भिण्ड //शहर में यातायात प्रभारी सुवेदार की चालानी कार्यबाही से फिर आम जनों में बना डर का माहौल बिना मास्क बिना हेलमेट घर से निकले तो खैर नही ट्रैफिक पुलिस



 भिण्ड शहर में यातायात पुलिस भलेही चालानी कार्यबाही कर रही हो पर आम जन में इतना डर नही था जितना डर अब देखने मे आया है ।एक साथ सड़को पर आज यातयात प्रभारी रंजीत सिकरबार सूबेदार नीरज शर्मा ने जिला अस्पताल में अपना चेकिंग पॉइंट लगाकर जब कार्यबाही का सिलसिला शुरू किया तो आज हर ब्यक्ति अपनी बगले झांकता दिखाई दिया है ।सुवेदार नीरज शर्मा ने बिना मास्क ओर बिना रजिस्ट्रेशन लेकर घूमने बाले ब्यक्तियो के चालान काटकर जरा भी रियायत नही दी अक्सर चेकिंग पॉइंट पर लोगो को बहाने बनाने बाले ब्यक्तियो को छोड़ दिया जाता था जिस कारण अनावश्यक होकर घूमने बाले लोगो के हौसले बुलंद थे लेकिन आज कार्यबाही में किसी को नही बख्शा है ।बल्कि यातयात के द्वारा 84 चालान काटकर शाशन को 12 हजार रुपये का समन शुल्क जमा कराया है ।आज की कार्यबाही में अधिकारियों ने किसी भी ब्यक्ति से फोन पर बात नही की बल्कि किसी की बात भी नही सुनी है ।और नाही किसी को बिना चालान के जाने दिया है ।बल्कि आज सुवेदार नीरज शर्मा साथ ही ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिकरवार ने हिदायत भी दी है ।पहली बार चालान दूषरी बार गलती कर पकड़े जाने पर कोर्ट की कार्यबाही की जाएगी इसके लिए रिकॉर्डिंग भी मौका स्थल पर कराई गई है ।

अवधेश भदोरिया चंबल हेड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...