दिलीप कुशवाह //
घटना रात 12 से 02 बजे के बीच की बताई जा रही है
ऊपचा ग्राम पंचायत के निवासी कैरी सिंह पिता श्रीपति कुशवाह उम्र 27 एवं संजय पिता श्रीनिवास कुशवाह उम्र 18 साल का हुआ अपहरण
घटना शनिवार की दरिमियानी रात की है
ग्राम ऊपचा से 7-8 km दूर जंगलो मे बनी खिरखाइओ पर से हुई वारदात
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह आज भी घर से खाना खा कर गए हुए थे,
बताया जा रहा है कि जंगल मे बनी पशुओ की खिरखाईओ पर पशुओ को चराने के लिए गए थे
पुलिस मामले की जांच मे जुटि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें