हाथरस // ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री


हसायन। विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की पैंसठ ग्राम ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए स्थानीय ब्लाक कार्यालय पर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ब्लाक क्षेत्र की दस न्याय पंचायतों की पैंसठ ग्राम पंचायतों में रिक्त तीन सौ छप्पन पदों पर ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए गुरूवार से नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।बुधवार को ब्लाक कार्यालय पर ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव से संबंधित कोई भी आरओ व एआरओ नहीं आए।जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव में तहसीलदार टीपी सिंह को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया।वहीं न्याय पंचायत के हिसाब से दस न्याय पंचायतों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। बुधवार को जब ब्लाक कार्यालय पर कोई भी रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नही आए तो ब्लाक कर्मचारियों के द्वारा ही नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए सैट तैयार करने में व्यस्त दिखाई दिए।एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पैंसठ पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त तीन सौ छप्पन पदों पर चुनाव कराए जाने के आदेश के बाद तैयारी पूरी कर ली गई है।गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...