हाथरस थाना हसायन क्षेत्र में 2 वर्षीय बालक मछली पालन के गड्ढे में गिरकर हुई मौत परिजनों में मचा हड़कंप
थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा हरिनगर माजरा नगला पार्क में 2 वर्षीय बालक मछली पालन के गड्ढे में डूबकर मौत हुई
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मोनू पुत्र गुड्डू सिंह कस्बा हरी नगर माजरा नगला पार्क का एक परिवार अपने खेत पर मकान बनाकर रह रहा था
खेत पर बनी मकान से कुछ ही दूरी पर मछली पालन का गड्ढा था किसी तरह बालक खेलते खेलते मछली पालन के गड्ढे के पास पहुंच गया और मछली पालन के गड्ढे में गिर गया
शाम को जब परिजनों ने बच्चे को इधर-उधर देखा तो कहीं नहीं मिला बच्चे को न मिलने से परिजनों में उथल-पुथल मच गई
किसी ने कहा कि कहीं बच्चा गड्ढे में तो नहीं गिर गया लोगों ने गड्ढे में भी कई बार देखा लेकिन नहीं सफलता मिली
फिर कुछ अन्य लोगों ने दोबारा गड्ढे में खोजा तब काफी पृयास के बाद बच्चे का शव मिला
शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें