प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थानीय तहसील क्षेत्र के करखियाव गांव में यूपीएसआईडीसी में कम्पनिया खुले आम जल प्रदूषण कर रही है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगो कि माने तो कम्पनिया आपना सारा कचरा और दूषित पानी खुलेआम बहाती। कम्पनियो के बिच से एक ग्राम सभा का एक नाला जा रहा है जिसमे कम्पनिया दूषित पानी बहाती है जो नंद नदी मे आकर मिला है। जिससे कई गाँव करखियाव, सुरही, बिन्दा, चेहरा, फूलपुर के लोग सिचाई और पशुओ को पानी पिलाने का कार्य करते थे। लेकिन दूषित जल होने के कारण लोग पानी का उपयोग करना बन्द कर दिए है। स्थानीय गाँवो में इस दूषित जल के वजह से पशु पक्षी मर रहे है, तथा नाना-नाना प्रकार रोग जन्म ले रहा है। अगल-बगल के गाँवो का पानी स्टेटस खराब हो गया है। लोग दूषित जल पिने को मजबूर है। नदी का पानी दूषित होने के कारण आसपास के गांव मच्छर का प्रकोप जादा हो गया है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान है। देखा जाय तो यहा खड़ा होना दुभर है पांच सौ मीटर दूर से ही यह दुर्गंध देने लगता है।
स्थानीय गाँव के लोग इसकी शिकायत कई बार अधिकारियो से किया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो पाया है।
धर्मेंद्र पांडे संवाददाता वाराणसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें