बांदा -
बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी 70 खाली वाहनों को छुड़वाने के संबंध में जिलाधिकारी से लगाई गुहार
एंकर - आपको बता दें पूरा मामला अछरौड खदान खंड संख्या 1 के कुल 70 खाली ट्रकों मैं 31 मई 2021 कार्रवाई की गई थी जिसमें 70 खाली ट्रकों को थाना मटौध को सुपुर्द किए गए थे जिनको नवीन गल्ला मंडी भूरागढ़ में खड़ी कराई गई थी
1- जिला खनन अधिकारी का कहना है कि मेरे द्वारा समस्त 70 खाली गाड़ी के विरुद्ध किसी भी प्रकार का मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया गया जबकि थाना मटौध के थानाध्यक्ष का कहना है कि इन सभी 70 खाली गाड़ियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है
2- जिला खनन निरीक्षक का कहना है कि मैंने थाना मटौध के विवेचक हीरालाल जी के समक्ष बयान दर्ज कराया है कि इन समस्त 70 खाली वाहनों पर मेरे द्वारा किसी भी प्रकार मुकदमा नहीं दर्ज कराया
3- आपके आदेशानुसार हम लोग नमस्ते वाहन स्वामियों को जुर्माना अदा करने के लिए आपके द्वारा आदेश देते हुए चलानी भी करवाई की गई है क्या एक अपराध जुर्म के 2-2 जुर्माने अदा करवाए जाते हैं .
बाइट- ट्रक एसोसिएशन मालिक
चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी
बाँदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें