हाथरस //कोरोना से पत्नी की हुई मौत के वियोग में दुखी पति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई गम्भीर हालत में अलीगढ रेफर, दोनो पैर कटे

उपेंद्र पाल सिंह 




हाथरस में कोरोना को कोसते हुए पत्नी की मौत के वियोग में दुखी पति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, दोनो पैर कट गये। गम्भीर रूप से घायल पति को बागला जिला अस्पताल से अलीगढ रेफर कर दिया है। इसी सप्ताह उसकी पत्नी को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, उसके बाद से वह वहुत दुखी होकर शिर्फ़ कोरोना को कोसता रहता था।

 आपको बतादे की शहर की विष्णुपुरी कालोनी निवासी मनीष कुमार पुत्र रक्षपाल की पत्नी ज्योति देबी कुछ दिन पूर्ब कोरोना रोग ने संक्रमित हो गई,उनकी हालत बिगड़ी तो उसका उपचार कराया गया। परिजनों के अनुसार इसी सप्ताह में पत्नी की  दर्दनाक मौत हो गई, पत्नी की मौत के सदमे ने उसको बुरी तरह झकझोर कर रख दिया, और वह कोरोना को दिनरात कोसता रहता। शुक्रवार की सुवह अपनी स्कुटी को ठीक कराने के लिए घर से निकला और जक्शन रोड चौबे वाले महादेब के पास पहुँच गया। लगभग सात बजे कासगंज की ओर से आती ट्रेन के आगे उसने छलांग लगा दी। घटना स्थल पर दर्जनों लोग आ गए 108 एम्बुलेंस से उसको बागला जिला अस्पताल ले कर आये। डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार देने के वाद उसको अलीगढ रेफर कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...