आज ग्राम इसमाईलपुर जिला अलीगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में लेखपाल की मोजूदगी में सचिव के समक्ष ऑन लाइन शपथ ग्रहण समारोह में पंडित मोहित प्रधान ने व चुनाव में विजय समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ लेते हुए कहा
मैं ग्राम प्रधानइसमाईलपुर पंडित मोहित शर्मा अपने गांव की जनता का आभार करता हूं सब लोगों ने मिलकर मेरा साथ दिया है और गांव की जिम्मेदारी दी है उसका कर्तव्यपूर्णतया पालन करूंगा , जनता के विश्वास को किसी भी प्रकार की ठेस नहीं पहुंचने दूंगा,हर समय उनके साथ खड़ा मिलूंगा ,
आपने एक प्रधान को नही चुना अपने भाई को चुना है ,अपने दोस्त को चुना है ,अपने सेवक को चुना है,
गांव का विकास मेरा प्रथम लक्ष्य है मित्रो,
गांव मेरा मन्दिर है ,गांव की जनता ही मेरा ईश्वर है ।।
महान नेता बनने की ख्वाईश नही मेरी,
करूँ खुद को साबित ये आजमाइश नही मेरी ।
समाज सेवा हित मे चाहिए सहयोग आपका ,
इसके अलावा और कोई फरमाइश नही मेरी ।।
बहुत अच्छा
जवाब देंहटाएं