https://youtu.be/PYTSkfs8pUM
कोरोना जैसी महामारी के समय एक छोटी सी कोशिश कुछ लोगों की जीवन सुरक्षा बन सकती है क्योंकि 2 गज की दूरी के साथ साथ मास्क लगाना भी बहुत जरूरी है यही मेरा एक छोटा सा प्रयास है जैसा मुझे समय मिलता है कभी दिन में तो कभी रात में मास्क बनाती हूं फिर अगले दिन जरूरतमंदों में वितरण कर देती हूं , और मैंने जड़ी बूटियां भी एकत्रित कर रखी है जैसे नीम गिलोय अदरक लॉन्ग दालचीनी काली मिर्च अजवाइन की छाल और मुलेठी सेंधा नमक इन सभी चीजों को कुटकर काड़ा भी बनाया है यह काड़ा हम ग्रामीण क्षेत्र में वितरण करेंगे क्योंकि ग्रामीण एरिये में अधिकांश लोग नहीं जानते और शहरी एरिया में इन चीजों को सभी लोग जानते हैं क्योंकि कल की बात है नागदा देवरी का शहर आना वहां पर एक माताजी की रात में 12:00 बजे तबीयत बिगड़ी पेट में काफी दर्द था रात में फोन आया तत्काल हम लोग जगह पर पहुंचे उन्हें हमारे द्वारा बनाई हुई दवाइयां दी अब उन्हें आराम है हमारे छोटे छोटे प्रयास अगर किसी की जान बचा सकते हैं तो जरूर करना चाहिए यह सराहनीय कार्य भाजपा नेत्री एक समाजसेवी नेहा कुलश्रेष्ठ कर रही हैं आम जनता के बीच जाकर उनकी सारी व्यवस्थाएं देख रही हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें