बांदा //आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांदा का दौरा है.


नंदूराम चतुर्वेदी //



बांदा में योगी आदित्यनाथ इसको लेकर के हमने बांदा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का जायज़ा लिया और कर्मचारियों से बातचीत की  किस प्रकार से  वह लोगों की मदद कर पाते है, कमांड सेंटर में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि  कोविड कमांड सेंटर में आने वाली काल को अटेंड करके समस्याओं को जाना जाता है  और जिस भी प्रकार की समस्या होती है उसका सलूशन किया जाता है यदि किसी व्यक्ति को दवाओं की समस्या है तो कमांड सेंटर के माध्यम से दवाओं को घर तक पहुंचाया जाता है यदि कोई मरीज बहुत ज्यादा बीमार है तो उसके लिए एंबुलेंस व्यवस्था की जाती है और इन सब मदद की जाती और हर 4  घंटे बाद फीड बैक लिया जाता   है और लगातार मरीजों को मोनिटर किया जाता है होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को लगातार संपर्क बनाये  रहता है   ,दवाओं की कमी ना हो कोशिश की जाती है साथ में साफ सफाई का भी इंतजाम किया जाता है जिन मरीजों को एंबुलेंस की आवश्यकता होती है उनको एंबुलेंस भेजने से लेकर के भर्ती होने तक मोनिटर किया जाता है और रोज सुबह शाम मरीज का फ्रेडबक भी लिया जाता है,

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...