मुजफ्फरनगर //जेल में बंदियों के लिए स्पेशल वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन 2200 बंदियों को लग रही है वेक्सीन

  जनपद मुजफ्फरनगर में डीएम सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने वेक्सिनेशन कैम्प जेल अधीक्षक एके सक्सेना के सहयोग से आयोजित किये है जिसमे आज 300 कैदियों को कोरोना से जंग जितने के लिए फर्स्ट डोज का वेक्सिनेशन किया गया 

वही जेल में निरुद्ध बंदियों का 177 आरटीपीसीआर कोरोना टैस्ट किया गया वही लगातार जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण भी कराते रहते है वही लगातार कोरोना से बचाने को लेकर जेल प्रसासन द्वारा बंदियों को योग सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सेनेटाइजर भी कराता रहता है वई जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि जिला कारागार के अंदर 2200  बंदी निरुद्ध है और अब तक 700 बंदियों का कोरोना की वेक्सीन लग चुकी है और हमारा टारगेट अगले हफ्ते तक 2200 बंदियों को कोरोना का टीका लगाने का है जेल अधीक्षक ने बताया कि जो भी नए बंदी जिला कारागार में आते हैं उनको कोरोना कि वेक्सीन लगाई जाती है और कोरोना का टेस्ट करने के बाद ही जिला जेल के अंदर प्रवेश दिया जाता है


पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...