अवधेश भदोरिया //
जिला अस्पताल में म्रतक के परिवार के सदस्यों द्वारा एव आसामाजिक तत्वों के द्वारा हंगामा गाली गलौच डॉ के साथ अभद्रता करने पर जिला प्रसासन ने किया मामला पंजीबद्ध dsp हेडक्वाटर मोतीलाल कुशवाह ने की कार्यबाही
जानकारी अनुसार ।जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर पर दुर्घनाग्रस्त हालत में एक ब्यक्ति को लाया गया जिंसको डॉ ने देख कर मर्त घोषित कर दिया थोड़ी ही देर में म्रतक सुमेर सिंह पिता बेताल सिंह राजावत उम्र 49 वर्ष के परिजन अस्पताल पहुचे ट्रॉमा सेंटर पर काफी भीड़ में कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा डॉक्टरो के साथ धक्का मुक्की गाली गालोच कर दी गई जिसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर को दी गई तब पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुचा ओर भीड़ को बाहर कर मामला शांत कराया अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे के फोटेज के आधार पर ओर डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता को लेकर fir की मांग की जिस पर धारा 353,294,188 34 ipc के तहत मामला दो लोगो पर पंजीबद्ध किया गया है ।
सुनील सिंह राजावत ,दिनेश सिंह भदौरिया रिटायर्ड फौजी पर मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें