बिजनौर // डीआईजी के दौरे को सफल बनाने के लिए बिजनौर एसपी व डीएम ने चांदपुर के नवनिर्मित थाने का निरीक्षण किया

मोहम्मद काशिफ शेख //


डीआईजी के दौरे को सफल बनाने के लिए बिजनौर एसपी व डीएम ने चांदपुर के नवनिर्मित थाने का निरीक्षण किया और डीआईजी के दौरे पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर तैनात समस्त पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


वीओ- आपको बता दें आगामी 27 मई को बिजनौर के चांदपुर में डीआईजी का दौरा है चांदपुर में नवनिर्मित थाने का लोकार्पण करने के लिए डीआईजी बिजनौर आ रहे हैं इसी को लेकर पूरा बिजनौर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है आज डीएम बिजनौर रमाकांत पांडे व एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह चांदपुर पहुंचे चांदपुर के खादर इलाके सहित नवनिर्मित महिला थाने का निरीक्षण किया तथा डीआईजी के दौरे को सफल बनाने के लिए समस्त पुलिस स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।


 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...