जोधपुर // वार्ड 68 में कोविड-19 के टीकाकरण का आयोजन


जोधपुर के वार्ड स० 68 रामसागर मगरा पूंजाला के राजीव गाँधी कोलोनी गली न०4 जोगमाया मंदिर में कोविड-19 के टीकाकरण का आयोजन किया गया । जिसमे 45 प्लस के लोगो ने उत्साह के साथ कोविड-19 टीका लगवाने आये । बुजर्ग लोग जो लॉकडाउन में अस्पताल जाने में अस्मर्थ थे, उनके लिए घर बेठे सुअवसर था ।


      पार्षद श्री मति जानी देवी सुथार ने बताया कि अभी कोविड-19 का टीकाकरण अभियान निशुल्क भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा हें, इस के तहत वार्ड में केम्प लगाया गया हे, पार्षद सवयं घर-घर जाकर लोगो को टीका लगाने का पीला चावल देकर अधिक-अधिक टीका लगवाने का निमंत्रण देकर सभी को बुलाया गया । आज इस केम्प में 50 से 60 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड-19 टीका लगवाये, UPHC मदेरना कोलोनी के सहयोग से वार्ड स० 68 में CHO ललित भार्गव, किरण, L± हेमाराम,ANM सूरज जांगिड, मुकेश चोधरी, तथा और्वेदिक स्टूडेंट रुकमा, प्रियंका, आदि मौजूद थे।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...