कुशलगढ़ 8 जून राज सरकार ने भाजपा की जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर

 ललित गोलेछा कुशलगढ़

//

कुशलगढ़ 8 जून राज सरकार ने भाजपा की जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर वह तीन भाजपा पार्षदों को निलंबित किए जाने को लेकर कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने राज सरकार के विरोध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया 

कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई। मईडा ने कहां की राजस्थान की जयपुर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के निलंबन भाजपा के 3 पार्षदों को निलंबित कर राज की काग्रेस सरकार ने सरकार ने जो दांव खेला है वह रात्रि में एक आदेश जारी कर जनता द्वारा निर्वाचित महापौर डॉक्टर सौम्या गुजर को निलंबित कर  अलोकतांत्रिक कार्य किया है राज सरकार द्वारा निर्णय एक काला दिवस के रूप में माना जाएगा राज सरकार ने अपनी हठधर्मिता के कारण इस प्रकार का निर्णय लेकर चुनी हुई मेयर को निलंबित कर जनता के साथ कुठाराघात किया है जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को निलंबित करने की तब यात्रा सरकार कर रही है आने वाले समय में जनता इसका करारा जवाब देगी राज्य कि कांग्रेस सरकार को सरकार को इसके पश्चात पालिका भवन के आगे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज सरकार के विरुद्ध पालिका अध्यक्ष बबलू भाई के नेतृत्व मेंपालिका पार्षद नरेश गादिया महावीर कोठारी राहुल सोनी दिनेश परिहार जितेंद्र आहारी जोशना पंड्या राहुल भोई भाजपा जिला मंत्री जिनेंद्र सेठिया भूपेन ट्रेलर दिलीप टेलर कमलेश टेलर रामकिशन मकवाना अनुज प्रताप सिंह तवर मनीष मेईडा आदि ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...