किशोर आर्य//
राजस्थान सुमेरपुरशहर बायपास रोड विवेकानंद बस स्टैंड के पास पुरानी कबाड़ में खड़ी बस में लगी आग देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप काले हुए से गुबार उठने पर लोगों में मची अफरा-तफरी वहां पर मौजूद लोगों ने पालिका प्रशासन को फोन कर दी सुचना जहां से फायर ब्रिगेड कमीयाे ने तत्परता दिखाते हुए पहुंचे मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
समय रहते आग पर काबू पाया नहीं तो पास में खड़ी अन्य बसें भी जलकर हाे खाक बडी जनहानि से बची/ सिरोही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें