मेरठ//थाना इंचौली पुलिस द्वारा 4 वर्षों से फरार 25000 का इनामी हत्या का वांछित अपराधी गिरफ्तार।*

 अर्जुन त्यागी//


थाना इंचोली अंतर्गत दिनांक 06.02.2017 को वादी सुधीर कुमार पुत्र जय सिंह नि0 ग्राम मामूरपुर देदवा थाना इन्चौली द्वारा थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया कि दिनांक 06.02.17 को मेरे भाई विकास उर्फ अंकित की अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी है । उक्त प्रकरण में थाना इंचौली पर मु0अ0सं0 124/2017 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक विकास उर्फ अंकित की पत्नी श्रीमति रूपा ने अपने देवर भूपेन्द्र के साथ मिलकर अवैध सम्बन्धो के चलते विकास उर्फ अंकित को नशे की गोलिया खिलाकर उसे बेहोश कर उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी । मुकदमा उपरोक्त में धारा 328/34 भादवि की वृद्धि की गयी तथा अभियुक्ता श्रीमति रूपा पत्नी स्व0 विकास उर्फ अंकित नि0 ग्राम देदवा थाना इन्चौली मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभि0 भूपेन्द्र पुत्र जय सिंह नि0 ग्राम देदवा थाना इन्चौली मेरठ की गिरफ्तारी शेष थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । उक्त अभि0 करीब 04 वर्षो से फरार चल रहा था । थाना इन्चौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.06.2021 को अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र जय सिंह नि0 ग्राम देदवा थाना इन्चौली मेरठ को मुखबिर की सुचना पर रजवाहे की पटरी सुनील प्रधान की टयूबैल जंगल ग्राम देदवा थाना इन्चौली मेरठ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -

1. भूपेन्द्र पुत्र जय सिंह नि0 ग्राम देदवा थाना इन्चौली जनपद मेरठ ।

गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र का आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 124/17 धारा 302/328/34 आई पी सी थाना इन्चौली जनपद मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 95/18 धारा 174ए भादवि   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...