बाड़मेर जिले के शिव उपखंड मुख्यालय पर गाड़ियों में सवार 12 से ज्यादा लोगों नें एक शराब ठेकेदार को घेर कर हमला कर दिया। शराब ठेकेदार अपनी गाड़ी में बैठा था कि हमलावरों नें उसको गाड़ी से बाहर निकालकर बूरी तरह से मारपीट की ठेकेदार को घायल अवस्था में बाड़मेर अस्पताल रैफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया हालांकि पीड़ित की ओर से शिव थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद शिव उपखंड में शराब के ठेके के आगे गाडी में शराब ठेकेदार समुद्र सिंह बैठा था कि इस दौरान अचानक दो-तीन गाडियों में आए करीब 12 लोगों नें समुद्र सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को गाड़ी से बाहर निकालकर उस पर डंडों व लाठियों से जानलेवा हमला बोल दिया । इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद सेल्समैन ने बनाकर वायरल कर दिया। हमलावरों नें ठेकेदार की गाडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में शराब ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो जाने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। ठेकेदार का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बाड़मेर रैफर कर दिया गया।एएसआई श्याम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नही दी गई है। ऐसी संभावाना है कि पीड़ित ने कल देर रात एक मामला दर्ज करवाया था, हो सकता है इसके बाद हमला किया हो। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अशरफ मारोठी
बाडमेर जिला ब्यूरो हेड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें