-रात को दाल की पकोड़ी की शब्जी खा कर सोए रहे, सुवह हुए अचेत
- डाक्टरो ने बताया फूड पॉइजनिंग
-पुलिस गांव पहुची, सभी को अस्प्ताल पहुचाया
हाथरस के गांव नगला, प्रहलाद में विती रात खाना कर सोए लोग सुवह अचेत अवस्था मे मिले तो, लोगो मे हड़कमप मच गया। सभी को पुलिस ने उपचार के लिए भिजबाया।लगभग सात महिला पुरुष बच्चे नीद से नही जागे तो गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही गेट कोतवाल मुनेश चन्द्र गांव पहुंच और सभी घायलो को एम्बुलेंसों में भर कर बागला जिला अस्पताल पहुचाया, जंहा उनका उपचार जारी है। डाक्टरो ने अचेत होने के पीछे फूड पॉयजनिंग होना बताया है।
आपको बतादे की यह सारा मामला थानां हाथरस गेट के गांव नगला प्रहलाद का है बृहस्पतिवार की सुवह लोगो को खवर लगी की गांव के, सात महिला पुरुष बच्चे रात को खाना खा कर सोए और सुवह नीद से नही जागे तो समूचे गांव में हड़कमप मच गया। सभी लोगो को पानी आदि मारकर जगाने के प्रयास किये जो जागते और सो जाते इस घटना की जनकारी थानां हाथरस गेट प्रभारी मुनेश चन्द्र को दी गई तो वह आनन फानन में पुलिस बल को लेकर पहुँचे और सभी को सरकारी एम्बुलेंस और स्वयं की गाड़ी से अचेत लोगो को बागला जिला अस्पताल पहुचाया। अचेत अवस्था मे लक्ष्मी देवी पुत्री मोहन लाल, लवकुश
गांव के मुखिया दुल्हेराम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें