सिरोही।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सयुक्त

 सिरोही।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सयुक्त  कार्यक्रम के तत्वावधान में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति शिवगंज एवं नगर पालिका द्वारा कुन्दन नगर में   21 जून से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सघन सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया*


संयोजक हरीश परिहार ने बताया कि  शहरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रो ग्राम पंचायत स्तर पर क्रमशः बापू वन एवं बा बापू वाटिक का निर्माण किया जाएगा एवं इसके अंतर्गत आज 21 जून से लगाकर महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक सघन वृक्षारोपण का कार्य पूरे शिवगंज उपखंड में किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज कुन्दन नगर के सार्वजनिक उद्यान में वृक्षारोपण से शुरुआत की गई।

*कार्यक्रम में विद्यायक संयम लोढ़ा ,नपा अध्यक्ष वजिंगराम घांची , उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी,  अधिशासी अधिकारी निलकमल सिंह ,नपा उपाध्यक्ष चम्पा देवी, समिति सदस्य जब्बर सिंह ,नवीन पूनिया,पार्षदों सहित कई गणमान्य जन उपस्तिथ रहे।




सिरोही ब्यूरो हेडकिशोर आर्य की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...