ग्राम पंचायत मचौरा में गंदगी के साम्राज्य के साथ-साथ करवाया जा रहा गुणवत्ताहीन नाली निर्माण का कार्य



    जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत मचौरा में स्कूल के पास भयंकर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है इसके अलावा इस ग्राम की मुख्य सड़क जो बीच गांव से निकली है उसमें भयंकर कीचड़ पानी एवं गंदगी का अंबार छाया हुआ है इस ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि अभी वर्तमान में जो नवनिर्मित लगभग 800 फीट नाली का निर्माण करवाया गया है उसने बिल्कुल चलने वाला पतला तार दिखावे मात्र के लिए बिना न्यू खोजें कहीं मोटी कहीं पत्नी नाली का एकदम घटिया निर्माण करवा दिया गया है जो शायद ही पहली बरसात ही झेल पाए इसके अलावा बीच में जहां कहीं भी खो दी गई है वह जेसीबी मशीन से को दी गई है ऐसी जानकारी ग्राम वासियों के द्वारा दी गई है इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि बीच गांव में गंदगी का साम्राज्य है हम लोगों को निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी सरपंच द्वारा सरपंच प्रतिनिधि सुनवाई नहीं की जा रही है तूने बताया गया है कि आपने कहीं और शिकायत की है तो उनके द्वारा कहा गया जनपद पंचायत सीईओ एवं अनुविभागीय अधिकारी इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो कलेक्टर महोदय से भी इसकी शिकायत की जाएगी हम लोग शासन प्रशासन से इस बात का अनुरोध करते हैं और इस ग्राम पंचायत के कार्यों की ओर ध्यान अपेक्षित है ताकि जांच करवाई जाकर उचित कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...