हीरालाल नील // अजमेर // देश की माटी का कर्ज निभाने, विदेश से भी पहुंची सहायता



अजमेर। बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी (रजि.)अजमेर के अध्यक्ष समाजसेवी भामाशाह हनुमान दयाल बंसल उषा बंसल अजमेर राजस्थान के सुपुत्र प्रवासी भारतीय ज्योति कुमार बंसल यूएसए ने अपने देश की माटी का फर्ज निभाते वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए गंभीर मरीजो के इलाज में ऑक्सीजन की कमी में सहायक पांच लीटर के पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा को सूची के साथ सुपुर्द कराऐ।

कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, इंजीनियर लॉयन अशोक शर्मा ने बताया कि ये पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर यू एस ए की सामाजिक संस्था ओवरसीज वालींटियर फ़ॉर ए बेटर इंडिया के अजमेर  ज्योति बंसल ने संस्था के माध्यम से 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए, जिनमे से 20 तो राजस्थान के दूरदराज इलाको में एवम 5 पुलिस लाईन डिस्पेंसरी के कोविड़ सेंटर हेतु प्रदान किये गए जो चौबीस घंटे सेवाएं दे रहे योद्धाओ, व परिवारजनों के जीवन रक्षा में काम आएंगे। इसके अतिरिक्त एक्ट ग्रांट्स यूएसए - बेंगलोर को भी ऑक्सीजन कंस्टेटर, हैस्पिटल बेड, दवाइयां, वेक्सीन,आदि को पूरे भारत में करने हेतु आर्थिक सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमित जैन एंबेसी, महेंद्र जैन मित्तल, इंजीनियर अशोक शर्मा, लायन क्लब अजमेर के अध्यक्ष कमलेश ईनाणी,लायन राजेंद्र गांधी

सहित अन्य उपस्थित थे।पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा ने बंसल परिवार का आभार प्रकट करते हुए उनके दीर्घायु जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...