निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर जिले में विभिन्न 20 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित किया।

 निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर जिले में विभिन्न 20 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 5 कार्यों का लोकार्पण तथा 113 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 15 कार्याें का शिलान्यास किया। 

जोधपुर जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास से जोधपुर के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें तय समय सीमा में पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। 


इन कार्यों का लोकार्पण 

1. पुलिस थाना नागौरी गेट (273.40 लाख) 

2. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के महामंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष

3. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के उदयमंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष

4. विधायक निधि से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के मण्डोर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष (उपरोक्त तीनों स्वागत कक्षों की कुल लागत 21 लाख)

5. नवसृजित पर्यटक पुलिस थाना, जोधपुर 


इन कार्यों का शिलान्यास

1. पावटा मंडी क्षेत्र, जोधपुर में आधुनिक बस स्टैंड (3800 लाख)

2. मंडोर मंडी (अनाज), भदवासिया के 1 लाख 23 हजार वर्ग फीट भूमि पर 11 कार्यालय मय 5 प्रयोगशालाओं का निर्माण कर किसान कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य (1928.47 लाख)

3. सम्पर्क सड़क मंडोर से सूरसागर वाया बालसमंद चुंगी नाके के पास से पीएचईडी कार्यालय तक चौड़ाईकरण एवं सृदृढ़ीकरण (360 लाख)

4. सम्पर्क सड़क ड़िगाडी किमी 0/0 से 2/0 तक का निर्माण कार्य (287 लाख)

5. लाल सागर से मगरा सड़क किमी 0/0 से 0/630 तक का निर्माण कार्य (231 लाख)

6. लिंक रोड पावटा क्रॉसिंग से मेडती गेट किमी 0/400 से 0/850 तक का निर्माण कार्य (150 लाख)

7. मेडती गेट से स्टेडियम सड़क किमी 0/0 से 0/600 तक का निर्माण कार्य (101 लाख)

8. लिंक रोड बासनी ओवर ब्रिज से एनएच-112 जवाई नहर के साथ तक चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (752 लाख)

9. इंजीनियरिंग कॉलेज से लोको शैड वाया गन्दा नाला तक निर्माण कार्य (112 लाख)

10. एआर रातानाडा से पीडब्ल्यूडी क्रॉसिंग वाया फ्लैग स्टॉफ हाउस का निर्माण कार्य (40 लाख)

11. डांगियावास-गुडा-काकाणी-लूणी-धुन्धाड़ा-समदड़ी सड़क के किमी 23/500 से 58/00 का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (2700 लाख)

12. माणकपुर से बासनी हरिसिंह किमी 0/0 से 6/0 तक का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (420 लाख)

13. पालड़ी राणावता आसण्डा सड़क किमी 1 से कबीर आश्रम लवारी सड़क किमी 0/0 से 7/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (201 लाख)

14. सुरपुरा-हिंगोली-लवारी किमी 0/0 से 6/500 डामर सड़क निर्माण कार्य (196 लाख)

15. ढण्ढोरा से मंगेरिया किमी 2/500  से 5/0 तक डामर सड़क निर्माण कार्य (60 लाख)

 



 रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...