अभिलाषा देशपांडे //महाराष्ट्र // मुंबई // कोरोनाका कहर हुआ कम, Black Fungus ने बढाई चिंता



     देश कोरोना महामारीके 2 री लहर से जुझ रहा हैं! अमेरिका के बाद कोरोनासे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत हैं! यहा कोरोना संक्रमण के नये मामलोंमें कमी जरुर आई हैं,लेकिन हालात अब भी चिंताजनक हैं! 


     महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटेमें कोरोनाके 29 हजार 911 नये मामले सामने आये और 738 लोगोंकी मौत हुई! इस वायरसमें 47 हजार 371 ठिक भी हुए! महाराष्ट्र में Positive मामलोंकी संख्या बढकर 54 लाख 97 हजार 448 हो गई! 


   कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में Black Fungus के कारण 90 लोगोंकी मौत हो चुकी हैं! राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवारको कहा कि, राज्य में इस वक्त चिंताका विषय ब्लैक फंगस हैं! उन्होने कहा कि, केंद्र से अधिक मात्रा में दवाओं की जरुरत हैं! 

  - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...