धीरेन्द्र भाटी //
जोधपुर रेल मंडल की रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेन्टेनर्स एसोसिएशन द्वारा रेलवे अस्पताल के लिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर व सेनिटाइजर मशीन भेंट की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि आल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेन्टेनर्स एसोसिएशन के जोनल महामन्त्री श्री राजेन्द्र गुर्जर तथा जोधपुर मंडल सचिव श्री श्रवण बाजिया ने रेलवे अस्पताल के उपयोग के लिये जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय को एक 10 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन , एक व्हीलचेयर तथा दो पैर से संचालित होने वाली सेनिटाइजर मशीन रेलवे अस्पताल के लिये भेंट की। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री पाण्डेय ने सुखद आश्चर्य के साथ रेलवे कर्मचारियों की इस भावना का सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पेरुमल यूके, वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर ( समन्वय ) श्री एम के मीणा, रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेन्टेनर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री मांगीलाल विश्नोई तथा सदस्य श्री विकास जोशी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें