नंदूराम चतुर्वेदी//
नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरा में अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय महिला ने अपने बेटे सहित नजदीक के ही कुएं में कूद कर खुदखुशी करने का प्रयास किया आसपास के लोगों ने घटना को देखकर कुऐं में कूदी महिला व उसके बेटे को
रस्सी के सहारे कुछ गाँव के ग्रामीण ने जल्दी से कुऐं से बाहर निकाला
घटना की सूचना मिलते ही युवा पंडित ऋषभ राज मिश्र महिला को निकलावाकर जिला अस्पताल बांदा भेजा और घर वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।।
इस मौकै पर उमाशंकर दिवेदी, सुशील द्विवेदी, सीपी दिवेदी, सुंदर नेता आदि लोग मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें