नंदूराम चतुर्वेदी // बांदा में अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी



बाँदा में अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवन निवासी आसाराम यादव पुत्र भरोसा 45 वर्ष आज गुरुवार को अपराह्न लगभग 2:00 बजे अपने घर के अंदर अज्ञात कारणों के चलते खपरैल दार मकान में धननी में रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर फांसी में झूल गया है। पत्नी बाड़ा में अन्य काम कर रही थी। बच्चे घर में नहीं थे सुनाघर पाकर मौका देखकर घर के अंदर घुस गया और घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक मात्र डेढ़ या 2 बीघे का काश्तकार था मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री थे जिसमें पुत्री की शादी कर चुका है। मृतक के बड़े पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मेरा पिता अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

नंदूराम चतुर्वेदी //बाँदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...