हाथरस //रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित

 *रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित।बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हाथरस ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ  पुलिस लाईन हाथरस स्थित परेड ग्राउण्ड पर 98 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । आयोजन के दौरान सर्वप्रथम परेड ग्राउन्ड पर परेड का आगमन हुआ एवं परेड कमाण्डर द्वारा परेड का भार ग्रहण किया गया । जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय का आगमन हुआ । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया ।









अवगत कराना है कि जनपद हाथरस के पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र में 100 रिक्रूट  प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए जिनका 6 माह का गहन प्रशिक्षण दिनांक 03.11.2020 से आरम्भ हुआ था। रिक्रुट आरक्षियों में अनुशासन कायम रखते हुये, उन्हें मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराते हुए तथा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व्दारा निर्धारित पाठयक्रम का निर्धारित समयानुसार क्रियान्वयन करने के उत्तरदायित्व का निर्वहन श्री बिहारी सिंह यादव प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस एवं श्री कमलेश उ0नि0स0पु0/ आरटीसी प्रभारी एवं आरटीसी मेजर श्री अवधेश कुमार द्वारा किया गया । प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निर्धारित पाठयक्रम के अन्तः विषयों का प्रशिक्षण देने आर0टी0सी0 में प्राध्यापक के रूप में 1- निरीक्षक/ प्राध्यापक श्री रघुराज सिंह भाटी 2- निरीक्षक/प्राध्यापक श्रीमती पंकज रानी 3- उ0नि0 प्राध्यापक श्री पीतम सिंह 4- उ0नि0 प्राध्यापक श्रीमती ऋचा गौड़ तैनात किए गए । इनके अतिरिक्त समय-समय पर अतिथि अध्यापक के रूप में सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों के माध्यम से भी अन्तः विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। बाहय विषयों के प्रशिक्षण हेतु 4 आईटीआई तथा 3 पीटीआई भी आर0टी0सी0 में नियुक्त रहे। इस समस्त स्टाफ व्दारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाह्य विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया । प्रशिक्षण के दौरान कुल 100 रिक्रूट आरक्षियों में एक प्रशिक्षु आरक्षी द्वारा पारिवारिक समस्या होने पर त्याग पत्र दिया गया तथा 01 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण हुआ है । उत्तीर्ण 98 रिक्रुट आरक्षियों की दीक्षांत परेड सामारोह में भाग लिया ।

 उत्तीर्ण 98 रिक्रुट आरक्षियों की दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी विपिन कुमार, द्वितीय परेड कमाण्डर रि0आ0 अनिल कुमार सिंह तथा तृतीय परेड कमाण्डर रि0आ0 अजय कुमार रहे जिन्हें परेड की उत्कृष्ट कमाण्ड के फलस्वरूप मुख्य अतिथि व्दारा पुरस्कृत किया गया।

  आरटीसी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ केडिट रि0आ लखन सिरोही को घोषित किया गया। आईटी में प्रथम स्थान रिक्रूट आरक्षी लखन सिरोही तथा पीटी में प्रथम स्थान मोहित कुमार व साक्षात्कार में प्रथम स्थान कुलदीप कुमार ने प्राप्त किया । इन सभी रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा परेड के दौरान पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में रिक्रूट आरक्षियों को उनके द्वारा परेड का शानदार प्रदर्शन करने के लिये अभिनन्दन किया गया । साथ ही मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस विश्व की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है, जिसमें आप सभी का स्वागत है । अपने कर्तव्य एंव उत्तरदायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ करते हुए पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य अपनी जगह/छवि बनाने हेतु बताया गया । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को अवगत कराया कि धीरे-धीरे पुलिस की चुनौतियां कई गुना बढ़ती जा रही है । कानून व्यवस्था ,आतंकवाद , प्रदेश की आन्तरिक सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा , आदि हर जगह फर्स्ट/प्रथम रेस्पांडर की भूमिका में पुलिस ही रहती है।  धीरे धीरे समाज़ और जागरूक हो रहा है , समाज़ की अपेक्षाएं भी पुलिस के प्रति बढ़ रही हैं। उनके प्रति और संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है । नई नई चुनौतिया आ रही हैं जैसे साइबर क्राइम जिसमे स्पेशलाईज़ होने की आवश्यकता है जिससे इन अपराधो पर रोक लगायी जा सके । इसके साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत भी पुलिस की चुनौतिया बढ़ती जा रही है । खुद को बचाते हुये अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है । आपको इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को तैयार करना होगा । इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका सम्यक निराकरण करने तथा अपना व्यवहार शालीनता का रखने की भी अपेक्षा की गयी । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस अवसर पर सभी रिक्रूट आरक्षियों को समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील होकर ड्यूटी करने हेतु संकल्पित किया गया । परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा दीक्षांत परेड में सम्मिलित सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी शपथ के अनुसार शपथ ग्रहण करायी गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीक्षांत सामारोह में भाग लेने वाले सभी रिक्रूट आरक्षियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सभी को ढेरो शुभकामनाएं दी गई । समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा अल्प समयावधि में दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन कराने के लिए सुश्री रुचि गुप्ता- क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन, श्री बिहारी सिंह यादव प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए अथके परिश्रम की प्रशंसा की गयी तथा दीक्षान्त परेड में आए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व रिक्रुट आरक्षियों के उपस्थित परिवारीजन का भी आभार व्यक्त किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...