नत्थू प्रसाद पटेल //
विसंडा थाना के ओरन कस्बे में पुराने पेट्रोल पंप के पास एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत कई लोगों को गम्भीर अवस्था मे पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया ट्रीटमेंट करके अस्पताल रेफर किया ज़िला अस्पताल बाँदा भेजा गया मौके पहुंची बिसंडा थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम atarra सौरभ शुक्ला व तहसीलदार विजय बहादुर सिंह व एडीएम राजस्व बिसंडा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जानकारी परिजनों ढाहस बनायाऔर शव को पोस्टमार्टम कर बाँदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया
टैक्टर में करीब 27 लोग सवार थे
दलपा पुरवा से दाहिनवारा समारोह कार्यक्रम करने के बाद से वापस घर सहेवा आ रहे थे और यह का क्रम रामसुफल पुत्र परदेसिया के लड़के दयाराम का दहिनवारा था वह सब लोग दलपतपुरा से वापस अपने घर सहेवा आ रहे थे इसी बीच बिसंडा थाना के ओरन कस्बे में पुराने पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ हादसे की वजह बगल से मिट्टी भरकर निकल रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर फस गया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई
सड़क हादसे की वजह बगल से मिट्टी भरकर निकल रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी घटना बाघा गाँव के पास हुई है
मौके पर हुई मृत्यु
जिसमें 4 लोगों की हुई मृत्यु मृतक अर्चना पत्नी Rakesh उम्र 25 वर्ष मृतक सुशीला पत्नी अनिल 25 वर्ष मृतक चुन्नी पत्नी भुलुवा 40 वर्ष मृतक घूरी पिता राम सुफल 15 वर्ष एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मृत्यु और अन्य लोग हुए घायल लगभग 15 से 20 लोग हुए घायल और डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट करके बांदा जिला अस्पताल रिफर किया
विसंडा थाना के ओरन कस्बे में पुराने पेट्रोल पंप के पास एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत कई लोगों को गम्भीर अवस्था मे पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया ट्रीटमेंट करके अस्पताल रेफर किया ज़िला अस्पताल बाँदा भेजा गया मौके पहुंची बिसंडा थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम atarra सौरभ शुक्ला व तहसीलदार विजय बहादुर सिंह व एडीएम राजस्व बिसंडा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जानकारी परिजनों ढाहस बनायाऔर शव को पोस्टमार्टम कर बाँदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया
टैक्टर में करीब 27 लोग सवार थे
दलपा पुरवा से दाहिनवारा समारोह कार्यक्रम करने के बाद से वापस घर सहेवा आ रहे थे और यह का क्रम रामसुफल पुत्र परदेसिया के लड़के दयाराम का दहिनवारा था वह सब लोग दलपतपुरा से वापस अपने घर सहेवा आ रहे थे इसी बीच बिसंडा थाना के ओरन कस्बे में पुराने पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ हादसे की वजह बगल से मिट्टी भरकर निकल रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर फस गया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई
सड़क हादसे की वजह बगल से मिट्टी भरकर निकल रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी घटना बाघा गाँव के पास हुई है
मौके पर हुई मृत्यु
जिसमें 4 लोगों की हुई मृत्यु मृतक अर्चना पत्नी Rakesh उम्र 25 वर्ष मृतक सुशीला पत्नी अनिल 25 वर्ष मृतक चुन्नी पत्नी भुलुवा 40 वर्ष मृतक घूरी पिता राम सुफल 15 वर्ष एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मृत्यु और अन्य लोग हुए घायल लगभग 15 से 20 लोग हुए घायल और डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट करके बांदा जिला अस्पताल रिफर किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें