अवधेश भदोरिया //
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के ग्राम पुर में उपेंद्र नरवरिया द्वारा अपनी लड़की की शादी में 200 से 250 लोगों का खाना तैयार कर एकत्रित की जा रही है सूचना पर से रवाना होकर ग्राम पहुंच कर देखा तो उपेंद्र नरवरिया द्वारा अपनी लड़की की शादी में 200 से 250 लोगों का खाना तैयार करवा कर भीड़ एकत्रित की जा रही थी उपेंद्र पुत्र पान सिंह नरवरिया एवं हलवाई बीकेंद्र पुत्र रामरतन नरवरिया निवासी गढ़ ग्राम पुर द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश धारा 144 एवं कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन किया गया देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई सामान को नष्ट किया गया थाना देहात पर धारा 188 269 Ipc का अपराध कायम किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें