अजमेर //शव यात्रा में 40 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हीरालाल नील  //अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मृतका के दो बेटों सहित 4 लोगों  मुकदमा दर्ज किया गया 18 मई को रामगंज निवासी  गुलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय मोहन जी नाथ  90 वर्षीय का निधन होने पर उनके पुत्रों द्वारा शव यात्रा निकाली गई जिसमें 40 से अधिक व्यक्ति शव यात्रा में मौजूद थे रामगंज थाना  अधिकारी राजाराम ने मामले का संज्ञान लेते हुए  कोरोना गाइडलाइन के पालन नहीं होने के कारण कोरोना गाइडलाइन के तहत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...