कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए देचु के भामाशाह राठौड़ व सरपंच गांव के असहाय व गरीबों के निरंतर मदद कर रहे हैं
हर जरूरतमंद की मदद के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं हर संभव उनकी मदद कर रहे हैं चाहे हाइपोक्लोराइट छिड़काव हो हॉस्पिटल के संबंधित कार्य हो और वह लगातार लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं और उनको सहारा भी दे रहे हैं कि हर संभव आपकी मदद में आपके साथ में हैं आपदा बड़ी है सब मिलकर लड़ेंगे कोराना हारेगा हम जीतेंगे और किसी तरह की कोई भी जरूरत हो तो हमें बताएं हम आपके साथ हैं आज देचू गांव के अंदर राशन किट वितरण किए गए और मास्क भी वितरण किए गए और प्रत्येक घर तक पहुंचेगा और एक संदेश पहुंचेगा कि हमें मिलकर लड़ना है व आपदा बड़ी है हम एक दूसरे का सहयोग करके मानवता का धर्म निभा करके और इस कोराना से जीतेंगे इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने सब लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी मदद करने में हमेशा तैयार हूंकोरोना संकट में सरकार पूरी तरह आपके साथ है। हर संभव सहायता आपको मिलेगी। सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखें, आइसोलेशन में रहें, भयभीत न हों, अफगाहों पर ध्यान न दें। हम इस संकट पर पूरी तरह विजय प्राप्त करेंगे। सरकार की गाइडलाइन का पालन करें वैक्सीन लगवाईए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
-
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें