पांडे  //

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार सरकार की सफलतापूर्ण होने पर 30 मई मध्य प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा सेवा का महाअभियान चलाया गया। जिसमें मंडल स्तर पर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम किए गए इस महा अभियान  को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता गण पदाधिकारी गण शामिल हुए जिसमें घर घर जाकर मास्क वितरण   त्रिकुटी चूर्ण  लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग ऑक्सीजन लेबल सोशल डिस्टेंसिंग योग करने के लिए समझाया गया शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की हुई है उसका पालन करते हुए कार्यक्रम का  आयोजन किया गया और सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को समझाया गया जिसमें आज के सेवा अभियान में नगर केंद्र प्रभारी चाणक्य रैकवार श्रीमती शशि परमार मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार  भाजपा पार्षद भाजपा व जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा संगीत शिवहरे मंजू पटेरिया नरेन्द्र मिश्रा मुकेश साहू वार्ड अध्यक्ष संजू सेन अनिल यादव आदि शामिल हुए।  






जतारानगर निरीक्षक हिमांशु चौबे को दी गई विदाई

 जतारा नगर पदस्थ रहे नगर निरीक्षक हिमांशु चौबे को आज सभी पत्रकार लोगों ने नगर के गणमान्य नागरिक जिनमें से प्रमुख पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रविंद्र सिंह गौर सहित नगर के अन्य लोग जतारा तहसील दार अखिलेश प्रजापति सहित जतारा का समस्त पुलिस स्टाफ नवागत नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित सभी लोगों ने बड़े ही आदर सत्कार से पूर्व नगर निरीक्षक हिमांशु चौबे का सलमान विदाई समारोह संपन्न किया गया जिसमें सभी लोगों ने सराहना भी की चौबे जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा शासन की गाइडलाइन एवं अनुशासन का पालन करने कराने में अनेक मोड़ आते हैं चले जाते हैं यह कोई नई बात नहीं है इसी तारतम्य में जतारा का समस्त पुलिस बल नीरेंद्र पटेल को फूलमाला पहना कर स सम्मान विदाई समारोह किया गया इसी क्रम में श्री चौबे जी ने यह भी कहा कि नगर के पत्रकार साथियों का अच्छा सहयोग मिला जिससे आज तक पुलिस एवं पत्रकारों में किसी प्रकार की कोई तकरार सामने नहीं आई और ना ही कभी कोई ऐसी नौबत आई सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस आरक्षक राम ने भी आपने आरक्षक साथी नरेंद्र पटेल के बारे में दो शब्द कहें एवं सभी लोगों का धन्यवाद किया    



ग्राम पंचायत मचौरा में गंदगी के साम्राज्य के साथ-साथ करवाया जा रहा गुणवत्ताहीन नाली निर्माण का कार्य



    जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत मचौरा में स्कूल के पास भयंकर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है इसके अलावा इस ग्राम की मुख्य सड़क जो बीच गांव से निकली है उसमें भयंकर कीचड़ पानी एवं गंदगी का अंबार छाया हुआ है इस ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि अभी वर्तमान में जो नवनिर्मित लगभग 800 फीट नाली का निर्माण करवाया गया है उसने बिल्कुल चलने वाला पतला तार दिखावे मात्र के लिए बिना न्यू खोजें कहीं मोटी कहीं पत्नी नाली का एकदम घटिया निर्माण करवा दिया गया है जो शायद ही पहली बरसात ही झेल पाए इसके अलावा बीच में जहां कहीं भी खो दी गई है वह जेसीबी मशीन से को दी गई है ऐसी जानकारी ग्राम वासियों के द्वारा दी गई है इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि बीच गांव में गंदगी का साम्राज्य है हम लोगों को निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी सरपंच द्वारा सरपंच प्रतिनिधि सुनवाई नहीं की जा रही है तूने बताया गया है कि आपने कहीं और शिकायत की है तो उनके द्वारा कहा गया जनपद पंचायत सीईओ एवं अनुविभागीय अधिकारी इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो कलेक्टर महोदय से भी इसकी शिकायत की जाएगी हम लोग शासन प्रशासन से इस बात का अनुरोध करते हैं और इस ग्राम पंचायत के कार्यों की ओर ध्यान अपेक्षित है ताकि जांच करवाई जाकर उचित कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है

गांधीग्राम में मास्क वितरित कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए एवं कोरोनावायरस है

 भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जतारा के गांधीग्राम में मास्क वितरित कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए एवं कोरोनावायरस है बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया

 ज तारानगर की किटाखेरा के गांधीग्राम में विधायक हरिशंकर के भाई सुनील खटीक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुकेश तिवारी रिंकू पठान सरपंच प्रतिनिधि जग्गू व्यास एवं अन्य बहुत सारे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांधीग्राम में मास्क वितरित कर लोगों को पूर्ण करें बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए वैक्सीनेशन के लिए जो भी भ्रांतियां और उनके बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है सभी लोग वैक्सीन लगवाएं एवं इस संक्रमण से बचाव का रास्ता अपनाएं इस गाने गम के 5 विकलांग बच्चों को भाई सुनील खटीक के द्वारा सूखा राशन भी वितरित किया गया एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार हम लोग कार्य कर रहे हैं जैसा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार हम लोगों को आदेशित कर रही है हम लोग वैसा कार्य कर रहे हैं और शासन की गाइडलाइन का पालन करने कराने नहीं लोगों को समझाएं एवं जागरूकता अभियान चला रहे हैं    


जतारा //ग्राम पंचायत मरगुवा में नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी ठेकेदार द्वारा बनवाई जा रही गुणवत्ता हीन

दशरथ विश्वकर्मा //

 जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत मरगुवा में नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी एकदम गुणवत्ता ही एवं उसके जो पिलर खड़े किए गए हैं उसमें भी 4 फुट के 84 डाले गए हैं जो उसकी क्षमता के अनुसार कमजोर साबित हो रहे हैं इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सरवन अहिरवार एवं ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया एवं इस बात की भी शिकायत की गई इस निर्माणाधीन टंकी की पानी द्वारा पर्याप्त मात्रा में भी नहीं की जा रही जिससे इस भयंकर गर्मी के चलते सीमेंट और मसाला अच्छी पकड़ नहीं कर पाएगा एवं की समय सीमा बहुत ही कम रहेगी एवं कमजोर रहेगी ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया उनके द्वारा उसकी बराबर देख रेख नहीं की जा रही है निर्माण कार्य कमजोर एवं गुणवत्ता हीन हो रहा है यह कार्य केवल साल 2 साल के लिए नहीं करवाया जा रहा  नहीं करवाया जा रहा है ग्रामवासियों के द्वारा और शासन प्रशासन का ध्यान अपेक्षित किया है ताकि शासन की राशि का दुरुपयोग ना होकर अच्छा कार्य हो सके   



श्योपुर // पटवारी के द्वारा नामांतरण की किताब बनाने हेतु किसान से रुपये की मांग करने पर फोन की ऑडियो वायरल, एस डी एम ने पटवारी को किया निलंबित


 दिलीप कुशवाह //

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के हल्का नंबर 13 

आरौदा मे पदस्थ पटवारी संजीव मीणा का एक ऑडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमे पटवारी महोदय किसान से कह रहे थे 'आप कुछ भी करलो चाहे आप एक लाख रुपये खर्च करलो आपकी खेत की किताब नही बनेगी ' किसान महेंद्र सिंह कुशवाह ऑडियो मे कह रहे है सर आप मेरी किताब बना दीजिए मैने आपको 1000 रुपये पहले ही दे दिये गए है और मेरे पास अब आपको 2000 रुपये देने को नही है तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो प्रशासनिक अधिकारियो के संज्ञान मे पहुँचा विजयपुर एस डी एम नीरज शर्मा ने मामले को अपने  संज्ञान मे लिया और ऑडियो के जांच उपरांत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया युक्त समयअबधि मे पटवारी के द्वारा नोटिस का जबाब नही दिया गया अपने काम मे लापरवाही वरतने के चलते विजयपुर एस डी  नीरज शर्मा के द्वारा पटवारी संजीव मीणा को तत्काल प्रभाब से निलंबित कर दिया गया 


इनका कहना है

आरोदा हल्का के पटवारी द्वारा मेरे नामंतरण को अमल करने के लिए पैसे मांगे मैने पैसे दे दिये फिर किताब बनाने के लिए मुझे दो महीने गुमराह कर रहे थे और किताब बनाने के लिए अलग से पैसे मांगने लगे मैने 181 भी लगाई थी 

इनका कहना है

आरोदा पटवारी हल्का नंबर 13 मे पदस्थ पटवारी संजीब मीणा  का एक ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था वायरल वीडियो को देखते हुए पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था  निश्चित समय अवधि में  नोटिस का जवाब नहीं देने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है   



जोधपुर //प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के गौरवमय सात साल पुर्ण होने पर आज सेवा दिवस के रुप मै मनाया गया

 धीरेन्द्र  भाटी   //

भारतीय जनता पार्टी  व भाजपा युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी की सरकार के गौरवमय सात साल पुर्ण  होने पर आज  सेवा दिवस के रुप मै मनाया गया जिसके तहत रक्त दान शिविर का आयोजन ओसिया विधान सभा का  विष्णु हॉस्पिटल मे रखा गया रक्त दान शिविर का शुभारंभ पुर्व कैबिनेट मत्री शम्भूसिह खेतासर व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात्  जगराम जी विशनोई  के सानिध्य मै आयोजित हुआ ।शिविर के मंडल संयोजक युवा नेता जितेंद्र पंचारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर मै रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व  60 युवाओ ने रक्तदान किया । कार्यकर्म मै मडल अध्यक्ष हनुमान सोनी ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्रवण चौधरी महामंत्री मनोहर सामराऊ अमरचंद श्रीमाली, धर्माराम मेघवाल, थोब मंडल अध्यक्ष मुल सिह राजपुरोहित ,तिंवरी मंडल अध्यक्ष पूनमचंद दाधीच ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तापु युवा मोर्चा ओसियां अध्यक्ष करण सिंह धुंधाड़ा रामनिवास हाणिया, मीडिया प्रभारी सत्यवीर भाखरी संगठन मंडल प्रभारी रमेश विश्नोई, स्वरूप भूतड़ा बाबूदास धुंधाड़ा लक्ष्मण ओझा ,मादाराम ,सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया |  कार्यक्रम के समापन में मंडल अध्यक्ष हनुमान सोनी ने सभी रक्तदाताओ व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रकट किया   


सिरोही विधायक संयम लोढ़ा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर एकल सांकेतिक उपवास

 किशोर आर्य  //


सिरोही विधायक संयम लोढ़ा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर एकल सांकेतिक उपवास एवं धरना देकर इसतिफे  की मांग को लेकर बैठे धरने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा द्वारा  केंद्र की नरेंद्रमोदी  कि भाजपासरकार पर यह आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की जनता के साथ अमान्य व्यवहार एवं जनविरोधी तरीके से शासन कर रही है जिससे सरकार के प्रति नागरिकों में रोष है मोदी सरकार को 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं नैतिकता के आधार पर अमाननीय व्यवहार एवं जन विरोधी शासन के कारण प्रधानमंत्री पद से उन्हें इस्तीफा देना चाहिए सिरोही निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा राजस्थान के सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं वह आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सर जवाब दरवाजे के बाहर एक टेंट लगाकर अकेले ही धरने पर बैठ गए  


जरूरतमंद परिवारों को 14 सौ किलो राशन सामग्री भेंट


 निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा के आनंद ही कुछ और हे सेवा करके आज आत्मिक सुख का अनुभव किया- गर्ग


आज राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो व लायन क्लब उमंग के संयुक्त तत्वावधान में रामगंज कंजर बस्ती में 1400 किलो सूखी खाघ सामग्री जिसमें आटा,दाल,चावल ,शक्कर ,मिर्ची ,हल्दी,धनिया, नमक, जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरत की सामग्री थी वो 140 अति ज़रूरतमंद निर्धन परिवारों को जिनके यहाँ खाने का संकट हे जो पिछले क़रीब पैंतालीस दिनों से बेरोजगार हे जिसमें ऑटो चालक,रिक्शा चालक शामिल हे उन्हें संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई गयी संस्था अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि उनके पास कंजर बस्ती के रहने वाले दो तीन लोगों के फ़ोन आये ओर बताया कि यहाँ पर पूरे लॉक डाउन में कोई भी संस्था,समाजसेवी सेवा देने नहीं आया हे ओर यहाँ लाँक डाउन की वजह से बहुत ख़राब हाल हे इस पर संस्था अध्यक्ष ने मदद का भरोसा दिया व दो तीन के बाद आज वहाँ के लोगों को राशन सामग्री भेंट करके आत्मिक सुख का अनुभव किया आज मदद पा करके उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी संस्था अध्यक्ष ने भविष्य मे उन्हें ओर मदद का आश्वासन दिया।संस्था सचिव राजेन्द्र ठाडा ने बताया कि आज के सेवा कार्य  में पुरण चंद जी गर्ग ,गोविंद राम जी मनीष सहजवानी,अशोक निशा गर्ग,सरोजकंवर डीडवानीया,पुष्पेन्द्र कविता डीडवानीया,अनिल सीमा गर्ग, मदन जी दीपक टवानी,राजकुमार रजनी गर्ग,नीलेश सोना डीडवानीया,भुवनेश जी नीतू गोयल ,विनय गुप्ता,कमलेश औझा,योगेश अग्रवाल, चर्चित प्रियांश दिव्यांश गर्ग आदि का सहयोग रहा ।संस्था द्वारा लॉक डाउन में नियमित ज़रूरत मंद लोगों को खाना ग़ो सेवा कबूतर सेवा शवानो की सेवा जैसे कार्य किये जा रहे हे ।संस्था के कोषाध्यक्ष संदीप दोषी ने सभी का आभार प्रकट किया ।



सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...