LIVE -सुंदरकांड -जप ले प्रभु का नाम बन जायेंगे हर काम

श्योपुर//ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया गया

  

 

श्योपुर जिले के विकाशखण्ड विजयपुर के ग्राम छापर में ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया गया जिसमें मच्छरों से होने वाली बीमारी मलेरिया, जीका ,डेंगू ,चिकनगुनिया बीमारी से बचाव की जानकारी सेक्टर के सभी स्टाफ़ को दी गई तथा घरो के आस पास पानी जमा न होने देवे ,पानी के बर्तनों,कूलर को सप्ताह में एक बार साफ करके भरने की सलाह दी गई सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई समस्त स्टाफ़ को बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच आवश्यक करें तथा मलेरिया होने पर मलेरिया दवानीती 2013 के अनुसार पूर्ण उपचार करें व समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करे आदि जानकारी दी गई हैं, ग्राम वासियो को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जिसमें खंड विस्तार प्रशिक्षक प्रदीप कुशवाह , एम टी एस साहिब क़ुरैशी, आशा कार्यकर्त्ता तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे है

उदघोष समय के साथ जिला संवाददाता

 

 




दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

सागर नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश 11720 के प्रांतीय आवाह पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय

 सागर नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश 11720 के प्रांतीय आवाह पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला की  सत प्रतिशत  नर्सेस स्टाफ ने दिनांक 28/6/ 2021 को सामूहिक अवकाश को लेकर आंदोलन को सफल बनाया श्रीमती किरण तिवारी जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी  नर्सेस स्टाफ ने कहा कि  दबेंगे नहीं झुकेंगे नहीं आगे बढ़ेंगे हम लोगो.के धैर्य सहनशीलता को शासन ने कमजोरी समझ लिया है अब हम अपने अधिकारियों हितों की रक्षा के लिए सजग और जागरूक हैं हमारे साथियों की एक ही आवाज है मांगे पूरी हो या 30/6/21 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना है।। राजीव गुप्ता गीता शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष ने कल की सम्मानित सा ज्ञापन सौंपने पर भी 1. उच्च स्तरीय वेतनमान 2.पुरानी पेंशन योजना 3. नर्सिंग स्टाफ के शहीद हुए परिजन को अनुकंपा नियुक्ति ,4. कोविड-19 में नर्सेस को सम्मानित कर दो और अग्रिम वेतन वृद्धि 5. भर्ती नियमों में संशोधन करने 6. उच्चशिक्षा हेतु आयुबंदन हटाने 7. कोराना काल में नियुक्त  अस्थाई कर्मचारियों को विस्थापित करने 8. समान कार्य का समान वेतनमान देने 9. पदोअसि  शुरू करने10.  नर्सेस का नाम परिवर्तित करने मेल नर्स की भर्ती करने 11. स्वशासी संस्था में  पास्थ नर्सेस 7 वेतनमान का लाभ  2016  से दिए जाने 12. प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को ₹18000 स्टाफ कॉर्नर दिए जाने की मांग को कीट राजा शासन आज तक पूरा नहीं किया। रेखा मिश्रा महामंत्री हमारी मांगों को जायज ठहराते हुए सामाजिक संस्थाओं ने भी समर्थन देकर शासन को पत्र लिखा है जिसमें प्रमुख हैं  एकसा समिति सागर. सिक्ख कुसुमदाय जैन बिलिन  समिति सागर ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक एसो०  सागर...।।।।।।। 






चाणक्य न्यूज़ इंडिया जिला ब्यूरो हेड सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

ब्यावर बसीटा समाज के लोगों ने सभापति नरेश कनौजिया के समर्थन में दिया ज्ञापन

अजमेर हीरालाल नील





रिश्वत प्रकरण में ब्यावर के सभापति नरेश कनौजिया का नाम आने के कारण ब्यावर के बसैठा समाज के लोगों ने आज अज्ब अजमेर जिला कलेक्टर  को ज्ञापन दिया की महोदय निवेदन है कि शहर में कुछ दिन पूर्व हुए रिश्वत प्रकरण में कुछ लोगों की सनलिप्तता के चलते, शहर के सभापति एडवोकेट नरेश कुमार कनौजिया को बेवजह बदनाम किया जा रहा है । महोदय निवेदन है कि ए॰सी॰बी॰ की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में, परिवादी की शिकायत में तथा गिरफ़्तार आरोपियों के बयानो में कही भी किसी भी प्रकार से सभापति का ज़िक्र नही है तथा कही भी सभापति  की भूमिका नही पायी गयी है। श्रीमान जी क़ोरोना के प्रकोप में जहाँ चारों और भय और बीमारियों का माहौल है वही दूसरी और कुछ राजनीतिक दलो द्वारा षड्यन्त्रपूर्वक धरना, बेवजह बदनामी, सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाज़ी शहर के सभापति के ख़िलाफ़ की जा रही है । प्रदेश में कांग्रेस सरकार है और सभापति भाजपा के है के बावजूद सभापति ने शहर के विकास में प्रदेश की सरकार के साथ वी॰सी॰ के माध्यम से, तक़रीबन 2 लाख से अधिक निशुल्क भोजन पैकेट वितरण जनता रसोई के माध्यम से, ग़रीब और निराश्रित लोगों को राशन सामग्री के माध्यम से, चिकित्सालय में आवश्यक मूलभूत सुविधाए प्रदान कर, युवा वैक्सिनेशन हेतु 6 माह का भत्ता प्रदान कर, इंदिरा रसोई के लिय सुलभता दिलाकर प्रदेश सरकार का कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया है। महोदय सभापति भाजपा के सिम्बल पर निर्वाचित हुए है तथा उन्हें पक्ष केसदस्यों एवं अन्य सदस्यों द्वारा बहुमत प्राप्त है बावजूद इसके, उन्होंने आपदा के इस समय में पार्टीवाद को छोड़कर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में ऑक्सिजन प्लांट हेतु विधायक महोदय आग्रह कर एकमुश्त 51 लाख रुपए राशि की स्वीकृति दिलवाकर नगर परिषद का वित्तीय भार कम किया। इन सबके बावजूद भी इस प्रकार की छूटभैय्या राजनीतिक गतिविधीयो से ये छपास लोग सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे है। जब सम्पूर्ण प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री ज़ी द्वारा वीकेंड लॉकडाउन का निर्देश है तो ये लोग किसकी शह पर धरना प्रदर्शन कर रहे है यह प्रश्न का विषय है। श्रीमन हमारा निवेदन है कि इस प्रकार के धरना प्रदर्शन से, मीडिया में अनर्गल बयानबाज़ी से, सोशल मीडिया की टिप्पणियो से सरकारी तंत्र पर बैठे उच्चअधिकारियों को भ्रमित कर जाँच को प्रभावित किया जा सकता है। हम सभी इस प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम की कठोर निंदा करते है व साथ ही सभापति पर अनर्गल बयानबाज़ी एवं बेवजह बदनाम करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते है।

सिरोहीl राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से माउंट आबू के राजभवन में राजस्थान विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष

 सिरोहीl राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से माउंट आबू के राजभवन में राजस्थान विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं सिरोही शिवगंज विधायक तारा भंडारी और पिंडवाड़ा की विधायक समाराम गरासिया ने शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र के बारे में उनसे लंबी चर्चाएं की राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से आज ही लघु उद्योग भारती के प्रकाश चंद्र और निंबाराम ने भी मुलाकात की वहीं एयर फोर्स स्टेशन माउंट आबू के कमांडर ग्रुप कैप्टन विकास शर्माअमित जोशी के नेतृत्व में विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी राज्यपाल से मुलाकात की 




सिरोही lजिले के शिवगंज शहर मैं पूरे शहर में पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम चौधरी ने मैं पुलिस दल के साथ करोना गाइडलाइन

 सिरोही lजिले के शिवगंज शहर मैं पूरे शहर में पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम चौधरी ने मैं  पुलिस दल के साथ करोना गाइडलाइन के तहत शहर में जगह-जगह शराबी व असामाजिक तत्वों खिलाफ कार्रवाई करने हेतु की रात्रि में की  पैदल गस्त पुलिस निरीक्षक ने जगह-जगह पैदल गस्त कर असामाजिक तत्व एवं करुणा गाइडलाइन के तहत रात्रि में बेवजह घूमने वालों को समझा इस कर  प्रथम बार गुनाह करने पर समझाईस कर उन्हें अवगत करवाया के इस महामारी के तहत बेवजह बाहर नहीं घूमे एवं गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा की जाएगी कार्रवाई  



सिरोही ब्यूरो हेड किशोर आर्य की रिपोर्ट

जोधपुर // सादर प्रकार्शनार्थ ड़ॉ सूरज प्रकाश और बंकिम चंद्र की जयंती मनाई

भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा और भारत विकास संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में   प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के रचयेता परम श्रद्धेय श्री  बंकिमचन्द्र चटर्जी और भारत विकास परिषद् के संस्थापक परम श्रद्धेय ड़ॉ  सूरज प्रकाश की जयंती परिषद की ड़ाऐग्नॉस्टिक लैब गीता भवन के पीछे मनाई गई और डॉ साहिब की शताब्दी वर्ष की शुरुआत की गई। मुख्य शाखा अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि प्रान्तीय अध्यक्ष ने ड़ॉ  सूरज प्रकाश  की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा प्रान्तीय संरक्षक श्री शशि कुमार बिरला ने बंकिमचन्द्र चटर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम गीत गाकर किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने दोनों की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होने कहा की बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय बंगला के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे। भारत के राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' उनकी ही रचना है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रान्तिकारियों का प्रेरणास्रोत बन गया था साथ ही ड़ॉ सूरज प्रकाश के जीवन परिचय व उनके संपूर्ण व्यक्तित्व और परिषद के मूल उद‌्देश्यों की जानकारी दी। इस दौरान जोधपुर जिला प्रमुख श्री लोकेश कुमार मित्तल, हरि माहेश्वरी, अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिरला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, वित्तसचिव पुखराज फोफलिया, ड़ॉ कन्चन लाल माथुर आदि मौजूद रहे और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।                           डॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष 9414127687                                                सुरेश चन्द्र भूतड़ा सचिव 9414134130                      पुखराज फोफलिया वित्तसचिव  9829022015 



 रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

कुशलगढ़ // आईजी का कुशलगढ़ दौरा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई आईजी सत्यवीर सिंह ने दिएनिर्देश

  

ललित गोलेछा कुशलगढ़


आईजी पुलिस सत्यवीर सिंह ने क्षेत्र का दौरा करते हुए बॉर्डर की जानकारी ली उसी ने बताया कि कुशलगढ़ गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है यहां से अपराधों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई एवं अपराधियों को रोकथाम के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
सिंह ने कहा कि मोटाना प्रथा में कुछ कमी आई है लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करना है क्योंकि यह सामाजिक कुरीति है उन्होंने कहा कि इस कुरूती को शिक्षा कानूनी ज्ञान की समझाइश सही खत्म किया जा सकता है उन्होंने बताया कि जब किसी की मौत हो जाती है तो कानून व्यवस्था बिगड़ती है कई बार तो लोग कानून हाथ में ले लेते हैं
उन्होंने बताया कि सरकार ने अनेक प्रावधान किए हुए हैं ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो सरकारी प्रावधानों से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकती हैं
सीहने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना जागरूक लोग को अपना कर्तव्य समझना होगा उन्होंने बताया कि पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी जागरूकता अभियान में जुटे हैं लेकिन जरूरत सामाजिक आंदोलन बनाने की हे

जागरूकता से ही हम इस महामारी पर नियंत्रण पा सकेंगे उनकी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एक उपाय
है
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत थाना अधिकारी प्रदीप कुमार पाटन थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सज्जनगढ़ थाना प्रभारी धनपत सिंह चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे इसके पूर्व आईजी सत्यवीर सिंह ने कुशलगढ़ थाना परिसर में पुलिस जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया
इसके पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी के आवाज पहुंच कर उपस्थित लल्लन तिवारी से मिलकर जोशी के निधन पर सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की           


(17) LIVE :राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं?

(17) LIVE :राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं?

बाड़मेर // शराब ठेकेदार पर हमला गाड़ी में बैठे शराब ठेकेदार को बाहर निकाल 12 से ज्यादा लोगों ने घेरा डंडे और लाठियों से लगातार करते रहे वार, बेसुध हुआ तो छोड़ कर भागे


बाड़मेर जिले के शिव उपखंड मुख्यालय पर  गाड़ियों में सवार 12 से ज्यादा लोगों नें एक शराब ठेकेदार को घेर कर हमला कर दिया। शराब ठेकेदार अपनी गाड़ी में बैठा था कि हमलावरों नें उसको गाड़ी से बाहर निकालकर बूरी तरह से मारपीट की ठेकेदार को घायल अवस्था में बाड़मेर अस्पताल रैफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया हालांकि पीड़ित की ओर से शिव थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। 

 जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद शिव उपखंड में शराब के ठेके के आगे गाडी में शराब ठेकेदार समुद्र सिंह बैठा था कि इस दौरान अचानक दो-तीन गाडियों में आए करीब 12 लोगों नें समुद्र सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को गाड़ी से बाहर निकालकर उस पर डंडों व लाठियों से जानलेवा हमला बोल दिया । इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद सेल्समैन ने बनाकर वायरल कर दिया। हमलावरों नें ठेकेदार की गाडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में शराब ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो जाने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। ठेकेदार का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बाड़मेर रैफर कर दिया गया।एएसआई श्याम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नही दी गई है। ऐसी संभावाना है कि पीड़ित ने कल देर रात एक मामला दर्ज करवाया था, हो सकता है इसके बाद हमला किया हो। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 






अशरफ मारोठी

बाडमेर जिला ब्यूरो हेड

औरैया //कोरोना पर बेहतरीन प्रबंधन के लिए औरैया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा सम्मानित ।।

 ब्रेकिंग न्यूज़, 

औरैया 



ख्याति लब्ध वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन  ने विषम परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने के लिए किया सम्मानित


डीएम श्री वर्मा ने जनपद वासियों को दी बधाई, कोरोना वायरस के रूप में चिकित्सकों, व्यापारियों, अधिकारियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया

कोरोना काल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स को भी मिलेगा औरैया रत्न: डीएम    




हुजूरपुर //वीकली लाकडाउन का सक्ति से पालन करा रही हुजूरपुर पुलिस

सराहनीय कार्य

 थाना हुजूरपुर




उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कोविड गाइडलाइन जारी की गई है उसको बाखुबी से पालन करा रही हुजूरपुर पुलिस आज दिनांक 27.62021को हुजूरपुर पुलिस के जांबाज एसआई श्री संतोष त्रिपाठी जी के कुसल नेतृत्व में चार हमराहियों के साथ सिरौला चौराहे से पांच मीटर पहले माक्स चेकिंग अभियान लगाकर लोगों को जागरुक किया और न मानने पर लोगों से चालान राजस्व वसूला जबसे श्री त्रिपाठी जी ने हुजूरपुर में आये है तब से लाकडाउन में बिना जान की परवाह किए बगैर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जिससे आम जनमानस में श्री त्रिपाठी जी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है जब इनकी जमीन हकिकत जानने के लिए हमारी टीम आम लोगों से बात कि तो पता चला कि सुनने से ज्यादा लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा की उत्तर प्रदेश पुलिस में आये दिन बहुत कमियां मिलती है यदि श्री त्रिपाठी जी जैसा पच्चीस प्रतिशत ही अपना फर्ज निभाने लगे तो पुलिस आप की मित्र हैं यह कहना सही साबित हो तब हमारी टीम हम यदि श्रीं त्रिपाठी जी को सिंघम कहां जाय तो बिल्कुल सटीक श्री त्रिपाठी पर बैठता है और हुजूरपुर में जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर श्री मघूप नाथ मिश्रा जी जो की जब से श्रीं मिश्रा जी ने चार्ज लिया है हुजूरपुर में क्राइम काफी हद तक काबू में आया है श्री मिश्रा जी से अपराधी थर थर कांपते है और सही व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो रहे हैं यहां तक जानकारी हुई है कि गरीब मजलूम कोई भी दिक्कत हो स्वयं श्री मिश्रा जी से अपनी समस्या कह सकता है मिश्रा जी की यहि कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से हर प्रकरण का सही तरीके से निस्तारण करवाये




 संजय कुमार शुक्ला मंडल हेड देवीपाटन मंडल चाणक्य न्यूज कि रिपोर्ट

जोधपुर //प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम महामंदिर मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार के नेत्रत्व में वार्ड नंबर 51 उत्तर में किया गया

मन की बात
जोधपुर जिला रिपोर्टर दीपक सिंह निर्वाण


प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम महामंदिर मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार के नेत्रत्व में वार्ड नंबर 51 उत्तर में किया गया। कार्यकर्म संयोजक शुभम मेहरा ने बताया की इस कार्यक्रम मे सम्पतराज मेहरा,शीतल मेहरा,पंकज मेहरा,वैजनती माला मेहरा,हिमांशु कच्छवाहा,पीयूष मेहरा व समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।। 




बाँदा //जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के बाद सो पर्चे हुये खारिज,दस्तावेजो

 बाँदा फ़्लैश

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के बाद सो पर्चे हुये खारिज,दस्तावेजो में कमी होने के कारण सपा और बसपा प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द,भाजपा प्रत्याशी अब अकेले उम्मीदवार,सुनील सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय। 


चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी
बाँदा

भोपाल // चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान ,डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बयान प्रदेश में 8 मामले आये है

 भोपाल

 स्टेट हेड मुकेश सक्सेना, चाणक्य न्यूज़ इंडिया

 संज्ञान में। लगातर टेस्टिंग पर ध्यान दे रहे है। सुनिश्चित कर रहे है वेरियंट की समय पर टेस्टिंग हो उसी का परिणाम है जानकारी मिल रही है। हम मोनिटरिंग कर रहे यह संक्रमण न फैले। एनसीडीसी से टेस्टिंग चल रही है।


भोपाल में आज डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बेठक करेंगे।


दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्त है। अफवाह फैलाने की मशीन बन गए है केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है। कांग्रेस की करनी और कटनी में अंतर देखने को मिलता है राहुल गांधी को हाईड एन्ड सीक के अलावा कुछ नहीं आता है। वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने भ्रम की स्थिति फैलाई जिस कारण बहुत से बड़ा वर्ग वेक्सीन नहीं लगवा पाया लेकिन मोदी और शिवराज के प्रयास से अब वैक्सीन को लेकर लोग आगे आ रहे है।


तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रही है सरकारी और निजी अस्पतालों की प्लानिंग रिपोर्ट तैयार कर रहे है। आईसीयू बेड ऑक्सिजन की व्यवस्था वार्ड में माता पिता के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।


प्रसन्नता की बात है शिवराज जी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी को प्रदेश में पुरुस्कार मिला है। 11 अवार्ड प्रदेश के अलग अलग शहरों को मिले है।


ज़मीनो के दाम बढ़ने पर कहा बाज़ार मूल्य बढ़ने पर ही गाईड लाइन तय की जाएगी।


अब प्रदेश में कांग्रेस के गुर्गों को रोज़गार नहीं मिल रहा है कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।




मुजफ्फरनगर // पंचायत चुनाव में 3 नामांकन में एक नामांकन निरस्त


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आज तीन नामांकन किए गए


जिसमें भाजपा से डॉक्टर वीरपाल निर्वाल


विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र बालियान


और आजाद समाज पार्टी की तहसीन बानो ने नामांकन किया था


जिसमें तहसीन बानो का नामांकन विभिन्न कमियां पाने के कारण निरस्त कर दिया गया है





पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

वाराणसी //ऊपर से टूटकर गिरा छात आफत में आई जान


वाराणसी का चेतगंज थाना जहां जर्जर दुर्दशा ग्रस्त गिरते  भवन मगर जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं पुलिसकर्मी जनता की सेवा


वाराणसी का चेतगंज थाना यूं तो बाहर से चमकता हुआ दिखाई पड़ रहा है मगर अंदर से हकीकत कुछ और ही बयां करती है

शहर के बीच चमकता हुआ यह  अंदर से बदतर व बदहाल है

ऊपर के हिस्से का छत टूट कर नीचे आ गिरे हैं जवान  जर्जर भवन में जनता की सेवा दिन-रात कर रहे हैं  प्रसाधन में गेट तक नहीं लगे हैं बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मी भी जान को जोखिम में डालकर रात को सोते हैं क्योंकि बैरक भी पूरी तरह जर्जर टूटा फूटा दिखाई पड़ रहा है कब किसके ऊपर छात आ गिरे यह कोई नहीं जानता भगवान भरोसे चल रहा है यह चेतगंज थाना इस मामले में थाना प्रभारी संध्या सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि थाने को डिस्ट्रॉय करने का आदेश आ चुका है मगर मामला लंबित है     





रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत पहली दफा प्रभारी मंत्री के तौर पर राजनांदगांव पहुंचे तो शाही स्वागत हुआ

 चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी  के लिए रायपुर 

।      छत्तीसगढ़ से श्रीराम चौहान की रिपोर्ट 


रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत पहली दफा प्रभारी मंत्री के तौर पर राजनांदगांव पहुंचे तो शाही स्वागत हुआ। कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर मंत्री अमरजीत का स्वागत कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया। अमरजीत भगत इस दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने अमरजीत भगत से बात की, इसी दौरान एक पत्रकार ने अमरजीत भगत से शराबबंदी पर सवाल पूछा तो कहा- मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया..

ये छत्तीसगढ़ सरकार में संस्कृति मंत्री हैं। बढ़िया बोलते हैं।हंसी-ठिठोली भी अच्छी कर लेते हैं। विधानसभा में जब विपक्ष में तो चिल्लाते भी ठीक थे। अब चुप हैं। पूरा सवाल सुनकर भी कहते हैं, सुनाई नहीं दे रहा है।शराबबंदी का वादा कर सरकार बनाने वाली सरकार के मजबूर मंत्री को  देखो



वाराणसी //जिले का महिला हेल्प डेस्क नाम पूरा काम अधूरा



बरसात के टपकते पानी में होती है फरियादियों की सुनवाई


महिलाओं की सुनवाई के महिलाओं के लिए अलग हेल्पडेस्क बनाने की सरकार की योजना के बाद वाराणसी के हर थानों में महिला फरियादियों की सुनाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को बनाया गया 

सरकार की मंशा थी कि  अधिकतर मामलों में महिलाओं को अपनी व्यथा सुनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से वह अपनी पूरी बात को बताने में सक्षम नहीं होती हैं इसके लिए यूपी के हर जिलों में महिला हेल्प डेस्क बनाकर एक महिला अधिकारी की नियुक्ति की गई इसके बाद महिला हेल्प डेस्क तो बने मगर यह महिला हेल्प डेस्क आधे अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं ताजा मामला वाराणसी के थाना चेतगंज के महिला हेल्पडेस्क को देखने को मिला महिला कांस्टेबल ने कहा कि महिला में महिलाओं की बात तो सुनी जाती है मगर समुचित संसाधन यहां उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है  महिलाओं के लिए टॉयलेट का निर्माण नहीं हो पाया है साथ ही महिला हेल्प डेस्क में बरसात में पानी इतने टपकते हैं कि अंदर किसी के बैठने तक की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाती है

यही हाल बनारस के अन्य थानों में बने महिला हेल्प डेस्क की दिखाई पड़ती है    






वाराणसी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

वाराणसी में आज राइफल क्लब में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो चुका है और इसी क्रम में सपा की तरफ से प्रत्याशी चंद्रा यादव राइफल क्लब पहुंचकर के नामांकन करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची है  प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर इस बार सपा आती है तो वह उन कार्यों को पूरा करेगी जो बीजेपी नहीं कर पाए उन्होंने कहा कि भले वह सत्ता में है लेकिन आज भी सपा सत्ता में आ सकती है क्योंकि उनमें वह गुण है बीजेपी ने इतने दिनों में कुछ नहीं किया बहुत सारे काम अधूरे रह गए हैं वाराणसी में भी बहुत सारे वादे किए गए हैं वह सभी अधूरे रह गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि अगर साफ तौर पर चुनाव कराया जाए तो इस बार सपा की पार्टी जरूर बनेगी 










वाराणसी //अर्धचंद्राकार व गंगा की अविरलता को समाप्त कर रही है सरकार। अजय राय पूर्व मंत्री व विधायक

 अर्धचंद्राकार व गंगा की अविरलता को समाप्त कर रही है सरकार। अजय राय पूर्व मंत्री व विधायक


मां गंगा की दुर्दशा को हम कांग्रेसी नहीं कर सकते बर्दाश्त  हम लड़ेंगे लड़ाई चाहे सरकार भले ही भेज दें जेल अजय राय

वाराणसी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने आज पत्रकार वार्ता कर चल रही वर्तमान गंगा परियोजनाओं को काशी के साथ गंगा की अलौकिक प्राकृतिक रूप के साथ विनाशकारी करार दियासाथ ही ललिता घाट के सामने गंगा के अंदर 100 मीटर तक घुसकर बनाया गया चबूतरा ध्वस्त किए जाने और गंगा के पूर्वी छोर पर बन रही नहर को स्थगित करने की मांग की

वर्तमान में गंगा की दशा पर  अजय राय ने कहा कि मां गंगा के हम लोग सच्चे पुत्र हैं गंगा के दुर्दशा पर पीएम को लेकर कहा कि गंगा के इस पुत्र को मां गंगा के इस दशा को देखकर शर्म आनी चाहिए  







हाथरस //थाना सादाबाद पुलिस द्वारा ₹25000 का इनामिया शराब माफिया गिरफ्तार,

थाना सादाबाद पुलिस द्वारा ₹25000 का इनामिया शराब माफिया गिरफ्तार,कब्जे से 72 क्वार्टर अपमिश्रित देशी शराब बरामद । थाना सादाबाद क्षेत्र में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री प्रकरण में चल रहा था वांछित


पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शऱाब निर्माण व बिक्री के मुकदमें में वांछित ₹25000/- रूपये का इनामिया शराब माफिया रामबाबू को 72 क्वार्टर अपमिश्रित देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त रामबाबू के विरुद्ध थाना सादाबाद पर अपहरण, छेडछाड,मारपीट व गुण्डा अधि0, अवैध शराब निर्माण व बिक्री जैसी संगीन धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हैं ।  गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है  । 

ज्ञात हो कि अभियुक्त रामबाबू द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्र में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था । जिसके संबंध में दिनांक 31.03.2021 को थाना सादाबाद पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 सहअभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से जिनके कब्जे से मौके से 450 लीटर अपमिश्रित शऱाब , शराब की बोतले, ढक्कन , नकली क्यू आर कोड़ व अन्य पैकिंग का सामान बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । तथा कल दिनांक 25.06.2021 को उक्त मुकदमे में वांछित ₹25000 रुपए के शराब माफिया जयंत पुत्र रामबाबू को सादाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।  उक्त प्रकरण में ही अभियुक्त राबबाबू वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा ₹25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 26.06.2021 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।







हाथरस से // नागेन्द्र ठाकुर //उपेंद्र पाल सिंह //की रिपोर्ट

जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याक्षी के नामांकन को लेकर

 जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याक्षी के नामांकन को लेकर आज मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह वह सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने संभाली नामांकन की सुरक्षा की कमान वही जनपद में 3 प्रत्याक्षी करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन वही एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव,एडीएम आलोक कुमार ,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,सीओ नई मंडी हिमांशु गोरव, व कई थाना प्रभारियों सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद जानसठ इंस्पेक्टर डीके त्यागी सिविल लाइन थाना इंचार्ज उमेद सिंह शहर कोतवाल योगेश शर्मा नई मण्डी कोतवाल अनिल कपर्वान सहित इंटेलिजेंस भारी पुलिस फोर्स ने संभाली हुई है नामांकन की कमान 24 कैमरे करेंगे प्रतायक्षियो की हर हरकत कैमरे में कैद किसी भी इस्थिथी से निपटने को पुलिस तेयार तीन प्रत्याक्षियों ने खरीदे है नामांकन पत्र ,11 बजे से 3 बजे तक का है नामांकन का समय,वही 3 जुलाई को होगा मतदान

  








 


पवन अग्रवाल
सवांददाता
मुजफ्फरनगर

महू //फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किराये /गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश ।

 रिपोर्ट - हीरा सिंह ठाकुर की ।


 फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किराये /गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश ।


गिरोह से लगभग पाँच करोड़ कीमत के 44 चार पहिया वाहन जब्त ।


शातिर ठग गिरोह के चारो आरोपी महू पुलिस गिरफ्त में ।


स्थान - महू ।


 प्रदेश का शायद इंदौर जिले का महू थाना पहला ऐसा थाना होगा जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में महू एडिशन एसपी , महू एसडीओपी के मार्गदर्शन में महू थाना प्रभारी दिलीप कुमार पूरी ने शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है । आरोपियों से लगभग 5 करोड़ के 44 चार पहिया वाहन जप्त किए हैं । आपको बता दें महू पुलिस को लगातार ऐसे शातिर ठग गिरोह की शिकायत मिल रही थी । इसी संबंध में थाना प्रभारी महू को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजू मसाल ने शिकायत की थीं पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे जाँच शुरू की । तीन दिन से लगातार जाँच कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि महू , मानपुर ,पीथमपुर  सहित अन्य थाना के कुछ शातिर बदमाश चार पहिया वाहनों की हेरा फेरी कर वाहन को गिरवे रखते है और अपने शौक पूरे करते है । शोक पूरे करने के लिए वाहन मालिकों से सम्पर्क कर पीथमपुर व महू सैन्य क्षेत्र में चार पहिया वाहन किराये के नाम पर वाहन मालिक को  20 से 30 हजार रुपये प्रति  माह का लालच देता था । चार पहिया वाहन अपने पास आने पर देवेंद्र ठाकुर व उसके अन्य साथियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम रुपयो में अन्य व्यक्तियों को गिरवी रख अपने शौक पूरे करते थे । इसका खुलासा तब हुवा जब वाहन मालिकों के पास प्रतिमाह पहुँचने वाला किराया नही पहुँचा , लगातार एक के बाद एक ठग गिरोह द्वारा झूठा अश्वान दिया जा रहा था । शिकायत के बाद पुलिस ने देवेंद्र ठाकुर , श्याम सुनेर , दीपक रघुवंशी व रितेश रघुवंशी को गिरफ्तार कर 420 ,406 ,467 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । 







मुड़वारी में 17 वर्ष की बेटी से दुराचार करने वाले आरोपी पिता को पवई पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे

बेटी और पिता के रिश्ते को पवित्र रिश्ता माना जाता है पर इस कलयुग में बेटी और पिता के रिश्ते को कलंकित व शर्मसार कर देने वाली घटनाएं बढ़ रही हैं पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दो माह में बेटी और पिता के रिश्ते को कलंकित कर देने की घटना ग्राम चादनपुर ग्राम शिकारपुरा एवं बीते दिवस ग्राम मुड़वारी से सामने आई जिस कलयुगी पिता को पवई पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

 जहां से उसे जेल भेज दिया गया है बताया जाता है कि गत दिवस मुड़वारी की 17 वर्षीय बेटी ने पिता पर दुराचार के आरोप लगाए थे जिस पर थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपराध पंजीबद्ध करते हुए बेटी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई  व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव के निर्देशन में बिना समय गंवाए  एक टीम बनाकर घिनौना कृत्य कर भाग रहे आरोपी पिता को मुड़वारी के पास से गिरफ्तार किया गया

 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला एसआई अंजली सिंह राजपूत सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पांडे एएसआई हरिराम उपाध्याय आरक्षक वीरेंद्र खरे आरक्षक बच्चू सिंह की सराहनीय भूमिका रही 

उक्त प्रकरण की जानकारी देते हुए पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया .....





बुद्ध प्रकाश मिश्रा ,(राहुल महाराज)

थाना किशनगंज क्षेत्र में लाखो की मिलीभगत से मोटी मलाई छानने का कार्य फिर हुआ शुरू


,,, गलत का विरोध कर कार्यवाही कराने वाले पत्रकारों, निगमकर्मियों ओर आवाज उठाने वालों पर प्रतिबंध है


किशनगंज थाना क्षेत्र की के आनंदम ग्रेट पास किसी छूट भैय्ये नेता द्वारा मिलीभगत कर स्वय के प्लाट पर अवैध खनन किया जा रहा है ,,, बता दे कि सम्भवतः प्रदेश में  एक साथ धड़ा धड़ अवैध बोरिंग गाड़ियां पकड़ाने का  किशनगंज थाना  के नाम ही है  जिस्में sdm के फ़र्जी साइन सील लगाकर अवैध बोरिंग कर वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने ने के मामले भी इसी क्षेत्र के नाम है बावजूद इन सब के अब मोतरमा द्वारा इसकी मंजूरी बेधड़क दे दी गई है ,,,, जिसकी गाज़ फिर महू csp व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों जब प्रशासन अधिकारियों को फोन लगा कर बात करते हैं तो  अवैध बोरिंग का कारोबार कभी भी गिर सकती है जब थाने पर शिकायत की जाती है तो थाने वाले बोलते हैं कि हम यह हमारा काम नहीं है इसके अलावा जब  100डायल पर भी शिकायत करने पर कोई नहीं पूछता







बांदा - कृषि भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से लगाई गुहार

 आपको बता दें  पूरा मामला शहर मुख्यालय   के  पुलिस अधीक्षक कार्यालय   बांदा  का है  आज ग्रामीण किसान   मातादीन पुत्र स्वर्गीय श्री बुधवा निवासी  कबरई थाना कोतवाली देहात  जिला बांदा का गरीब कृषक व्यक्ति है भूमि गाटा संख्या 126 रकबा 6 बीघा मौजा करब ई   में स्थित है जिसमें कृषि कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता है लगभग 8 दिन पहले जब प्रार्थी घर पर नहीं था तो बत्तन अली पुत्र राहुल व मुजफ्फर अली पुत्र नब्बू वाली निवासी गढ़ ग्राम करवाई तहसील जिला बांदा की प्रार्थी की भूमि हड़पने की नीयत से ट्रैक्टर से खेतों की मेड़ को जोड़कर अपने मे मिला लिया

पत्नी ताराबाई द्वारा उपरोक्त कृत्य किए जाने की देने पर उसके दोनों लोगों के प्रार्थना को बुरी बुरी गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी देकर तुम्हें जहां शिकायत करना हो करो हम जबरिया तुम्हारी जमीन में कब्जा करें ज्यादा शिकायत करोगी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे हमारे परिवार की सुरक्षा की जाये.





चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

मुजफ्फरनगर //पंद्रह दिन से लापता था मृतक युवक, सुजडू के जंगल से कंकाल बरामद

मुजफ्फरनगर दोस्ती में गद्दारी की मिसाल मुज़फ्फरनगर में मिली है, जहां दो दोस्तो ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने ही साथी कपड़ा विक्रेता को मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद लाश को जमीन में खुद ही दफन भी कर दिया। बताते है कि दोनों आरोपियों ने उसे कपड़े के बकाया पैसे देने के नाम पर उसे बुलाया और जंगल मे ले जाकर वहशियाना तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। 11 जून को ही कत्ल कर दिया गया था। मगर अब दो लोग गिरफ्तार हुए तो लाश बरामद हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर से लापता चल रहे कपड़ा कारोबारी युवक चांद की एक पखवाड़े पूर्व ही हत्या कर दी गई थी । परिवार के लोग लगातार कोशिश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अब शक के आधार पर पुलिस ने उसके ही एक नजदीकी साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की,तो पूरा मामला खुल गय। हत्यारोपी के बताए गए स्थान पर युवक की लाश मिली। शव कंकाल बन चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह मुखबिरी व स्मैक के लिए पैसे का विवाद बताया गया है। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के नबी करीम मस्जिद के निकट किदवई नगर में रहने वाला चांद पुत्र नूरहसन 15 दिन पहले लापता हो गया था। तब बताया गया था कि चांद  तालाब की तरफ गया था,लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। पहले तो पुलिस तालाब के इर्द गिर्द ही तलाश करती रही । परिवार के लोगो ने  उसके दो साथियों पर हत्या का शक जताया। आसिफ व खन्ना नाम के दो युवको को दस दिन पहले पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की  तो उसने पुलिस को गुमराह कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। मगर अब  पुख्ता सबूत मिला तो पुलिस ने आसिफ से सख्ती के साथ पूछताछ की। तो वह खुल गया। आसिफ ने कहा कि चांद मुखबिरी करता था इसलिए उसे मारना पड़ गया। जिसके बाद सुजडू स्थित एक डेयरी के पीछे से चांद का शव बरामद करा दिया। शव मिलने के बाद मृतक चांद के  परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सूजडू निवासी आसिफ व खन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है। शक  है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते है। चाँद के भाई शौकीन ने बताया कि उनका भाई अविवाहित था और आसिफ व खन्ना पर बहुत विश्वास करता था, किसी को भी विश्वास नही हुआ कि दोस्त ही ऐसा कर सकते है। जब कातिलो ने जमीन से उसके भाई की लाश का कंकाल बरामद कराया तो पता चला कि दोस्त ही कातिल निकले वही सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पैसे के लेनदेन का मामला था जिसमे हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ओर सभी बिंदुओं पर जांच जारी है



पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

वाराणसी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले काशी में बंगाल स्लोगन जारी


हालांकि काशी में भोजपुरी अंदाज में स्लोगन लिखा है खेला होई।


 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी के आवास घर के बाहर लिखा 2022 में खेला होई।


उत्तर प्रदेश  में सत्ता पक्ष ने मिशन 2022 की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. तो वहीं स्थनीय स्तर पर समाजवादी पार्टी के नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं.


 इसकी तस्वीरे भी पुर्वांचल का सियासी केंद्र माने जाने वाले वाराणसी से आने लगी हैं।


जहां बंगाल में खेला होबे का अब भोजपुरी (Bhojpuri) वर्जन खेला होई पेंटिंग के रूप में दीवारों पर दिखने लगा है।


बनारस में इन दिनों समाजवादी पार्टी की साइकिल चर्चा का विषय बनी हुई है।


चर्चा साइकिल की नहीं बल्कि साइकिल के साथ लिखे हुए स्लोगन की हो रही है।


इसमें बंगाली का पूरा सियासी घमासान समाया हुआ है. ये स्लोगन  पेंटिंग के जरिये शहर के कई मकानों में लिखा गया है।


इसमें साइकिल के साथ स्लोगन दिया गया है कि "खेला होइ". इस स्लोगन को पढ़ने और देखने के लिए लोग में भी काफी रुची है. इसके कारण इस स्लोगन की सियासी चर्चाएं भी जोरों से शुरू हो गई हैं।






बहराइच //गन्ने के खेत में गला रेता और चेहरा बुरी तरह जला हुआ मिला एक अज्ञात शव!!!!!


जनपद बहराइच थाना खैरी घाट से बहुत बड़ी खबर


थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वैवाही में एक गन्ने के खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश


गन्ने के खेत में लाश मिलने से पूरे ग्राम में दहशत का माहौल


ग्राम वासियों ने तुरंत स्थानीय थाने को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन और जांच में जुटी......


ये मामला थाना खैरी घाट क्षेत्र का है 


  अरुणेंद्र प्रताप सिंह  ब्यूरो हेड बहराइच

मुजफ्फरनगर//14 लाख को बाकी है कोरोना का वेक्सीन टीकाकरण

जनपद मुजफ्फरनगर में आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर की जनता को लगातार कोरोना का वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जनपद के अंदर रोज सौ सवा सौ वैक्सीन स्पेशल कैम्प शहरी क्षेत्र व देहात क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे जिससे मुज़फ्फरनगर की जनता को कोरोनावायरस से बचाने को टिका लग सके वई जनपद के अंदर 400000 लोगो को वैक्सीन का टीकाकरण हो चुका है और जनपद में 1400000 लोगों को और कोरोना का टीका अभी लगना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कसी हुई है रोज स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए वेक्सीन लगवाए वई 1 जुलाई से जनपद के अंदर सेक्टर स्पेशल वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें अभी तक मुजफ्फरनगर के अंदर तीन सीएचसी पर वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है इसके बाद अधिकतर सभी सीएचसी पर वैक्सीन का टीकाकरण कराया जाएगा और जनता को जागरुक करते हुए फर्स्ट डोज व सेकेंड डोज का भी टीका लगाया जाएगा वही स्वास्थ्य विभाग 18 वर्ष से 44 वर्ष के ऊपर सभी को वैक्सीन का टीका लगा रहा है और उसके बाद जल्द ही केंद्र सरकार के दिशा निर्देश अनुसार छोटे बच्चों को भी कोरोना का टीका लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी हम मुजफ्फरनगर की जनता को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है और वैक्सीनेशन कार्यक्रम लगातार शहरी व देहात क्षेत्र में आयोजित कर रहे हैं ओर गाँव मे भी वेक्सिनेशन कैम्प शुरू कर दिए जाएंगे हमारी जनता से अपील है कि सभी लोग वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं ओर सोशल डिस्टनसिंग व मास्क लगाए और हाथों को सेनेटाइजर जरूर करते रहे क्योकि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है



पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

सिविल लाइंस स्टेशन रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने बिना मास बैंक में प्रवेश करने पर ग्राहक को मारी गोली

 सिविल लाइंस स्टेशन रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने बिना मास बैंक में प्रवेश करने पर ग्राहक को मारी गोली घटना से बैंक में हड़कंप मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। 




इटावा//प्रेमिका के परिजनों को फसाने के लिए खुद को मारी थी गोली साथी सहित गिरफ्तार


इटावा जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा स्वंय को गोली मारकर घायल करने का षडयंत्र रचने वाले एक आरोपी व उसके एक साथी और घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया । वादी मानिक चन्द्र पुत्र बच्चन लाल निवासी बादरीपूठ थाना बसरेहर द्वारा अपने बेटे मनीष कुमार को गुड्डू पुत्र जगदीश नि0 उपरोक्त एवं तीन अज्ञात युवकों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल करने की सूचना दी गई थी । सूचना के आधार पर थाना बसरेहर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0  बनाम गुड्डू व अन्य तीन अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । 

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सैफई द्वारा थानाध्यक्ष बसरेहर को घटना का अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष बसरेहर द्वारा थाना बसरेहर से पुलिस टीम गठित कर घटना के संबंध में निरंतर कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना से संबंधित इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यो तथा विवेचना से संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना का संदिग्ध होना प्रतीत हुआ तथा पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच करने पर घटना पूर्णत: संदिग्ध पाई गई एवं संकलित साक्ष्यो के आधार पर पीडित द्वारा स्वयं को गोली मारने की बात प्रकाश में आयी । 

जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मनीष एवं उसके अन्य साथी आकाश उर्फ रियाज को थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत बादरीपूठ बंबा से  गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त मनीष द्वारा बताया गया कि वह अपने ही गांव की एक लडकी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था जिसे लेकर लडकी के परिवारीजन नाराज थे और वह यह रिश्ता नही चाहते थे । इसी कारण मेरे द्वारा अपने मित्र आकाश उर्फ रियाज के साथ मिलकर योजना बनाकर लडकी के परिवारीजनों को दबाव में लेने तथा उनसे पैसा वसूलने के उद्देश्य से अपने ऊपर स्वयं गोली चलाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था । 

 






इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

जोधपुर //गौ सेवा के बिना मनुष्य जीवन बेकार

 गौपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरूवार को सिद्ध नाथ महादेव स्थित बाबा नेपाली गौ शाला में गौ भक्तो के सहयोग से दो बड़ी गाड़ी हरा चारा तथा गुड़ खिलाया गया। साथ ही वानरों को केले और तरबूज खिलाए गए। सुमेर सिंह टाक ने बताया कि बिना गौ सेवा मनुष्य जीवन बेकार है। इसलिए हर घर में गौ माता होनी चाहिए या फिर गौ शाला में जाकर गौ माता की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान सुमेर सिंह टाक, धोकल राम प्रजापत, गणेश राम गुर्जर, नितीन आसवानी, नरेश टाक, जितेंद्र सोलंकी, श्याम चौधरी, विक्रम सिंह, मदन सिंह राजपुरोहित, इंद्रा राम, तुषार, तिलक, मनीष  सहित कई गौ भक्तों ने सहयोग किया।

 



रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर

सिरोही // पंचायत समिति सिरोही के सदस्यों के लिए लाॅटरी सम्पन्न

सिरोही(हरीश दवे) जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिषद सिरोही के वार्डो (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्र) के अंतिम प्रारूप में पूर्व में ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र वार्ड संख्या 02 में सम्मिलित था। ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र नगरपालिका जावाल के रूप में अधिसूचित होने से इस वार्ड में से ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र विलोपित किया गया। इस प्रकार पंचायत समिति सिरोही के 17 निर्वाचन क्षेत्रों एवं सीमाओं के परिसीमन को अंतिम रूप दिया जाकर प्रकाशन किया गया ।

         पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 अन्तर्गत पंचायती अधिनियम 1994 के प्रावधानानुसार पंचायत समिति सिरोही के पंचायत समिति सदस्यों के पदों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए आरक्षण तथा महिला आरक्षण लाॅटरी द्वारा पुनः निर्धारित करने हेतु जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आत्मा सभागार में सम्पन्न हुई। सम्पन्न लाटरी अनुसार वार्ड नम्बर 01 अनारक्षित, 02 अनुसूचित जाति महिला, 03 व 04 अनारक्षित महिला, 05 अनुसूचित जाति, 06 अनारक्षित महिला, 07 अन्य पिछडा वर्ग महिला, 08 अनारक्षित, 09 अनुसूचित जनजाति, 10 अनुसूचित जाति, 11 अनारक्षित, 12 अनारक्षित महिला, 13 अन्य पिछडा वर्ग, 14 अनुसूचित जाति महिला, 15 अनारक्षित, 16 अन्य पिछडा वर्ग व 17 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए।  

       बैेठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार निरज कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष नारायण देवासी, इंण्डियन नेशनल कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप रावल, इंण्डियन नेशनल कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री जैसाराम इत्यादी उपस्थित थे। 





वाराणसी //न्याय दिलाने वाले ही कर रहे हैं अनदेखी चौकी प्रभारी लल्लापुरा के शह पर हो रहा है अवैध निर्माण पीड़ित ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

 न्याय की फरियाद लेकर जाने के लिए बने हुए थानों से भी फरियादी को फरियाद ना मिले तो वह कहां जाए ठीक ऐसा ही वाकया आज वाराणसी के थाना सिगरा के अंतर्गत लल्लापुरा चौकी में देखने को मिला लल्लापुरा चौकी अंतर्गत रमाकांत नगर कॉलोनी पिचास मोचन  निवासी मुन्नन प्रसाद चौरसिया पुत्र राम नंदन चौरसिया ने अपने जमीन पर अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए अपने पड़ोसी पड़ोसी महेंद्र नाथ सिंह यादव जोकि एक दबंग किस्म का व्यक्ति है व अपना बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहा है और मुन्नन प्रसाद चौरसिया की जमीन पर घुसकर कब्जा करना चाह रहा है जिसका विरोध करने पर सिगरा थाने के लल्लापुरा चौकी प्रभारी विजय प्रकाश यादव के पास फरियाद लगाई फरियाद तो सुनने को दूर रहा चौकी प्रभारी लल्लापुरा ने फरियादी मुन्ना चौरसिया को थाने पर बैठाकर धमकाते हैं और प्रताड़ित करते हैं सुलह करने का दबाव बनाते हैं और मुन्नान चौरसिया के बेटे को फर्जी मुकदमों में फंसाने का धमकी देते हैं मुंनन चौरसिया द्वारा अपने जमीन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने पर वह सारी चीजों को नकार के एक पक्षीय कार्रवाई कर एवं अवैध निर्माण को शह भी दे रहे इन तमाम बातों को पीड़िता के परिजनों ने मीडिया के सामने बताएं पिता ने कहा कि यदि हम को न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारी तक हम जाएंगे न्याय लेकर ही रहेंगे   







वाराणसी//रोडवेज चौकी क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारी व आम नागरिकों ने पूर्व चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग की विदाई साथ ही नवागत चौकी प्रभारी का किया सम्मान

नवागत चौकी प्रभारी अभिनंदन देख हुए भावुक


वाराणसी के थाना सिगरा के रोडवेज चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के ट्रांसफर होने के बाद क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों व्यापारियों व आम लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया इस क्रम में व्यापारी नेताओं सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व पुलिस मित्रों ने रोडवेज चौकी परिसर में जाकर मिर्जा रिजवाना बेगम का अभिनंदन स्वागत किया जिसके दौरान चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान देगा को फूल मालाओं से लाद दिया गया साथ ही इसमें टी चिन्ह देकर चौकी प्रभारी में जारी गांधी को सम्मानित किया इस क्रम में मिर्जा रिजवाना बेगम ने कहा कि 27 महीने के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के आम लोगों का मुझे अभूतपूर्व सहयोग मिला जिसके कारण हम कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने में सफल रहे साथ ही नवागत चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान खान का सम्मानित लोगों ने स्वागत किया 









श्रावस्ती। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पूरा सरकारी अमला हावी हो चुका है

।पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे पर जिलाधिकारी कार्यालय पर कोई कर्मचारी नहीं मिला। अध्यक्ष  पद के प्रत्याशी   सुबह 10:00 बजे से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।   उम्मीदवार पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे पर वहां न तो कर्मचारी मिले और ना ही कोई अन्य ।  अधिकारियों से संपर्क करने पर उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं।  ऐसे में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न होने पर प्रश्न लग गया है। 






मुजफ्फरनगर //जेल में बंदियों के लिए स्पेशल वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन 2200 बंदियों को लग रही है वेक्सीन

  जनपद मुजफ्फरनगर में डीएम सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने वेक्सिनेशन कैम्प जेल अधीक्षक एके सक्सेना के सहयोग से आयोजित किये है जिसमे आज 300 कैदियों को कोरोना से जंग जितने के लिए फर्स्ट डोज का वेक्सिनेशन किया गया 

वही जेल में निरुद्ध बंदियों का 177 आरटीपीसीआर कोरोना टैस्ट किया गया वही लगातार जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण भी कराते रहते है वही लगातार कोरोना से बचाने को लेकर जेल प्रसासन द्वारा बंदियों को योग सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सेनेटाइजर भी कराता रहता है वई जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि जिला कारागार के अंदर 2200  बंदी निरुद्ध है और अब तक 700 बंदियों का कोरोना की वेक्सीन लग चुकी है और हमारा टारगेट अगले हफ्ते तक 2200 बंदियों को कोरोना का टीका लगाने का है जेल अधीक्षक ने बताया कि जो भी नए बंदी जिला कारागार में आते हैं उनको कोरोना कि वेक्सीन लगाई जाती है और कोरोना का टेस्ट करने के बाद ही जिला जेल के अंदर प्रवेश दिया जाता है


पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर//मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर लोगों को किया जागरूक

  जनपद मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनेटाइजर का निशुल्क वितरण किया। जिला परिषद के गेट पर आने जाने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर लोगों को जागरूक किया एवं शिव चौक महावीर चौक के दुकानदारों को भी मास्क एवं सैनेटाइजर देकर इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया।

 जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने ज़िला परिषद बाज़ार एवं अग्रवाल मार्केट में सभी दवाई लेने आने जाने वालों को एवं ज़िला परिषद बाजार एवं अग्रवाल मार्केट के सभी दवा व्यापारियों से कहा की क्योंकि यह बीमारी अपना रूप बदल बदल कर कुछ समय के पश्चात आ रही है एवं काफी क्षति पहुंचा रही है तो इससे सावधान होने की आवश्यकता है। सुभाष चौहान ने कहा पहले भी यही देखा गया है की लापरवाही की वजह से अनावश्यक भीड़ लगाकर और मास्क एवं सैनेटाइजर का सही उपयोग ना करने से इस बीमारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है ,अतः हमें सभी दवा व्यापारियों को एवं जनपद के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ से बचें। साथ ही अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है जिस भी दवा व्यापारी ने कोरोना की वैक्सीन अभी तक नहीं लगाई है वह अवश्य लगवा ले।

 एसोसिएशन के चैयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी अपने सभी दवा व्यापारियों एवं जनपद के लोगों से आग्रह किया है की हमें शासन की दी जा रही गाइडलाइनो का पालन करना चाहिए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर सुनील सिंघल सतीश तायल, संजीव वर्मा, राजेश जुनेजा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सुबोध जैन सुनील चौधरी सचिन त्यागी अमिताभ सुरेंद्र संदीप चौहान विकास दीप तोमर मनोज गर्ग पंकज तनेजा, कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा सुधीर त्यागी आदि पदाधिकारियों ने मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया


पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

भिण्ड //अवैध रेत के डंप बन रहे हादसे का कारण प्रसासन बना मुख दर्शक ओर लुटेरे कर रहे रखवाली

 चाणक्य न्यूज़ इंडिया 

अवधेश भदोरिया की रिपोर्ट





जानकारी अनुसार ।। जिला प्रसासन भले ही जनता को गुमराह कर बाह बाही लूटने का काम कर रहा हो लेकिन शहर के रसूखदार आज भी रेत की चपेट से वंचित नही है आये दिन दिन रात बे लगाम दौड़ते डंपर ट्रक ट्रेक्टर किसी न किसी के परिवार का दीपक बुझा देते है और समाज के बहि लुटेरे शोक संवेदना ब्यक्त करने शोकाकुल परिवार में पहुच कर सेल्फी ओर झूठा दिखावा करने पहुच जाते है ।

एक ब्यक्ति की मौत का तमाशा सभी देख रहे है ।इसका जिम्मेदार कौन है और कौन इसका संरक्षण दाता है ।किसी को नही पता समाज के ही युबाओ को गुमराह कर सरे आम रेत की अवैध बसूली करने में समाज के ही रक्षक भचक बनकर मलाई खाने का काम कर रहे है और स्वयं सफेद चादर को ओढ़ कर बेदाग बनने का समाज के सामने नाटक करने लगते है ।और समाज भी उनकी मंद मुस्कान जी हुजूरी से प्रसन्न हो जाता है ।असल दर्द जब होता है जब अपने की किसी हादसे में मौत हो जाये या गंभीर हादसा गठित हो जाये तब सारे भृष्ट सिस्टम को उखाड़ फेंकने का भरोसा दिखाया जाता है ।लेकिन उस भरोसे पर कुछ भी कामयावी नही मिलती नेशनल हाइवे 92 के समीप खुले जगह जगह टोल नाका धर्मकांटा जिनके पास लगे अबैध रेत के डंप का नंगा नाच देख कर आँख भर आती है और दिल से अजीब सी भगवान के लिए प्राथना निकलती है ।की आज मेरा बेटा या मेरे पिता या परिवार का कोई भी सख्श बाहर गया है ।सुरक्षित लॉट कर घर वापिस जरूर आ जाये वरना पता नही किस डंपर चालक या ट्रक चालक या ट्रेक्टर चालक की टक्कर का शिकार न हो जाये ।पॉवर मेक कम्पनी भले ही रॉयल्टी की रसीद से बाहनों को बाहर आने जाने के लिए परमीशन दे रही हो लेकिन ओवर लोड रेत को निकालने के लिए कोई भी नियम नही बना पाई है ।आज भी भारौली लहार फूप मेहँगावके मुख्य रास्ते पर रेत बजरी बीच सड़क पर पड़ी हुई देखी जा सकती है और आम ब्यक्ति को मौत की आगोश में लेने का बेसब्री से इंतजार भी कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण भिण्ड जिले के अंदर 5 सालों से बुझे पड़े हुए परिवार के दीपक है जिनको मुआवजे के नाम पर मात्र औपचारिकता पूरी कर खाली स्थान की पूर्ति ही की गई है ।आज यह सब लिखने पर विवश तब होना पड़ा जब जिला प्रसासन कुम्भ करण की नींद में है और आज अपनो को मौत और जिंदगी से जूझता देखा गया तो रहा न गया फूप के पास ग्राम कनकुरा के समीप लगा रेत का डंप सड़क किनारे जब हादसे का कारण बना तब पता चला की रेत सड़क किनारे पड़ा होना कितना दुखदाई होता है ।

21।06।21।की दरम्यानी रात्रि को आज्ञात डंपर चालक की लापरवाही के कारण लाइट अधिक तेज कर आँख पर पड़ जाने के कारण बुलट का बैलेंस बिगड़ा ओर सड़क पर बिखरी पड़ी रेत के कंक्रीट से बुलट गाड़ी का संतुलन विगड़ने से युबा के गंभीर चोट आई है । घायल हुए युबा का नाम राम चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय ऋषि चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी वीरेंद्र नगर नगर पालिका के सामने का रहने बाला बताया गया है ,यूबक को काफी गंभीर चोट आई है जिंसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया है,यूबक समाज में रहकर पत्रकारिता का कार्य किया करता है जो आज जिला प्रसासन की अनदेखी के कारण दर्दनाक हादसे से जूझ रहा है ।

खबर का उद्देश्य है सड़क किनारे पड़ी रेत की बजरी ओर रेत के डंप को हटाकर आम जन को सहज रखने में सहियोग प्रदान अवश्य करे ।

भिण्ड //अटेर के ग्राम मघेरा पंचायत के मजरा दिनन पुरा के निवासी को मगरमछ ने काटा हालत गंभीर जिला अस्पताल 108 की मदद से लाया गया है

 चाणक्य न्यूज़ इंडिया

अवधेश भदोरिया की रिपोर्ट



जानकारी के अनुसार ।। अटेर चम्बल किनारे बसे गाँव के एक ब्यक्ति को नदी में स्नान करते समय मगरमच्छ ने कब दबोच लिया उसको पता भी नही चला पास में ही बकरी चरा रहे चरवाहों ने तत्कलीन नदी में कूद कर उस ब्यक्ति की जान को बचाया बल्कि मगरमच्छ से संघर्ष कर नदी से घायल अवस्था मे ब्यक्ति को बाहर निकाला है ।तब ब्यक्ति की पहचान की गई तो ब्यक्ति की पहचान चम्बल नदी के किनारे बसे गाँव दिन्न पुरा पंचायत मघेरा का होना बताया गया है ।घायल ब्यक्ति का नाम विजय सिंह पिता रामसनेही सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी अटेर दिन्न पुरा का बताया गया है ।मौका स्थल पर गाँव के लोग पटवारी श्रीमती दीप शिखा पहुची जिन्होंने 108 एम्बुलेंश को कॉल किया और घायल यूबक को जिला अस्पताल लाया गया है ।

जतारा तहसील की नगर परिषद जतारा में बाबुओं की नियुक्ति

  जतारा तहसील की नगर परिषद जतारा में बाबुओं की नियुक्ति किसी अन्य जगह पर एवं आज 20 से 30 वर्ष पहले हुई थी परंतु जब से वह जतारा ऑडी पर आये तब से आज तक अंगद की तरह पांव जमाए सारा जीवन स्थानीय नगर परिषद में ही गुजार दिया ऐसा नगर के कई लोगों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम चला इतना ही नहीं इस नगर परिषद में तो हमेशा से मनमानी का आलम चला रहा है क्योंकि यहां पर कार्यरत लोगों के द्वारा अपने परिजनों को एक नहीं दो दो प्रधानमंत्री आवास एक ही घर में इसके अलावा अपने सगे संबंधियों परिजनों को नौकरी पर लगाना एवं शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ जैसे बीपीएल राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए सारी की सारी अपने सगे संबंधियों एवं परिजनों को दिलाया जा रहा है इसके अलावा इसके पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने खासे प्रधानमंत्री का आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिए गए थे जिसमें से एक व्यक्ति का मुद्दा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जतारा के समक्ष लोगों ने इस बात की शिकायत की थी एवं उसका बिक्री खत भी हुआ था पता चला की आवास की जमा करवाई गई थी नगर परिषद का तो शुरू से ही भ्रष्टाचारी के मामले में आलम छाया रहा है ऐसा इसके पूर्व में पांच पार्षदों के द्वारा जतारा बस स्टैंड के बाहर टेंट लगाकर लगभग 8 दिन तक अनशन पर भी बैठे रहे एवं भूख हड़ताल भी की गई बाद में सांसद जी के द्वारा उनके अनशन को खत्म कर वा कर यह आश्वासन दिलाया गया था इन सभी चीजों के उचित जांच करवाएंगे कमेटी गठित करके परंतु आज दिनांक तक ना ही कोई जांच करवाई गई सारा का सारा डाल दिया गया जिसका आज तक कोई अता पता ही नहीं है बाद में उन पार्षदों को भी छत्रछाया में शायद ले लिया गया हो और वह लोग भी ठंडे पड़ गए एक बार नगर के लोगों ने इसके बाद भी बीपीएल राशन कार्ड से नाम कटने के बाद आवाज उठाई थी एवं यह मांग की थी कि जरूरतमंद लोगों को बीपीएल राशन कार्ड का लाभ दिलाया जाए एवं जो अपात्र लोग हैं उनको उससे वंचित किया जाए परंतु उसको भी घर बैठे अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने चाहे तो के नाम जुड़वा दिए गए एवं कुछ बेचारे जिन को वास्तविक एवं उचित लाभ मिलना चाहिए वह आज भी इन सरकारी योजनाओं से वंचित हैं और जिन को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए वह लोग गुलछर्रे उड़ा रहे हैं नगर के लोगों ने इन सभी योजनाओं के बारे में शासन प्रशासन से इस बात की मांग की है इस नगर के लोगों को इसका वास्तविक एवं पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाए और जो लोग अपात्र एवं कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के चहेते हैं इस लाभ से वंचित कर उनसे रिकवरी की जाए ऐसे लोगों ने मनसा जाहिर की है 


राजनीति बनी थी हत्या पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था आरोपी

गोली की आवाज सुन दौड़े थे ऊमरी थाना प्रभारी, घायल के पास पैदल ही पहुँचकर अपने निजी वाहन से पहुँचाया जिला चिकित्सालय

आरोपी को दबोचने हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा: विनय सिंह तोमर

चाणक्य न्यूज इंडिया अवधेश भदोरिया की रिपोर्ट

भिण्ड । ऊमरी थाना क्षेत्र से महज कुछ दूर ही पर फरियादी को जान से मारने की नियत से आरोपी ने कट्टे से गोली मार दी जो उसके गर्दन को छूती हुई गुजर गई, जिससे फरियादी बाल-बाल बच गया, पुलिस ने फिलहाल आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुये बताया कि मैंने विगत 2014 में पंचायत चुनाव लड़ा था, जिसमें आरोपी लंबे अर्से से मुझे जान से मारने की फिराक में घूम रहा था, और आज मौका मिलने पर आरोपी ने थाने से महज कूछ दूरी पर ही मुझे कट्टे से गोली मार दी, जो मेरे गर्दन को छूते हुये गुजर गई, जिससे मैं बाल-बाल बच गया, पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध घारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।

पंचायत चुनाव के ठीक बाद फरियादी ने की थी आरोपी के पिता की हत्या

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश ने आरोपी दीपू यादव व जीतू यादव के पिता वीरेन्द्र उर्फ झींगूरी यादव की 2015 में हुये पंचायत चुनाव के ठीक बाद हत्या कर दी थी, अपने पिता की निर्मम हत्या का बदला लेने की जुगत में आरोपी काफी दिनों से तलाश में था, लेकिन आज मौका मिलने पर कट्टे से गोली मारकर भाग गया, लेकिन फरियादी के गर्दन को गोली छूते हुये गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया।

मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया था, वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर था

फरियादी राकेश ने पंचायत चुनाव के कुछ दिनों बाद आरोपी के पिता की निर्मम हत्या कर दी थी, तभी ऊमरी पुलिस ने उसे दबोचकर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था, तभी वर्तमान में फरियादी जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था।

दोनों पार्टियों रखती हैं राजनीति से ताल्लुक

स्थानीय लोग बताते हैं कि फरियादी व आरोपीगण दोनों पार्टियाँ मूलरूप से बर्चस्वधारी हैं, और दोनों परिवारों के सदस्य किसी न किसी चुनाव में अपना हस्तक्षेप करते हैं, केवल बर्चस्व को लेकर दोनों परिवारों में आये दिन झगड़ा भी देखे गये हैं, बस मूल जड़ हैं अपने गाँव का कौन करे नेतृत्व, दोनों ही परिवारों के लोग पंचायत चुनाव लड़े थे, जिसमें एक विजयी हुआ और दूसरा हारा था, तभी से खटकी चली आ रह है एक दूसरे से, जो आज पुन: हत्या होने से बाल-बाल बच गई।

गोली की आवाज सुनते ही थाना प्रभारी दौड़े, खून देख अपने रूमाल से फरियादी के घाव को ढका

गोलीकाण्ड के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय आरोपी ने फरियादी को गोली मारी थी, उसी समय थाने में मौजूद थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ही सबसे पहले घायल राकेश के पास पहुँचे थे, और गर्दन से निकल रहे खून को अपने रूमाल से ढाककर अपने ही वाहन से तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहाँ खबर लिखे जाने तक इलाज जारी बताया गया है।

सीधी बात

आरोपी अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था, लेकिन उसके मंसूबों पर पानी उस समय फिर गया, जब उसका निशाना चूक गया, और फरियादी बाल-बाल बच गया, आरोपी के विरूद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी को दबोचने के लिए टीमें बना दी गई हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

विनय सिंह तोमर 

ऊमरी थाना प्रभारी 


सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...