अवधेश भदोरिया // चंबल // कोविड-19 पीड़ित लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मोहिया करा रही है : ओ पी एस भदौरिया


 कोविड-19 पीड़ित लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मोहिया करा रही है : ओ पी एस भदौरिया 


 कांग्रेश के नेता दिग्विजय सिंह कमलनाथ कोविड-19 के झूठे आंकड़े के साथ जनता को कर रहे हैं भ्रमित 


 संकटकाल में कांग्रेश के लोगों चूहे के बिल में घुस गई , झूठे आंकड़ों से राजनीति कर मोदी का शिवराज सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचाया 


 भिंड । मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास और जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया कहां की केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इस कोविड-19 के संकट की घड़ी में जनता के साथ जन सेवा भाव करते हुए गरीब किसान मजदूर यूपी झोपड़ी में रहने वाले गरीब तबके लोगों एवं आम जनता की जनसेवा के लिए कार्य कर रही है | मध्यप्रदेश में कोविड-19 के आंकड़ों में हम 14 नंबर पर आ गए हैं अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को पीड़ित परिवार जनों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं | इस लड़ाई को लड़ने में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशासित संगठन सेवा भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्तदान से लेकर के जरूरतमंद लोगों के बीच लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह बात उन्होंने जिला पंचायत सभागार में सत्ता और संगठन के तहत यह प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संवाद करते हुए कहीं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश दुबे विशेष रूप से मौजूद थे |


मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री भदौरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 परिवारों के लिए अनेक योजनाओं को प्रारंभ किया है जिसमें ऐसे कई परिवार है जिन्होंने कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो गई ऐसे परिवार जनों को ₹100000 की सहायता देने की घोषणा की और वही केंद्र और राज्य सरकार के जन सहयोग के साथ कोविड-19 परिवार जनों को 3 माह का राशन मध्य प्रदेश सरकार और 2 माह का राशन केंद्र सरकार के द्वारा संयुक्त 5 माह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और जिनके परिवार में माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है ऐसे पता परिवारों के लिए ₹5000 पेंशन निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है जिसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार करेगी। 


उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कॉंग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ कोविंड 19 को लेकर झूठे आकड़ो के साथ जनता को गुमराह करने का षणयंत्र रचा रहे है , यह उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है , मैं ऐसे उनके घिनोने कृत्य की घोर निंदा करता हूं और प्रदेश की जनता इसे कतई माफ नही करेगी | मंत्री भदौरिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की संकट के काल मे जनसेवा के लिए कोविड पीड़ित परिवार जनों के बीच नही पहुंचे और वह चूहे की तरह  बिलों में घुसे बैठे हैं , इनके पास एक ही नीति है जनता के बीच झूठ बोलना ओर जनहित में काम कर रही राज्य सरकारो को बदनाम करने की नीति रही है | उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की कोविड योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड निशुल्क बनाने का निर्णय लेकर राहत का काम किया है भिंड जिले में ऐसे कई परिवार है जो इस योजना का लाभ लेकर निशुल्क इलाज करा रहे है ।

उन्होंने प्रिंट मीडिया एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर हमारे केन्दीय मंत्री , सांसद , विधायक और हमारा प्रशासन पार्टी का एक एक देवतुल्य कार्यकर्ता संघठन सेवा पर्व के तहत कोविड पीड़ित परिवारों की एव आमजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस कोरोना के जंग की लड़ाई को लड़ रहे है और मध्यप्रदेश में कोविड 19 का प्रकोप नियंत्रण में हो रहा है हम पूरी ताकत कब साथ इस जंग को जीतेंगे देश और प्रदेश की जनता हमारे साथ है |                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...