टीकमगढ़ // जयकारा नगर के लिए एक अभिशाप यह बना की इस भयंकर महामारी के चलते नगर की बागडोर राम भरोसे चल रही

 दशरथ विश्वकर्मा //



जयकारा नगर के लिए एक अभिशाप यह बना की इस भयंकर महामारी के चलते नगर की बागडोर राम भरोसे चल रही है कल से निरंतर पूरी तरह से पुलिस प्रशासन निष्क्रिय नजर आ रहा है जब से नगर के लोगों ने यह सुना की नगर निरीक्षक हिमांशु चौबे को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है तब से जतारा की पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रही है और नगर की स्थिति ऐसी भयंकर महामारी में चिंताजनक बनी हुई है ईश्वर पुलिस कप्तान एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय का ध्यानाकर्षण नगर के लोग करवाना चाहते हैं पी नगर की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही संदेह के घेरे में है एवं इसके पूर्व में भी नगर में बराबर लापरवाही बरती जा रही थी कि सुबह 6:00 बजे से बाजार में 8:00 बजे 8:30 बजे तक सभी दुकाने जूता चप्पल की कपड़े की रेडीमेड की सोने चांदी की दुकान खुलती हुई नजर आ रही थी और दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद थे कितनी भी वीडियो बना लो ₹100 में डिलीट कर दी जाती है जतारा नगर का को लॉकडाउन मात्र नाम मात्र का ही रहा सिर्फ जतारा का लॉकडाउन पान की दुकान चाय की दुकानों सब्जी वालों एवं और दुकानदारों के लिए जैसे नाई की दुकान है फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले जिनकी उनसे आजीविका चल रही थी एवं आने जाने वाले बेचारे राहगीरों के लिए ही इस बार का लॉकडाउन नजर आया पूंजी पतियों के लिए इस बार का लॉकडाउन 1 तरीके से निष्क्रिय ही माना जा सकता है ऐसा नगर के लोगों का कहना एवं मानना है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...