दीपक सिंह निर्वाण//
जोधपुर सेवा भारती समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बागर नगर के स्वयंसेवकों द्वारा गुलाब सागर बस्ती क्षेत्र के मकराना मोहल्ला, किल्ली मकराना मौहला, गांचा बाजार के नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया। जिसमें बागर नगर कार्यवाह झूमरलाल आचार्य, समरसता प्रमुख भगवान दास , बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मनन्य सिंह निर्वाण, बस्ती विकास प्रमुख ओम जांगीड, कमल राठी, प्रेम खिची, ओम राजपुरोहित, विजयसिंह परिहार, प्रदीप साखंला, घनश्याम मेहरा व काढा बनाते चन्दसिह (कबीर आश्रम) व रामावतार उपस्थित रहे। पिछले 15 दिनों से यह योजना बागर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाई जा रही है जिससे रोजाना करीब 350 से 400 लोगो को काढ़े लाभ प्राप्त हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें