गंभीर हालत मे पीड़ित जयपुर के सवाई मानशींग शासकीय अस्पताल मे भर्ती
सबलगड -मुरैना
सबलगड थाना अंतर्गत ग्राम गुलालई के पास एम एस सड़क के मोड पर मोटरसाइकिल एव हार्डवेस्टर मे जोरदार एक्सीडेंट 28 मई को शाम करीब 05 बजे जोरदार भिंडत हुई जिससे मोटरसाइकिल सवार अनिल पुत्र सूखा कुशवाह निवासी खुर्दबरा विजयपुर जिला श्योपुर गंभीर रूप से घायल हों गया
पुलिस के मुताविक 28 मई को शाम करीब 5 बजे
हार्डवेस्टर क्रमांक PB05L9666 के चालक के द्वारा तेज लापरवाही के दोरान बाइक क्रमाMP07MB4008 को टक्कर मार दी बाइक सवार
अनिल पुत्र सूखा कुशवाह निवासी खुर्दबरा विजयपुर जिला श्योपुर गंभीर रूप से घायल हों गया अभी हमने वाहन चालक पर भा. द. स. 1860 के तहत 279,337 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है वाहन चालक की तलास जारी है
संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें