हीरालाल नील // अजमेर // पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के लिए 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पुलिस अधीक्षक को सौपे



अजमेर । लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गंभीर मरीजो के इलाज में ऑक्सीजन की कमी में सहायक पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के लिए सौपे गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ये पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बंसल भगवानदास बसन्तीदेवी सोसाइटी के अध्यक्ष लायन हनुमान दयाल बंसल एवम लायन उषा बंसल के सहयोग से प्रदान किये गए । क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि यू एस ए की सामाजिक संस्था ओवरसीज वालींटियर फ़ॉर ए बेटर इंडिया के ज्योति बंसल ने संस्था को 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए, जिनमे से 20 तो राजस्थान के दूरदराज इलाको में एवम 5 पुलिस लायन डिस्पेंसरी के लिए प्रदान किये गए । इस अवसर पर अमित जैन, महेंद्र जैन, अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...