दमोह // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार सफलता पूर्वक

 प्रताप पटेल  //

वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं निर्णय व प्रधानमंत्री के आवाहन पर बीजेपी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा के रूप में सेवा दिवस मना रही जिसके चलते मंडल तेजगढ़ के ग्राम केंद्र झलोन पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के घर घर पहुंचते हुए सेनेटाइजर मास्क वितरण करते हुए टीकाकरण के लिए जन जन में जागरूकता लाने का कार्य किया इस अवसर पर आयुष केंद्र में पहुंचकर त्रिकुट काढ़ा वितरण किया गया वही प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री निशुल्क राशन वितरण के तहत ग्राम पंचायत झलोन के अंतर्गत आने वाले गांवो में निशुल्क राशन वितरण की समीक्षा करते हुए अपात्र व्यक्तियों के राशन वितरण में जुड़वाने के लिए तहसीलदार तेंदूखेड़ा से बोलकर  ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया जिसके चलते झलोन सेवा सहकारी के जूनियर समिति प्रवन्धक चंदन पटेल के द्वारा जिनके पास खाद्यान पर्ची नही थी ऐसे सात व्यक्तियों अस्थाई पर्ची प्रदान करने की कार्यवाही की गई

 सेवा दिवस  के अवसर पर भारत सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष तेजगढ़ सुरेश जैन सरपंच अशोक जैन 

प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान जिला अध्यक्ष प्रताप पटेल

मुकेश जैन महेंद्र पाराशर देवी पटैल आदेश जैन  प्रताप सिंह लोधी रूप लाल बिश्वकर्मा मुनीम पटैल सचिव तुलसी अठया रोजगार सहायक मोनु खान आयुष बिभाग रोशनी ठाकुर रमा यादव हेमलता रैकवार अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथि रही 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...