कल गाजियाबाद नोएडा में रहकर करेंगे CM योगी,अस्पतालों की समीक्षा

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है. अब यूपी में 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां  जारी रहेंगी. शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार श्रमिकों, ठेलेवाले, पटरी दुकानदारों आदि को 1,000 रुपये महीना भत्ता देगी, साथ  ही उन्हें 3 महीने का राशन भी दिया जाएगा.  यूपी के 15 करोड़ पात्र राशन कार्डधारकों को 5 किलो निःशुल्क राशन प्रति यूनिट तीन माह के लिए दिया जाएगा. लगभग एक करोड़ रेहड़ी पटरी, खोमचा, पल्लेदार,  , श्रमिक, नाई, मोची और हलवाई को महीने का एक हजार का भरण पोषण भत्ता मिलेगा 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...