छेड़छाड़ करने वाले को महिला ने जूते से पीटा

 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मनचले को शादीशुदा युवती को छेड़ना और अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा. पंचायत ने युवक को तुगलकी फरमान सुनाते हुए पांच  जूता मारने और युवती के पैर छूने की सजा सुना दी. मामला बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव की है. शादीशुदा लड़की को छेड़ने और अश्लील हरकत   करने पर गांव की पंचायत ने समझौते करने के नाम पर आरोपी को सभी के सामने पंचायत में पांच जूते मारने और पीड़ित लड़की के पैर छूने की सज़ा सुनाई. सजा के मुताबिक, आरोपी को भरी सभा में जूता मारा गया और उसने पीड़िता के पैर भी छुए. लेकिन इसी बीच पीड़ित पक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंचायत में  जूते मारने का हक पीड़ित पक्ष को है, जिस पर विवाद हुआ और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया.   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...