आपको बता दें कि पूरा मामला बिवांर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छानी बुजुर्ग का है
दिनांक 20/05/2021 को वृजकिशोर पुत्र राजाराम ने थाने आकर सूचना दी थी कि उनके घर में रखी 04 बोरी लाही दिनांक 19/05/2021 को अज्ञात चोरो ने रात में घर का ताला तोड़ कर चोरी कर लिया है जिसके संबंध में थाना बिवांर में मु0अ0सां0 103/2021 धारा 457/380 i.p.s. का अभियोग पंजीकृत किया गया
आपको बता दें कि आज दिनांक 21/05/2021 को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा 1.बल्लू अहिरवार पुत्र बरदानी अहिरवार 2. संजय डुमार पुत्र सुनआ डूमार दोनों ही आरोपी उसी गांव छानी बुजुर्ग थाना बिवांर जनपद हमीरपुर के ही निवासी हैं जिन्हें लाही के एक बोरी के साथ गीरिफ्तार किया गया है तथा उचित कारवाही की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें