ललित गोलेछा //
जिला कुटुम प्रबंधन कैलाश राव ने सेवा भारती द्वारा आयोजित योद्धाओं के सम्मान समारोह में कहा कि विकट काल में कोरोना योद्धा दिन रात मेहनत कर लोगों की मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं कोविड-19 में कार्य में लगे हुए चिकित्सक कर्मी चिकित्सकों पुलिस विभाग अधिकारी और पुलिसकर्मी प्रशासन बाल विकास विभाग सफाई कर्मी के सभी कोरोना योद्धा ने विकट काल में दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं राव ने कहा कि सेवा भारती देशभर में कोरोना योद्धाओं का आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन सम्मान कर रही है इन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवा और कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जो कार्य किया है समाज के हित में चिंतकों का स्वागत अभिनंदनहम हृदय से इनका सम्मान करते हैं का है कि कोरोना गाइड की पालना करते हुए मुंह पर मास्क 2 गज दूरी यह जरूरी बेवजह घर से ना निकला करें समाज में जन जागरण का कार्य सेवा भारती कर रही है समाज के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए जगह-जगह काढ़ा वितरण धूप से सेनेटटाइस पशुओं के लिए आहार काआदि कार्य मैं लगे हुए हैं स्वयं सेवक कोना योद्धाओं का सम्मान उनके कार्यालयों में तैनात कर्मियों के स्थानों पर जाकर स्वागत किया जिसमेंउपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार तहसीलदार नितिन मैंरावत विकास अधिकारी फिरोज खान उपखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया डिवाइसपी संदीप सिंह शक्तावत सीआई प्रदीप कुमार एसएचओ पुष्पेंद्र सिंह चिकित्सक डॉक्टर अरुण गुप्ता डॉक्टर हुसैन बाजार डॉ अनिल जैन नगर पालिका ईओ ललित सिंह राठौड़ सहित सहित 108 कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया सेवा भारती के भरत कुमावत शिवाजी मंच के अध्यक्ष पंकज दोसी ललित गोलेछा मनसुख गादिया परिषद के कालू सिंह देवदा अमित राव पारस सेठ मनीष नेमा शंभू पंचाल आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें