जोधपुर //कोरोना टीकाकरण शिविर संपन्न चिकित्सा विभाग

 रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर   //                             







, जोधपुर, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा व मोहल्ला विकास समिति सेक्टर 19E लाल सिंह कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष  डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु छठा शिविर 19ई  लाल सिंह कॉलोनी के सामुदायिक हाल में लगाया गया तथा  इस शिविर में जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक रही उन 125  सम्मानीय नागरिकोन  को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। सह-सचिव अजय माथुर ने बताया की इस शिविर में प्रथम डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की 45 लोगों को तथा 80 लोगों को द्वितीय डोज कोवैक्सीन की लगाई गई। इस शिविर में दक्षिण क्षेत्र के  वार्ड-16 के पार्षद तथा महापौर वनिता सेठ और उप महापौर किशन लद्ढा ने शिरकत कर आमजन की हौसला-अफजाई की तथा देवनगर पी यू सी टीम के चिकित्सा कर्मियों की टीम में जीतेश सैनी PHM, कोमल ANM, निरमा  ANM, नीलु  ANM,

दीप्ति ANM तथा पन्ना लाल पालीवाल को विशिष्ट सेवा हेतु, परिषद द्वारा प्रद्द्त प्रशस्ति-पत्र, माला और शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया। परिषद के उपाध्यक्ष किशन बिरला, सह-सचिव अजय माथुर, डॉ हस्ती मल आर्य, कमलेश सान्गर, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, गोविन्द डागा, दिनेश शर्मा और ऐम्बयुलेंस चालक जसराज जोशी तथा मोहल्ला विकास समिति के रमेश नाथ, लक्ष्मण सोनी, नारायण सिंह, नरेश धूत, रमेश चंद्र मुथा, सुमित भूतड़ा, धनराज खीची, राजेन्द्र शर्मा, सुधीर, झूमर लाल पालीवाल, कपिल बोहरा, ज्ञानेन्द्र व्यास तथा महेश परिहार (पार्षद वार्ड-19) द्वारा सेवायें दी गई   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...