धीरेन्द्र भाटी //
भारत विकास परिषद परिवार ने ली लोक कलाकारों की सुध कोरोना काल के द्वितीय लहर ने जहाँ आमजन को झकझोर दिया वहाँ जोधपुर राजस्थान के लोक कलाकार भी अछूते नहीं रहे है। अपनी लोक कला को बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले कलाकारों की स्थिति बहुत ही खराब हो चली है। जोधपुर मुख्य शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि मंडोर गार्डन में तंदूरा बजाने वाले कलाकार के कुछ परिवार को जो कोरोना के कारण अभी मंडोर गार्डन बंद होने से प्रभावित है, उनको हमारें परिषद सदस्यों, जिनमें प्रमुख रूप से दिनेश शर्मा द्वारा आर्मी की मेजर स्नेहलता यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा, वित्तसचिव पुखराज फोफलिया, विष्णु प्रकाश, कृष्ण कुमार, मघराज शर्मा के आर्थिक सहयोग से 20 सूखी राशन सामग्री के किट उन कलाकारों के घर तक पहुँचाएं। साथ ही इन लोक कलाकारों के बच्चों को नायक कार्तिक पण्डियन द्वारा बिस्किट पैकेट वितरित किये गये।पूर्व वित्तसचिव दिनेश शर्मा ने इस नेक कार्य के लिए मेजर स्नेहलता यादव व नायक कार्तिक पण्डियन का आभार जताया।
ये फोटो अथवा वीडियो दिखाने का उद्धेश्य ऐसे कलाकारों की इस आपदा में मदद करने हेतु आवश्यक है । शुभेच्छु। डॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष। भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें