धीरेन्द्र भाटी //
बेटी एक मुस्कान की तरफ से आज बासनी पुलिस थाना, मधुबन चौकी, अम्रता देवी चौराहा, दाऊ जी की होटल चौराहा, झालामण्ड चौराहा व शताब्दी चौराहा पर तैनात पुलिस कर्मीयो को एन 95 मास्क, सैनेटाइजर व ज्युस की बोतले वितरित की। अध्यक्ष स्नेहा भंडारी और उनकी टीम ने पूरे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कोरोना महामारी की इस मुसीबत में आमजन को घर पर रहने की सलाह दी व साथ ही हर समय मुस्तैद रहे हैं।बेटी एक मुस्कान की तरफ से कोमल मेवाडा, सुखदीप कौर, राकेश सारण, रंजन दईया व खुशी पँवार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें