सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को 33300 रुपए सहित दबोचा

 इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा बृजेश कुंमार सिंह द्वारा जुआ/ सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 18 अभियुक्तों को कुल 33300 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया । रविवार रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा कोरोना वाइरस से बचाव एवं लॉकडाउन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि ग्राम केशोपुर कलॉ के पास पॉवर गैस प्लांट के पीछे 20-25 व्यक्ति जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम केशोपुर कलॉ के पास पावर गैस प्लांट ,के पीछे पहुचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दबिश देकर 18 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसमें से कुछ लोग रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ,मौके से 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी जिनके जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर जुआरियों द्वारा प्रपत्र दिखानें में असमर्थता जाहिर की गयी । बरामद सभी मोटरसाइकिलों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है ।

उक्त गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के कब्जे से नगद रूपये व ताश की गड्डी बरामद कर थाना इकदिल आपदा प्रबंधन अधि0 तथा 03 महामारी अधि0 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।

गिरफ्तार जुआरी
1. ऋषि कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी मुगलपुर नरैनी थाना इकदिल जनपद इटावा ।
2. बृजमोहन पुत्र विशम्भर निवासी उपरोक्त।
3. शनि बाबू पुत्र किशन लाल निवासी पुरबिया टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
4. भैया सिहं पुत्र कंचन सिहं निवासी महानेपुर थाना इकदिल जनपद इटावा ।
5. सलमान पुत्र बशरुद्दीन निवासी कस्बा चौकी के पीछे थाना भरथना जनपद इटावा ।
6. विशाल पुत्र मनोज निवासी कैशोपुर कलॉ थाना इकदिल जनपद इटावा ।
7. अनुज कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शेखुपुर जखोली थाना इकदिल जनपद इटावा ।
8. शनि कुमार पुत्र राजेन्द्र बाबू निवासी उपरोक्त ।
9. प्रवेन्द्र कुमार पुत्र देशराज निवासी उपरोक्त।
10. विवेक कुमार पुत्र राममोहन निवासी उपरोक्त।
11. अमित कुमार पुत्र वीर सिहं निवासी उपरोक्त।
12. फिरोज कुमार पुत्र देवीदयाल निवासी उपरोक्त।
13. नितिन कुमार पुत्र शिवकान्त निवासी उपरोक्त
14. मो0 इदरीश खान पुत्र रशीद अहमद निवासी कल्याणनगर थाना भरथना जनपद इटावा ।
15. सत्येन्द्र प्रताप पुत्र रामनरेश निवासी फ्रेण्डस कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
16. अजय कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी सन्तोषपुर घाट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
17. गोविन्द पुत्र लाखन सिहं निवासी विजयनगर चौराहा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
18. दीवान सिहं पुत्र जगदीश नरायण निवासी दौलतपुर थाना इकदिल जनपद इटावा ।
33300 रुपए नगद,दो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, दो अपाचे मोटरसाइकिल,एक बाक्सर मोटरसाइकिल, एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया।

शारिक अंसारी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...